Tuesday, December 29, 2020

आरटीपीएस का वेवसाइट धीमा होने से कार्य में परेशानी

गोरौल (संवाद सूत्र)दैनिक अयोध्या टाइम्स। आरटीपीएस में 7 दिसम्बर से सर्विस प्लस सॉफ्ट वेयर लागू किया गया लेकिन वेवसाइट काफी धीमा होने के कारण कार्य में कठिनाई हो रही है । इससे आमजनों को घोर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । खासकर जाति , आय , आवासीय बनबाने वालों को विशेष कष्ट उठानी पड़ रही है और दिन दिन भर बैठकर विना कार्य कराए ही वापस लौट जा रहे हैं । आरटीपीएस कर्मी मो. आलम ने बताया कि 7 दिसम्बर से पूर्व अधिकार सॉफ्ट वेयर पर कार्य हो रहा था और सभी कार्यों का निष्पादन आसानी से की जाती थी । इस सम्बंध में जब सीओ ब्रजेश पाटिल से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि यह स्थिति केवल यहीं का नहीं है। यह  स्थिति पूरे जिले की ही नहीं बल्कि पूरे बिहार की है । इसमें सुधार किये जाने की व्यवस्था जल्द की जा रही है । इधर आरटीपीएस में कार्य कराने आये ब्रह्मदेव सिंह , बैद्यनाथ कुमार , मोहित कुमार , देवेश कुमार ने बताया कि हम लोग प्रतिदिन आरटीपीएस में आते हैं लेकिन काम नहीं हो पाता है और वापस लौट जाना पड़ता है । यह कार्य नहीं होने से अनेकों कार्य वाधित हो रहे हैं । इनलोगों ने जिला पदाधिकारी से मांग किया है कि आरटीपीएस में हो रहे टेक्निकल गड़बड़ी को जल्द से जल्द ठीक करायी जाये जिससे आमलोगों को इस कष्ट से निजात मिल सके । हलाकि जिले के अधिकारी भी आकर आरटीपीएस का मुआयना कर चले गये लेकिन अभी तक इसका निदान नहीं हो सका , जिससे आम लोगों को  काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।

प्रसपा के प्रथम चरण की पदयात्रा गांव- गांव,पाव-पाव का हुआ समापन

प्रतापगढ़। भाजपा सरकार द्वारा किए जा रहे जनता के शोषण एवं जन विरोधी फैसलों के विरोध एवं प्रसपा की नीतियों एवं सिद्धांतों को जन- जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया (प्रसपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के निर्देश पर संपूर्ण प्रदेश में शुरू की गई गांव- गांव, पाव-पाव पदयात्रा मंगलवार को जूनियर बार एसोसिएशन पुरातन के पूर्व अध्यक्ष व उच्च न्यायालय लखनऊ के अधिवक्ता प्रसपा नेता विनोद कुमार पांडेय के नेतृत्व में सदर विधानसभा क्षेत्र के विकासखंड मंगरौरा के गांव सराय रजाई , मदाफरपुर सहित आधा दर्जन से अधिक गांव में भ्रमण करते हुए  चंनुवाडीह पहुंची जहां पर प्रथम चरण की पदयात्रा का समापन किया गया। पदयात्रा के दौरान किसानों व ग्रामीणों में कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों द्वारा पंपलेट का वितरण करते हुए पार्टी की नीतियों एवं सिद्धांतों से लोगों को रूबरू कराते हुए जागरूक किया गया। इस दौरान प्रसपा नेता विनोद पांडेय ने कहा कि इस पदयात्रा का उद्देश्य प्रदेश के हर गांव में पहुंचना और पार्टी व राष्ट्रीय अध्यक्ष के विचारों को जनता तक पहुंचाना है। उन्होंने ग्रामीणों से प्रदेश में सुशासन लाने हेतु पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव को मजबूत करने की अपील करते हुए ग्रामीणों व  किसानों के बीच पंपलेट का वितरण किया। समापन के दौरान श्री पांडेय ने कहा कि बेरोजगारी से नौजवान हताशा व कुंठित हो रहा है किंतु सरकार पर कोई असर नहीं पड़ रहा है, इतना ही नहीं वर्तमान सरकार सुरक्षा शिक्षा चिकित्सा व सम्मान तथा रोजगार उपलब्ध कराने में पूर्णतया असफल साबित हो चुकी है। उन्होंने कहा कि यह यात्रा के दौरान पार्टी की नीतियों व उद्देश्यो को जहां जन-जन पहुंचाया गया वहीं सरकार की जनविरोधी नीतियों को उजागर कर जनता के समक्ष पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी लाने का कार्य किया है। श्री पांडे ने कहा कि दूसरे चरण की यात्रा जनवरी माह से शुरू होगी।
पद यात्रा के दौरान हौसला प्रसाद यादव, राम अचल यादव ,उद्धव पांडेय,लालजी पांडेय,राहुल कनौजिया, धीरज यादव, सनी यादव, जमील मंसूरी सहित आदि लोग शामिल रहे।

धान की खरीद मे अव्यवस्था समेत विभिन्न मांगो पर आक्रोशित वकील, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन


लालगंज, प्रतापगढ़। धान क्रय केन्द्रों पर अव्यवस्था तथा सार्वजनिक क्षेत्र की जमीनों पर अवैध अतिक्रमण एवं लेखपालो व राजस्व निरीक्षको की कार्यप्रणाली से क्षुब्ध वकीलों ने मंगलवार को आक्रोश जताया। संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश की अगुवाई मे एसडीएम को सौपे गये ज्ञापन मे कहा गया है कि धान क्रय केंद्रो पर डीएम के निर्देश के बावजूद किसानो को फरवरी माह तक की खरीद की तारीखें दी जा रही है। वहीं क्रय केंद्रो पर पिछले वर्ष के सरकारी बोरों को भी मुनाफाखोरों के हाथ बेंचकर बड़ा घोटाला किया गया है। अध्यक्ष अनिल महेश ने आरोप लगाया कि राजस्व महकमे की मिलीभगत से तहसील के गांवो मे सरकारी जमीनो पर अवैध अतिक्रमण लगातार जारी है। वहीं तहसील मे लेखपालो तथा राजस्व निरीक्षको की अनुपस्थिति व इनके द्वारा वरासत मे लोगों से अवैध वसूली का भी आरोप लगाते हुए वकील आक्रोशित दिखे। वकीलों ने समस्याओं के समाधान न होने पर अगले तहसील समाधान दिवस पर विरोध प्रदर्शन की भी चेतावनी दी। एसडीएम राम नारायण ने ज्ञापन पर समुचित कार्रवाई का भरोसा दिलाकर माहौल को शांत कराया। इस मौके पर उपाध्यक्ष दिनेश सिंह, महामंत्री रामकुमार पाण्डेय, पूर्व अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल, टीपी यादव, विकास मिश्र, शैलेन्द्र सिंह, राजेश सरोज, सोमनाथ मिश्र, मस्तराम पाल, हरिश्चंद्र पाण्डेय, शैलेन्द्र शुक्ल, शिव नारायण शुक्ल, विनय जायसवाल, दिनेश मिश्र, शहजाद अंसारी, सत्येन्द्र श्रीवास्तव, राकेश शुक्ल, कालिका प्रसाद पाण्डेय, संजय सिंह, रामअभिलाष यादव आदि अधिवक्ता रहे।


मोरंग माफिया नदी का सीना चीर मानकों के विपरीत कर रहे अवैध खनन,

हमीरपुर ।सुमेरपुर थानाक्षेत्र के यमुना बेतवा संगम के किनारे स्थित पत्योरा गांव में मौरंग खदान खंड संख्या 31/8 से भारी भरकम मशीनों द्वारा नदी में गहरे गड्ढे खोदकर खनन किया जा रहा है यहां एनजीटी की जमकर धज्जियां उडाई जा रही हैं। खनिज अधिकारी व प्रशासन सहित राजस्व विभाग खदान संचालकों पर मेहरबान हैं।बालू माफिया राजस्व विभाग को लाखो रुपए का चूना लगा रहे हैं।जानकारी के मुताबिक पत्योरा में मौरंग के 9 खंड निर्धारित हैं। जिसमें दो खंड संचालित हैं। खंड संख्या 31/8 यह खंड जनपद कानपुर के किदवई नगर निवासी पट्टाधारक सुरेंद्र सिंह चौहान के नाम स्वीकृति हुआ है।इस खदान की देखरेख राम प्रकाश उर्फ कल्लू सिंह करता है।यह अपनी दबंगई के चलते अवैध खनन को अंजाम देता है। नदी में भारी भरकम मशीन द्वारा मानक विपरीत काम कराया जा रहा है। शासन प्रशासन की सांठगांठ से नदियों का सीना चीर कर बालू निकाली जा रही है जो पर्यावरण को हानि पहुंचाया जा रहा है।