Wednesday, December 30, 2020

लोनी के समाज सेवी ने दिया 7 दिन का अल्टीमेटम, करेंगें पालिका का घेराव

लोनी,ब्यूरो (आरजू इदरीसी)। लोनी नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नं 54 - 55 में गंदे पानी की निकासी सर दर्द बन चुकी है। लोनी के कई क्षेत्र इकराम नगर, मुस्तफाबाद, सुल्तान नगर आदि में सड़के व नालियों का निर्माण न होने की वजह से पानी की निकासी की एक बहुत बड़ी समस्या बनी हुई है। घरों से निकलने वाला गन्दा पानी आस - पास खाली पड़े प्लॉट में जमा हो जाता है। जो अधिक जमा होने पर खुद एक समस्या का कारण बन जाता है। जिसको निकालने के लिए सम्बंधित अधिकारियों को अवगत भी कराया जाता है। लेकिन सिर्फ आश्वासन दिया जाता है। पानी ज्यादा जमा होने के कारण आस - पास बने मकानों की नींव के अंदर जाना शुरू हो जाता है। जिसकी वजह से कोई भी बड़ा हादसा होने को आशंका बनी रहती है। लोनी में पहले भी जलभराव के कारण कई मासूम बच्चों की जान जा चुकी है। ऐसा ही कुछ हाल लोनी की मुस्तफाबाद कॉलोनी का है। जहां गन्दे पानी की निकासी लोगो के लिए जी का जंजाल बन चुका है। पानी की निकासी को लेकर आए दिन कहीं न कहीं झगड़ा होता रहता है। स्थानीय निवासी लोनी नगर पालिका को बार - बार इसके बारे में अवगत कराते है। सड़क निर्माण, पानी की निकासी, जैसी बुनियादी सुविधाओं की मांग करते है। लेकिन अधिकारी धन का अभाव बता कर अपना पीछा छुड़ा लेते है। ऐसा ही कुछ काम जनप्रतिनिधियों का है। वोट मांगने के समय पर तो जनता को झूठा सपना दिखा कर वोट बटोर लेते है। जितने के बाद जनता के बीच आने को भी तैयार नही होते है। 


= विकास को लेकर अंजुमन इदरीसिया सामाजिक संस्था करेगी नगर पालिका का घेराव = 

अंजुमन इदरीसीया सामाजिक संस्था के जिला अध्यक्ष इरशाद प्रधान ने अल्टीमेटम दिया है कि अगर 7 दिन के अंदर जलभराव को लेकर नगर पालिका कोई समाधान नहीं करती है तो हम लोग अपनी टीम के साथ अंजुमन इदरीसिया सामाजिक संस्था के बैनर तले नगर पालिका लोनी को घेरने का काम करेंगे। 

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय सडक सुरक्षा समिति की बैठक हुई आयोजित

 अमेठी विजय कुमार सिंह


*अमेठी 30 दिसम्बर 2020,* जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार की अध्यक्षता में कल देर शाम कैम्प कार्यालय में जनपद स्तरीय सडक सुरक्षा समिति  की बैठक आयोजित की गई। बैठक में एआरटीओ ने बताया कि यातायात नियमों के अंतर्गत ओवर स्पीडिंग/यातायात नियमों के उल्लंघन में अब तक 567 चालान किए गए हैं साथ ही दो पहिया वाहन पर ट्रिपलिंग करने पर 922 चालान किए गए हैं, नशे की हालत में वाहन चालक के विरुद्ध 28 चालान किए गए हैं, इसके साथ ही 31650 हेलमेट ना लगाने वालों पर तथा 1093 सीट बेल्ट ना लगाने वालों पर कार्यवाही की गई है ओवरलोडिंग को लेकर 167 के खिलाफ कार्यवाही की गई है, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करने पर 52 लोगों के खिलाफ कार्यवाही की गई है, उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा को लेकर  जनपद में निरंतर जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। बैठक में एआरटीओ ने आटोमेटिक ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक व फिटनेस सेंटर के निर्माण के लिए 05 एकड़ भूमि की आवश्यकता बताई जिस पर  जिलाधिकारी ने ऑटोमेटिक ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक व फिटनेस सेंटर हेतु 05 एकड़ भूमि  को उपलब्ध कराने के निर्देश अपर जिलाधिकारी को दिया।  जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को सड़कों पर जितने भी मोड़ हैं उन पर संकेतांक बोर्ड, साइड पट्टी व स्पीड ब्रेकर बनवाने व उन पर कलर करवाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने एआरटीओ को सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने खासकर बच्चों को स्कूलों में ट्रैफिक नियम के बारे में जागरूक करने के निर्देश दिए, साथ ही उन्होंने सभी अभिभावकों से अपील किया कि वह अपने बच्चों को स्कूटर या मोटरसाइकिल चलाने के लिए न दें। जिलाधिकारी ने सभी हाई स्कूल/इंटरमीडिएट व डिग्री कॉलेजों में ट्रैफिक नियमों/सड़क सुरक्षा जागरूकता संबंधी पम्पलेट बंटवाने के निर्देश एआरटीओ को दिए। बैठक में सड़क किनारे खड़े वाहनों की समस्या उठाई गई जिस पर जिलाधिकारी ने एआरटीओ व ट्रैफिक पुलिस को सड़क किनारे खड़े वाहनों की चेकिंग कर उन पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा के अन्तर्गत डग्गामार वाहनों, स्कूली वाहनों, टैम्पों तथा टैक्सी को एआरटीओ व पुलिस विभाग को संयुक्त रूप् से अभियान चलाकर सघन चेकिंग कर डग्गामार वाहनों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने सड़क दुर्घनाओं को रोकने के लिए लोगों को जागरूक करने के निर्देश एआरटीओ व पुलिस विभाग को दिया। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वंदिता श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज, एआरटीओ, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी, डीआईओएस   सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

गायत्री व उनके नौकर के घर पर प्रयागराज की ईडी टीम की छापेमारी


 अमेठी विजय कुमार सिंह

गैंगरेप समेत कई मामलों में जेल की सलाखों में बंद सपा सरकार में मंत्री रहे गायत्री प्रसाद प्रजापति का अमेठी स्थित आवास विकास कालोनी पर बुधवार को प्रयागराज के ईडी   अधिकारियों की टीम ने छापेमारी की। करीब सात घंटे तक अधिकारियों ने गायत्री और उनके निजी ड्राइवर के घर छापेमारी कर चप्पे-चप्पे की छानबीन की। कुछ अहम दस्तावेज को लेकर ईडी की टीम दोपहर दो बजे के बाद वापस लौट गई है।

ईडी अधिकारी ने मीडिया को बताया कि मनी लैंडिग एक्ट के तहत हम लोगों नए छापेमारी की थी। सुबह 7:30 बजे से छापेमारी शुरू किया था जो दिन में दो बजे तक चली। हां कुछ डाक्यूमेंट्स मिले हैं। बता दें कि बुधवार सुबह ईडी की टीम अमेठी में गायत्री के घर पहुंची तो हड़कंप मच गया। आसपास से किसी के आने जाने पर पाबंदी रही। ईडी गायत्री के परिवार वालों से पूछताछ करती रही। इसके अतिरिक्त ईडी ने पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के ड्राइवर के टिकरी स्थित घर पर भी छापेमारी की। ड्राइवर रामराज यादव के घर पर जब आधा दर्जन से अधिक ईडी के अधिकारी पहुंचे तो लोगों की वहां भीड़ जमा हो गई। ईडी ने यहां से भी दस्तावेज खंगालने में सफलता प्राप्त की है।

5 वर्ष हुए पूरे काम रह गए अधूरे

अपनी बदकिस्मती पर रो रहे ग्रामीण


दैनिक अयोध्या टाइम्स जिला संवाददाता बहराइच सूरज कुमार त्रिवेदी के साथ मनोज अवस्थी की रिपोर्ट


आपको बता दें कि पूरा मामला जनपद बहराइच के तहसील महसी अंतर्गत ग्रामसभा भि रवा के देवरी मजरे का है जहां पर ग्राम प्रधान द्वारा किए गए कार्य शैली पर उठ रहे सवालों के बारे में ग्रामीणों द्वारा दिए गए जानकारी बहराइच जिले के भिरवा ग्राम सभा मे जब पहली बार सीएमडी न्यूज़ के जिला संवाददाता सूरज कुमार त्रिवेदी पहुंचे तो अचानक से भीड़ एकत्रित हो गई संवाददाता ने पूरी जानकारी ली तो पता चला कि विकास का नाम इस मजरे से काफी दूर है जहां पर अगर किसी को शौचालय मिला है तो शौचालय में गेट आज तक नहीं लगा है जबकि 5 वर्ष का कार्यकाल पूरा हो चुका है ग्रामीणों ने बताया कि पैसा पूरा नहीं हो पाया जो हम गेट लगवा सकें आखिरकार ग्रामीणों के द्वारा गेट नहीं लग पाए या फिर ग्राम प्रधान के माध्यम से पैसा पूरा नहीं मिला इसकी जांच होना अति आवश्यक है और तो और देखने पर कई ऐसे घर है जहां पर इस ठंड में जीवन व्यतीत करना काफी कठिनाई का सामना करना है प्रधान रामगोपाल यादव के ऊपर उठ रहे सवालों की सच्चाई आपको दिखाई जाएगी आपको कुछ तस्वीरें दिखाएंगे जिला संवाददाता सूरज कुमार त्रिवेदी के साथ देखिए पूरी रिपोर्ट