हरदोई।(अयोध्या टाइम्स)समाजवादी पार्टी ने 2022 के विधानसभा चुनावों की तैयारियां शुरू कर दी है और पार्टी लगातार संगठन में सक्रिय भूमिका निभा रहे युवा नेताओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपने में जुट गई हैं। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी के निर्देश पर समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष व सहारनपुर नगर से सपा विधायक/ पूर्व मंत्री संजय गर्ग ने तेजतर्रार नेता यूथ ब्रिगेड के पूर्व ज़िला सचिव सुधीर गुप्ता मिन्ना को जिले का बड़ा दायित्व सौंपा है।
Tuesday, December 29, 2020
सुधीर गुप्ता को समाजवादी व्यापार सभा का जिलाध्यक्ष बनने पर व्यापारियों और सपाइयों में खुशी की लहर
क्रिकेट टूर्नामेंट रोके जाने के विरोध में कांग्रेसियों एवं खिलाड़ियों ने तहसील गेट पर किया धरना प्रदर्शन
खिलाड़ियों एवं कांग्रेसियों ने लगाया प्रशासन पर दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप
ट्वीट करने पर सोशल मीडिया सेल, सहारनपुर द्वारा एक व्यक्ति की मजदूरी की धनराशि कराई वापस, ट्वीटकर्ता द्वारा पुलिस का किया गया धन्यवाद
अवगत कराना है कि दिनांक 05-12-2020 को ग्राम नसीरपुरा थाना सरसावा जनपद सहारनपुर के रहने वाले नईम पुत्र मुस्तकीम द्वारा @Naeemkhan ट्विटर एकाउंट से tweet कर सहारनपुर पुलिस से अपनी मजदूरी दिलाने के लिए आग्रह किया गया था। जिस पर सोशल मीडिया सेल में नियुक्त कर्मचारीगण द्वारा उक्त tweet पर थाना प्रभारी नागल को आवश्यक कार्यवाही करने के संबंध में reply दिया गया तथा इसके साथ-साथ थाना प्रभारी नागल से जरिये दूरभाष संपर्क स्थापित कर उक्त व्यक्ति की मजदूरी दिलाने के संबंध में वार्ता की गई। जिस पर थाना प्रभारी नागल द्वारा उक्त प्रकरण का स्वयं संज्ञान लेते हुए नईम उपरोक्त की मजदूरी के 16616/-रुपये वापस दिलाये गये। जिस पर आज दिनांक 29-12-2020 को नईम उपरोक्त द्वारा अपने @Naeemkhan ट्विटर एकाउंट से सहारनपुर पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई।
रामनगर कोलियरी में बकाया वेतन को लेकर हुई बैठक रहा विफल
बराकर : रामनगर कोलियरी में कार्यरत आउटसोर्सिंग कंपनी और ठेका श्रमिक नेताओं के बीच मंगलवार को बकाया वेतन के भुगतान व अन्य मांगो को लेकर लगातार तीन घंटे तक बैठक चली । बैठक पूरी तरह विफल रहा । श्रमिक नेता ने कहा की भविष्य में अब तभी बैठक होगी जब तक बकाया राशि का भुगतान नहीं हो जाता। कोलियरी छोड़ने पर आउटसोर्सिंग कंपनी के मशीनों को श्रमिकों ने अपने कब्जे में ले लिया है। वही ठेका श्रमिक नेता दीनेश मंडल ने बताया कि रामनगर कोलियरी में आउटसोर्सिंग कंपनी का समझौता के तहत अगस्त 2021 तक काम करना था । कोई कंपनी बीच में काम छोड़कर जाती है तो लेबर एक्ट के अनुसार तीन महीने का एडवांस वेतन देने के अलावा अन्य सुविधा श्रमिकों को देनी पड़ती है । लेकिन कंपनी मात्र लीभ और डेढ़ महीने का वेतन देने की बात कह रही है । जबकि कंपनी पर डेढ़ माह का रनिंग वेतन बकाया होने के अलावा डेढ़ महीने का लीभ तथा तीन महीने का वेतन बकाया है । बैठक में कंपनी अधिकारी नरेश सिंह, अजय सिंह, जय कुमार के अलावा श्रमिकों की तरफ से मलय पाल, मधु घोष, आशिस चटर्जी, इरफान, अरविंद सिंह, गुलाम अंसारी, गौतम मंडल, पवित्रो रुइदास समेत कई श्रमिक उपस्थित थे ।