राजापाकर। संवाद सूत्र। दैनिक अयोध्या टाइम्स।राजापाकर उतरी पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना में घोर अनियमितता बरते जाने एवं वर्तमान मुखिया के कार्यकाल में एक भी आम सभा आयोजित नहीं किए जाने को लेकर उप मुखिया उमेश राय ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। आवेदन में कहा गया है कि राजापाकर उत्तरी की मुखिया मंजू देवी द्वारा महज खानापूर्ति कर एवं फर्जी हस्ताक्षर करवाकर आमसभा दर्शाते हुए कार्य पूर्ण होना दर्शाया गया है। आवास योजना में ऊंची रकम लेकर दोबारा तीबारा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया है ।इस संबंध में जिलाधिकारी सहित अनुमंडलाधिकारी महुआ एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी राजापाकर को भी आवेदन की प्रति सौंपी गई है ।
Wednesday, December 30, 2020
जेडीयू प्रखण्ड अध्यक्ष प्रेम कुमार निषाद की अध्यक्षता में जदयू के नवमनोनित सदस्यों के साथ बैठक
पटेढ़ी बेलसर(संवाद सूत्र) दैनिक अयोध्या टाइम्स.प्रखंड के बेलसर बाजार पर बुधवार को जद यू प्रखंड कार्यकारणी की बैठक हुई.जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष प्रेम कुमार निषाद ने किया.बैठक में पूर्व के कमिटी के हिस्सा रहे कुछ सदस्यों को कार्यकारणी से बाहर का रास्ता दिखया हैं. वहीं कुछ नए समर्पित जद यू कार्यकर्ताओ को जगह दी गयी.उपाध्यक्ष ,कोषाध्यक्ष, सचिव तथा सदस्य का चुनाव किया गया.बैठक में डॉ रजनीश कुमार जंग,चन्द्रदीप पंडित,चन्देश्वर सिंह,सत्यनारायण पटेल,प्रमोद कुमार,शिवजी सहनी,रणजीत सहनी,रामु पासवान,दिनेश सिंह आदि शामिल हुए.
एक सौ पाँच वर्षीय बनारसी देवी के ब्रह्मभोज में सैकड़ों लोग हुए शामिल
वैशाली जिले के मिश्रौलिया निवासी एक सौ पाँच वर्षीया बनारसी देवी के ब्रह्मभोज कार्यक्रम में कई गणमान्य लोग शरीक हुए और उनके तैलचित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। कार्यक्रम में शरीक होने वालों में पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता रामा शंकर दास,रजिस्टार पी.ए .दरभंगा डॉ. नवीन कुमार, डॉ. रिंकी कुमारी,डॉ. विजय कुमार गुप्ता ,डॉ. प्रो. बिगन राम,डॉ. आशीष कुमार सहित सैकड़ों लोग शरीक हुए व भोज ग्रहण किया।स्वर्गीय बनारसी देवी अपने पीछे पुत्र सेवानिवृत्त शिक्षक कृष्ण कुमार अचल,राजदेव प्रसाद, धर्मदेव प्रसाद पुत्री सुमित्रा पुत्रवधू मंजू कुमारी(शिक्षिका),शर्मीला कुमारी, अभिलाषा कुमारी एवं पौत्र आदित्य, आर्यण,आदर्श आर्यण,सीमांत आर्यन,दीपक एवं पोती सुषमा ,सीमा, अल्का, रेखा ,काजल सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गयीं हैं।कार्यक्रम में उपस्थित डॉ. नवीन व डॉ. सुशील कुमार ने स्वर्गीय बनारसी देवी के सादा जीवन उच्च विचार पर विस्तार से प्रकाश डाला।
अंचल कार्यालय में अमीन के न होने से भूमि मापी का कार्य बाधित
राजापाकर(संवाद सूत्र)दैनिक अयोध्या टाइम्स। सरकारी अमीन के अंचल कार्यालय में कार्यरत नहीं होने से प्रखंड वासियों को भूमि पैमाइश में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मालूम हो कि सरकार भूमि विवाद से संबंधित घटनाओं को रोकना चाहती है लेकिन उसके लिए अंचल कार्यालय में सरकारी अमीनो की भारी कमी है। जिससे ससमय विवादित भूमि का पैमाइश नहीं हो पाता है नतीजतन हमेशा भूमि विवाद से संबंधित घटनाओं की समस्या बनी रहती है। अंचलाधिकारी स्वयंप्रभा ने बताया कि अंचल कार्यालय में मेरे योगदान किए हुए 4 माह हुए हैं। दर्जनों आवेदन भूमि माफी के लिए पड़े हुए हैं ।लेकिन अमीन की अनुपलब्धता के कारण पैमाइश नहीं हो रही है। मात्र 4 माह में महज एक भूमि मापी की गई है। जिससे कार्य करने में भारी परेशानी हो रही है। इस संबंध में अंचलाधिकारी द्वारा जिला पदाधिकारी वैशाली को पत्र द्वारा सूचित भी किया गया है। सरकारी अमीन की हालत यह है कि एक अमीन तीन से चार प्रखंडों का कार्यभार संभाले हुए हैं। ऐसी स्थिति में एक प्रखंड में अमीन कितने दिन समय दे पाएंगे। पूर्व के अंचलाधिकारी व वर्तमान द्वारा जिलाधिकारी वैशाली को बार-बार लिखित एवं मौखिक सूचना देने के बावजूद भी अंचल कार्यालय में स्थायी अमीन की आज तक प्रतिनियुक्ति नहीं की गई। सीपीआई नेता महेंद्र गुप्ता किसान नेता बिंदेश्वर राय जगन्नाथ सिंह भागवत साह जितेंद्र सिंह आदि लोगों ने जिला पदाधिकारी वैशाली एवं भूमि राजस्व विभाग से शीघ्र प्रखंड में स्थाई अमीन के नियुक्ति की मांग की है ताकि विवादित पड़े दर्जनों आवेदनों में भूमि पैमाइश कर विवाद को हल किया जा सके।