कुल्टी : आधार आम आदमी की पहचान है। बिना इसके कोई भी कागजी काम पूरा नही हो सकता ।लेकिन आज भी अधिकांश लोगों के पास आधार कार्ड नही होने के कारण उन्हें काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है।लोग आधार कार्ड बनवाने के लिए दर दर की ठोकरें खाते फिर रहे हैं।इतना ही नही जिनका आधार कार्ड बन चुका है उनमें से अधिकांश लोगों के आधार कार्ड पर कुछ ना कुछ गलती है जिसे ठीक कराने के लिए आम लोगो को काफी कठिनाई का इन दिनों सामना करना पड़ रहा है। जिसके मद्देनजर कुल्टी युवा कांग्रेस तथा ब्लाक कांग्रेस ने संयुक्त रूप से कुल्टी पोस्ट ऑफिस मे आधार कार्ड केन्द्र करने की मांग को लेकर एक ज्ञापन सौपा। इस अवसर पर युथ अध्यक्ष सुकांत दास, इंटक नेता बाबू बनर्जी, युथ सचिव मानवेन्द्र बनर्जी, जुगल गुप्ता, अली हुसैन, संजीत शर्मा, सीमांतो तिवारी सहित अन्य कांग्रेस समर्थक उपस्थित थे ।
Wednesday, December 30, 2020
रिश्वत में एक किलो पेड़ा मांगकर बुरा फंसा एएसआई, वीडियो वायरल होते ही एसपी ने किया सस्पेंड
पटना(ब्युरो चीफ बिहार)दैनिक अयोध्या टाइम्स। में पुलिस द्वारारिश्वत मांगने का ये अनोखा मामला पुनाईचक इलाके का है. जिस शख्स से पुलिसवाले ने घूस मांगा था, उसका वीडियो उसी शख्स ने बनाकर वायरल कर दिया.
23 जनवरी को पश्चिम बंगाल के दौरे पर जा सकते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजांच के दौरान पता चला कि एयरफोर्स के पूर्व कर्मी की बाइक का प्रदूषण फेल हो चुका है, जिसके बाद ट्रैफिक के सिपाहियों ने उसे बीस से तीस हजार जुर्माना देने की बात कही. इसके कुछ ही देर बाद एएसआई भोला राय ने युवक को पैसे के बदले एक किलो पेड़ा लाने को कहा. घूस में एक किलो पेड़ा मांगने की घटना का वीडियो युवक ने बना लिया और उसे वायरल कर दिया जिसके बाद आरोपी पुलिस को सस्पेंड कर दिया गया है साथ ही इस घटना में अन्य पुलिसवालों की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है.
सड़क व ड्रेन समस्या को लेकर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
नियामतपुर : कुल्टी विधानसभा क्षेत्र के चलबलपुर आश्रम पाड़ा के लोगो ने सड़क व ड्रेन की मांग पर सड़क जाम कर किया अवरोध। लोगो ने कहा कि इलाके में 25 वर्षों से कोई सड़क नही है ना नाली है।वही आश्रम पाड़ा के मन्तोष मुखर्जी ने कहा के कई बार उन्होंने प्रसाशन से सड़कों और नालों के बारे में पत्र लिखा पर सिर्फ झुटे अस्वासन दे कर वोट देने की अपील की गई है। लेकिन ग्रमीणों को सड़क व नाली नही मिला इस लिए आज नियामतपुर चित्तरंजन सड़क जाम करने के लिए मजबूर होना पड़ा।हमारी मांग है कि जब तक गांव की सड़क और नाली की मरम्मत नही हो जाती तब तक आंदोलन जारी रहेगा।ये अवरोध लगभग 20 से 25 मिनट तक चला जिससे सड़क पर जाम काफी ज्यादा हो गया।वही मोके पर चौरंगी पुलिस ने आ कर ग्रमीणों से बात कर उन्हें अस्वासन दिया कि उन्हें सभी शिकायतों के बारे में संबंधित अधिकारियों को सूचित कर सभी समस्याएं की जानकारी दिया जाए गा और जल्द ही समस्याओं का हल भी किया जाए गा।तब जा कर ग्रमीणों ने अपना आंदोलन को समाप्त किया।
शिवपुरी पुलिस की नव वर्ष आगमन पर समस्त जिले वासियों से अपील
शिवपुरी - पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल व्दारा जन साधारण को सूचित किया जाता है कि नव वर्ष के आगमन पर सभी लोगों व्दारा कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुये सुरक्षा के साथ नव वर्ष का स्वागत करें । पुलिस अधीक्षक शिवपुरी ने आम जन से अपील की है कि ।