जनपद बलरामपुर अंतर्गत विधानसभा गैंसड़ी कठौव्वा पुल से रामपुर डीह तक "किसान बचाओ गाय बचाओ" यात्रा जिला अध्यक्ष अनुज सिंघ के नेतृत्व में निकली गई।कांग्रेस पार्टी ज़िलाध्यक्ष अनुज सिंह ने कहा कि हम कोंग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा कॉंग्रेस पार्टी प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी के निर्देश पर समस्त कांग्रेसीयों ने किसानों के सम्मान में यह यात्रा अपने स्थापना दिवस पर आयोजित कर रहे है।कांग्रेस पार्टी ज़िला उपाध्यक्ष अख्तर हुसैन ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला उन्होंने कहा कि भाजपा किसान विरोधी सरकार है किसान आंदोलन कर रहे हैं उनसे प्रधानमंत्री मोदी जी बात नहीं कर रहे और अन्य प्रदेशों में जाकर किसानों की बात करते हैं ।उन्होंने कहा कि अपने इस यात्रा के माध्यम से उन 5 लाख किसानों के साथ जो इस ठंढ़ में सड़क पर रहने को विवश है , आज एक माह होने को है तकरीबन 35 लोगो की शहादत हो चुकी है हम उन किसानों के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कर सरकार से पुरजोर विरोध कर रहे है कि तीनों काला कानून जो किसानों की हस्ती मिटाने के लिए बनाया गया है उसे तत्काल वापस लिया जाए ....
Wednesday, December 30, 2020
कांग्रेस का किसान बचाओ गाय बचाओ यात्रा कार्यक्रम
ऑनलाइन आवेदन में हो रही है भारी परेशानी
राजापाकर(संवाद सूत्र) दैनिक अयोध्या टाइम्स। अंचल कार्यालय स्थित आरटीपीएस काउंटर पर साइबर कैफे व वसुधा केंद्रों में ऑनलाइन आवेदन करने के बाद भी सर्टिफिकेट नहीं निकलने से छात्र-छात्राओं में आक्रोश व्याप्त है । मालूम हो कि अभी छात्रवृत्ति के लिए छात्र छात्राओं को आय प्रमाण पत्र की बेहद आवश्यकता हो रही है। लेकिन ऑनलाइन करने के बावजूद सर्टिफिकेट नहीं निकल रहे हैं और न ही वसुधा केंद्रों से आरटीपीएस काउंटर से। इस संबंध में अंचलाधिकारी स्वयंप्रभा से पूछे जाने पर बताया कि सारे आवेदन ऑनलाइन व्यवस्था कर दिए जाने से कार्य में दिक्कत आ रही है। जिले से ऑनलाइन कार्य में आ रही बाधा को दूर करने के लिए कार्य किया जा रहा है
इस संबंध में आईटी मैनेजर वैशाली से शिकायत की गई है शीघ्र समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। मालूम हो कि पिछले 1 माह से यह समस्या बनी हुई हैं। वही एलपीसी आवेदन भी ऑनलाइन नहीं बनने से लोगों को भारी परेशानी हो रही है। आरटीपीएस में कार्य करने वाले कार्यपालक कर्मी ने बताया कि जिस व्यक्ति के नाम से जमाबंदी रसीद में नाम है उसी व्यक्ति के नाम से एलपीसी आवेदन ऑनलाइन बन पा रहे हैं।
यदि दूसरे लोगों का नाम है तो ऑनलाइन आवेदन एक्सेप्ट नहीं हो रहा जिसमें ऑनलाइन प्रक्रिया में व्यापक सुधार की जरूरत है।
छात्र छात्राओं दीपक कुमार मोनू कुमार सोनू कुमार आनंद कुमार प्रिया कुमारी रानकुमारी दीपिका कुमारी आदि ने जिला पदाधिकारी वैशाली एवं आईटी मैनेजर वैशाली से ऑनलाइन समस्या को शीघ्र हल किए जाने की मांग की है।
राजापाकर उत्तरी की मुखिया पर भ्रष्टाचार के गम्भीर आरोप
राजापाकर। संवाद सूत्र। दैनिक अयोध्या टाइम्स।राजापाकर उतरी पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना में घोर अनियमितता बरते जाने एवं वर्तमान मुखिया के कार्यकाल में एक भी आम सभा आयोजित नहीं किए जाने को लेकर उप मुखिया उमेश राय ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। आवेदन में कहा गया है कि राजापाकर उत्तरी की मुखिया मंजू देवी द्वारा महज खानापूर्ति कर एवं फर्जी हस्ताक्षर करवाकर आमसभा दर्शाते हुए कार्य पूर्ण होना दर्शाया गया है। आवास योजना में ऊंची रकम लेकर दोबारा तीबारा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया है ।इस संबंध में जिलाधिकारी सहित अनुमंडलाधिकारी महुआ एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी राजापाकर को भी आवेदन की प्रति सौंपी गई है ।
जेडीयू प्रखण्ड अध्यक्ष प्रेम कुमार निषाद की अध्यक्षता में जदयू के नवमनोनित सदस्यों के साथ बैठक
पटेढ़ी बेलसर(संवाद सूत्र) दैनिक अयोध्या टाइम्स.प्रखंड के बेलसर बाजार पर बुधवार को जद यू प्रखंड कार्यकारणी की बैठक हुई.जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष प्रेम कुमार निषाद ने किया.बैठक में पूर्व के कमिटी के हिस्सा रहे कुछ सदस्यों को कार्यकारणी से बाहर का रास्ता दिखया हैं. वहीं कुछ नए समर्पित जद यू कार्यकर्ताओ को जगह दी गयी.उपाध्यक्ष ,कोषाध्यक्ष, सचिव तथा सदस्य का चुनाव किया गया.बैठक में डॉ रजनीश कुमार जंग,चन्द्रदीप पंडित,चन्देश्वर सिंह,सत्यनारायण पटेल,प्रमोद कुमार,शिवजी सहनी,रणजीत सहनी,रामु पासवान,दिनेश सिंह आदि शामिल हुए.