Wednesday, December 30, 2020

प्रसपा ने भाजपा सरकार की किसान विरोधी नीतियों को गांव गांव,पांव पांव नगर नगर डगर डगर रानीगंज में सम्पन्न हुई


संवाददाता रणविजय सिंह यादव प्रतापगढ़।


प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव के आह्वान पर राष्ट्रीय सचिव दुर्गा प्रसाद सिंह ने कहा कि कृषि बिलों को लेकर चल रहे किसान आन्दोलन के समर्थन में  किसानों के बीच जाकर चौपाल लगाकर  किसान विरोधी भाजपा सरकार पर जमकर नारेबाजी की। और उन्होंने कहा कि किसानों की लड़ाई प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया उस वक्त तक लड़ेगी जब तक कृषि बिल केंद्र सरकार वापस न लेगी । बुधवार को पार्टी   नेतृत्व में रानीगंज में  अनेकों स्थानों पर किसानों के घर चौपाल लगाकर केंद्र और प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला । प्रसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष व वर्तमान जिला प्रमुख महासचिव पी सी यादव ने कहा  कि भाजपा सरकार पूंजीपतियों उद्योग पतियों की सरकार है । किसान विरोधी बिल लाकर किसानों के दामन की पूरी योजना सरकार बना रखी हैं। उन्होंने कहा कि सरकार जब कृषि बिल को वापस नहीं लेगी तब तक प्रसपा का हर पदाधिकारी कार्यकर्ता इस बिल का विरोध आखरी सांस तक करता रहेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का असली चेहरा सभी के सामने आ चुका है। प्रसपा के छात्र सभा जिला अध्यक्ष विश्वजीत यादव  ने कहा कि   प्रदेश की जनता भाजपा सरकार की किसान विरोधी नीतियों से उब चुकी है।  प्रसपा   किसानों नौजवानों गरीबों की पार्टी है। इस मौके पर आशीष सिंह  अनिल तिवारी राम सजीवन पाल सुनील यादव राजेश यादव सलमान खान, हसीनावानो  आदि लोगों ने अपना विचार व्यक्त किए।

प्रमोद व मोना की जनसभाओं मे उमड़ी भीड़ को लेकर समर्थक उत्साह से लवरेज

दैनिक अयोध्या टाइम्स 

लालगंज, प्रतापगढ़। रामपुरखास विधानसभा क्षेत्र के नौढ़िया तथा सेवकराय गांवो मे कांग्रेस वर्किग कमेटी के सदस्य प्रमोद तिवारी तथा कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना की जनसभाओं मे उमड़ी भीड़ की चर्चा बुधवार को भी क्षेत्र मे लोगों की जुबान पर दिखी। जनसभाओ मे महिलाओं की जिस तरह से उत्साहित भागीदारी देखी गई उसे देख सीएलपी नेता एवं क्षेत्रीय विधायक मोना सभा मंच पर पहुंचने से पूर्व खुद उनके बीच पहुंच गयी। महिलाओं ने अपने बीच विधायक को मौजूद देख खासा उत्साह भी दिखलाया। सेवकराय की जनसभा मे आयोजको के अनुमान के विपरीत पांच से छः हजार की भीड़ का जमा होना प्रमोद तिवारी तथा मोना के जनता के बीच ग्लैमर को साफ बयां करता दिखा। वहीं नौढ़िया तथा सेवकराय की जनसभाओं मे दोपहिया वाहनो से भारी तादात मे विधायक तथा प्रमोद तिवारी की आगवानी कर रहे युवाओं के जत्थे मे भी गजब का उत्साह झलक रहा था। जनसभाओं मे भीड़ का अदभुत नजारा देख प्रमोद तिवारी तथा विधायक मोना को भी खासा प्रफुल्लित देखा गया। सेवकराय की जनसभा मे जिस तरह से भीड़ उमडी और लोगों के लिए आश्चर्य यह था कि जनसभा के लिए संसाधन के प्रबन्ध भी नहीं किये गये बावजूद इसके अगल बगल गांव के लोग भी जनसभा मे प्रमोद तिवारी को सुनने की चाहत लेकर खुद व खुद आ गये। यूं तो रामपुरखास मे प्रमोद तिवारी की लोकप्रियता किसी से छिपी नही है किंतु इधर जिस तरह से लालगंज के मधुकरपुर तथा सांगीपुर के पूरे वीरगढ़ व बेदुअन का पुरवा मे जनसभाओं मे भीड का आलम जुटा दिखा है वह प्रमोद तिवारी तथा विधायक मोना के कार्यकर्ताओ व समर्थको को नये उत्साह एवं जोश से लवरेज कर गया दिखा है।

जरूरतमंदो को बांटे गये कम्बल, हुआ सुंदरकाण्ड

दैनिक अयोध्या टाइम्स 

लालगंज, प्रतापगढ़। रामपुर संग्रामगढ़ के जनई गांव मे जरूरतमंदो को बुधवार को कंबल वितरित किया गया। समाजसेवी एवं शिक्षक नवीन द्विवेदी ने तीन सौ लोगों को ठण्ड से बचाव के लिए कंबल वितरित किया। उन्होने कहा कि गरीबों की सेवा मे ही सही पुण्य निहित हुआ करता है। कार्यक्रम मे बतौर मुख्यअतिथि बाबा धीरेन्द्र महराज रहे। संचालन साहित्यकार सौरभ ओझा ने किया। इसके पूर्व कार्यक्रम स्थल पर सामूहिक सुंदरकाण्ड का पाठ भी हुआ। इस मौके पर अजय शुक्ल, बब्लू शुक्ल, रोगई, रामअंजोर तिवारी, डा. सौरभ श्रीवास्तव आदि रहे। कार्यक्रम मे ग्रामीणों की भारी उपस्थिति देख आयोजको के चेहरे खिल आये। वहीं कंबल मिलने से जरूरतमंदो मे भी प्रसन्नता का भाव दिखा।

छुट्टा गौवंश के संरक्षण के लिए विधायक ज्ञान तिवारी विकास मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी से मिले


ऋषी मिश्रा सीतापुर।

रेउसा सीतापुर छुट्टा गौवंश के संरक्षण के लिए गौ आश्रय स्थलों की स्थापना को लेकर सेवता विधायक ज्ञान तिवारी प्रदेश के पशुधन व दुग्ध विकास मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी से मिले विधायक ज्ञान तिवारी ने कैबिनेट मंत्री को सीतापुर जिले में छुट्टा जानवरों की दुर्दशा इनसे होने वाली किसानों को समस्याओं व मार्गों पर होने वाली दुर्घटनाओं को लेकर विस्तार से अवगत कराया विधायक ने मंत्री से कहा पूरे जिले के हालत गोवंश के संरक्षण को लेकर ठीक नहीं है उन्होंने मंत्री से मांग की उनके विधानसभा के ब्लाक रेउसा ,रामपुर मथुरा व सकरन बिसवां इलाकों में बृहद गौ संरक्षण केंद्र की स्थापना की जाए विधायक ने मंत्री को बताया जिलाधिकारी सीतापुर की ओर से रेउसा के ग्राम महेशपुर में वृहद गौ संरक्षण केंद्र की स्थापना को लेकर प्रस्ताव भेजा गया है उन्होंने मंत्री से मांग की इस प्रस्ताव को तत्काल स्वीकृति देकर बजट निर्गत करें जिससे कि नए साल से इसका निर्माण कार्य प्रारंभ हो सके विधायक ने बताया जानवरों की समस्याओं से किसान ही नहीं सभी लोग परेशान हैं यह जानवर जहां दुर्घटनाओं के कारण बन रहे हैं वही किसानों की फसलों को भी नष्ट कर रहे हैं इसके साथ ही इन जानवरों को घायल भी किया जा रहा है और दुर्घटना में भी मवेशी घायल हो रहे हैं जिसके चलते इनकी दुर्दशा भी हो रही है बेहतर इलाज के अभाव में यह जानवर काल के गाल में समा रहे हैं उन्होंने कहा हमारी सरकार की गौ संरक्षण सर्वोच्च प्राथमिकता है इसलिए इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर किया जाए उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र के सभी विकास खंडों में बृहद गौ संरक्षण केंद्र की स्थापना की मांग को लेकर एक पत्र भी मंत्री को सौंपा इसके साथ ही विधायक ने रेउसा व रामपुर मथुरा क्षेत्र में दुग्ध विकास को लेकर सरकार की योजना के तहत डेयरी उद्योग लगाने की भी मांग की।