Wednesday, December 30, 2020

जिला अध्यक्ष अफजाल चौधरी के निवास पर शिवपाल यादव का हुआ जोरदार स्वागत

स्योहारा  दैनिक  अयोध्या टाइम्स  संवाददाता साजिद मलिक /प्रगतिशील समाजवादी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव का जिला अध्यक्ष अफजाल चौधरी के निवास पर हुआ जोरदार स्वागत प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को देर शाम प्रगतिशील समाजवादी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव  का नगर निवासी प्रगतिशील के जिला अध्यक्ष अफजाल चौधरी के निवास पर पहुंचे जहां पर उनका जोरदार स्वागत हुआ  इस मौके पर शिवपाल यादव के नगर पहुंचने पर प्रगतिशील समाजवादी के कार्यकर्ताओं में भारी जोश नजर आया तो वही शिवपाल यादव की सुरक्षा को लेकर स्थानीय थाना अध्यक्ष नरेंद्र कुमार गौड़ एसआई ओंकार सिंह एसआई सलीम अहमद द्वारा भारी पुलिस फोर्स  द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए इस मौके पर ज्यादा जानकारी देते हुए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया है कि भाजपा सरकार द्वारा बनाए गए किसान विरोधी कानून जिसका प्रगतिशील समाजवादी पार्टी कड़ा विरोध करती है और किसानों के हित के लिए कार्य करने का प्रयास कर रही है राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आगे बताया है आने वाले विधानसभा चुनाव में सेकुलर सभी दल एक साथ होकर भाजपा सरकार  को हराने के लिए एक साथ चुनाव लड़ेगी 

बताया कि थाना क्षेत्र के ग्राम पट्टी निवासी स्वर्गीय बाबू जय सिंह के निवास पर जाना है स्वर्गीय बाबू जयसिंह राजनीति मैं अपना बहुत बड़ा कद रखते थे दिल से बहुत पुराने वे गहरे संबंध थे लेकिन अब वह हमारे बीच नहीं रहे उनके परिवार के बीच इस दुख की घड़ी में दो पल सुधारने का प्रयास किया गया है वही प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष अफजाल चौधरी ने अपने संबोधन में कहा है आज हमारे बीच हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव जी आए हैं जिनका हम दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त करते हैं  इस मौके पर ग्राम प्रधान पति जुनैद हवा नगर अध्यक्ष मरगूब अहमद शकील एडवोकेट मास्टर भोलू परवेज अख्तर असद अहमद

समाजवादी व्यापार सभा में हरपाल सिंह वर्मा बने जिला अध्यक्ष व अनुराग मलिक बने महानगर अध्यक्ष।

रिपोर्ट संदीप कुमार।

बैठक का आयोजन नगर विधायक संजय गर्ग के कैंप कार्यालय में किया गया राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की स्वीकृति व उत्तर प्रदेश नरेश उत्तम पटेल की संस्तुति पर सपा व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष विधायक एवं पूर्व मंत्री संजय दत्त ने व्यापार सभा जिला अध्यक्ष के पद पर हरपाल सिंह वर्मा को एवं महानगर अध्यक्ष पद पर अनुराग मलिक को मनोनीत किया
संजय गर्ग ने कहा कि सपा सरकार ही व्यापार की हितेषी रही है जितनी सहूलियत व्यापारियों को सपा सरकार में मिली है व्यापारिक वर्ग याद करता है और कहां अनियंत्रित लॉकडाउन ने व्यापारी की स्थिति को बिगाड़ कर रख दिया सरकार से मांग करते हैं कि लोग डॉन के दौरान बिजली के बिलों में जोड़े गए फिक्स चार्ज को हटाया जाए एवं व्यापारियों की लिमिट व बैंक लोन पर लॉकडाउन के दौरान लगे  ब्याज को माफ किया जाए
उपस्थित रहे प्रदेश सचिव बृजेश शर्मा मुस्तकीम राणा कोषाध्यक्ष उपाध्यक्ष शेखर राणा रतन यादव शाहनवाज चांद शहजाद अहमद विधानसभा अध्यक्ष परीक्षित वर्मा महासचिव काशीफल वी पासवर्ड पिन कोड आफ महानदी मीडिया प्रभारी मोहम्मद उमर रविकांत लूथरा राम शरण पुरुषोत्तम सैनी देवेंद्र कुमार नरेश पंचायत विनय त्यागी अनिल शर्मा सुरेंद्र सिंह मास्टर अब्दुल हमीद अनुज यादव अफजाल मलिक रणजीत सिंह ने नियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी।

अखिल भारतीय गुर्जर महासभा गुर्जर आर्मी के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

रिपोर्ट संदीप कुमार।

गुज्जर आर्मी संस्थापक चौधरी वीरेंद्र सिंह गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जातिवाद को कम करने की दिशा में सराहनीय कदम उठाते हुए वाहनों से जाति सूचक शब्द को हटाने में कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए इस फैसले का हम सम्मान करते हैं लेकिन सभी जानते हैं कि भारतीय सेना में अंग्रेजी द्वारा जाति आधार  पर बनाई गई रेजीमेंट आजादी के बाद आज भी चल रही है केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा नौकरी व अन्य कार्यों के लिए मांगे जाने वाले आवेदन पत्रों फार्म में जाति का कॉलम होता है जो सरकारी तंत्र में जातिवाद में हीन भावना को बढ़ावा देता है सरकार से मांग है कि सबसे पहले भारतीय सेना में जाति के आधार पर बनाई गई रेजीमेंट को समाप्त किया जाए जब तक सरकार यह कदम नहीं उठाती तब तक प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए जातिसूचक आदेश पर रोक लगाई जाए
इस अवसर पर गुज्जर आर्मी उपाध्यक्ष राजपाल सिंह संरक्षक महंत सहसपालराष्ट्रीय प्रचारक रामा जून पटेल सचिव विक्रम सिंह गुर्जर युवा जिला अध्यक्ष गौरव बजरंगी सुशील जेहरा तरुण चौधरी जॉनी कुमार सुंदर डकरावर नीटू गुर्जर आदि उपस्थित रहे।

भाजपा जातिवाद की राजनीति कर रही है

बराकर : कुल्टी ब्लाक टीएमसी द्वारा बराकर बेगुनिया मोड़ मे बुधवार शाम एक पथ सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान सर्वप्रथम बेगुनिया मोड़ स्थित ईश्वर चंद्र विद्यासागर की मूर्ति पर सभी नेताओं ने माला पहनाकर पुष्पांजलि अर्पित किया ।इसके बाद उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए टीएमसी के वक्ताओं ने कहा कि भाजपा जातिवाद की राजनीति कर रही है। जबकि राज्य की सरकार ममता बनर्जी के नेतृत्व मे लगातार बिना भेदभाव के विकास किया जा रहा। सभी इलाको मे सड़क, नाली, बिजली सहित पानी की व्यवस्था किया। ताकि लोगो के घरों मे ही पीने का पानी आसानी से मिल सके। इसके अलावे राज्य सरकार द्वारा बेटियों को कन्याश्री, तथा पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को कई तरह की सुविधा दिया जा रहा अतः यहाँ के लोगो ने यह देखा है कि जो भी समस्या उनके बीच थी उन सभी को टीएमसी नेताओ ने हल किया। इसलिए यहां की जनता किसी बहकावे में आने वाली नही वह विकास करने वाली टीएमसी सरकार को ही अपना वोट देगी। मंच पर टीएमसी के वरिष्ठ नेता रोबिन लायक, वार्ड पार्षद अजित बाउरी, जिला सचिव पप्पू सिंह, अपराजित बनर्जी, स्मिता घोष, सजल घोष, सुब्रतो भादुड़ी, तोनु मुखर्जी, नागा मुखर्जी सहित अन्य लोग मौजूद थे ।