Tuesday, December 29, 2020

नया साल

नए साल की नई उमंगें 

नई तरंगें लेकर
आओ फिर से जी लें अब हम
जीवन में रस लेकर
बीता है यह साल बहुत ही
कष्टों में हम सबका
गंवा दिया जीवन कितनों ने
मानव मन है भटका
लेकिन सब कुछ भुला नई
शुरुआत करें हम उठकर
आओ फिर से जी लें अब हम
जीवन में रस लेकर
क्या पाया है क्या खोया है
सोच बड़ा है भारी
कुदरत के दण्डों के आगे
मानवता भी हारी
फिर भी आगे बढ़ना है अब
हमको सब कुछ सहकर
आओ फिर से जी लें अब हम
जीवन में रस लेकर
हार नहीं जाना है हमको
यथा व्यथा से अपनी
हो चाहे जितनी भी भीषण
धरती लगती तपनी
गंगा जैसा पावन बनना है
हमको अब बहकर
आओ फिर से जी लें अब हम
जीवन का रस लेकर

हिंदूवादी नेता अजीत सक्सेना को मिली पाकिस्तान से जान से मार डालने की धमकी

 कानपुर (  Dainik Ayodhya Times) उत्तर प्रदेश शासन के राज मंत्री माननीय राजू श्रीवास्तव के मुख्य सलाहकार एवं राष्ट्रीय हिंदू सेना के मुख्य संरक्षक हैं वह हनुमान मंदिर पनकी हनुमान रसोई का प्रबंधक है हिंदू विचारधारा का प्रचार व प्रसार के साथ सामाजिक कार्य करता है जिसके कारण उसको आए दिन धमकियां दी जाती हैं दिनांक 28 जुलाई 2019 को रात्रि को प्रार्थी के घर पर कुछ असामाजिक तत्वों ने हमला किया जिस से प्रार्थी की गाड़ी को तोड़ कर दिया गया था इसकी लिखित सूचना जनता नगर चौकी को दी थी इस घटना के बाद कोई कार्यवाही नहीं की गई जिस कारण असामाजिक तत्वों का मनोबल बढ़ता गया एक बार फिर दिनांक 28 2020 रात्रि 8:00 बज के 36 मिनट पर व्हाट्सएप नंबर पाकिस्तानी नंबर से +923121597262 प्रार्थी को धमकी देते हुए कहा गया कि तुम हिंदू की राजनीति छोड़ दो नहीं तो तुम्हारे परिवार के लिए अच्छा नहीं होगा लखनऊ वाले कमलेश तिवारी का प्रकरण  याद है ना कि भूल गए

अजीत सक्सेना ने कहा कि मैं भाजपा का छोटा सा कर्मठ सिपाही हूं मुझे हिंदुत्व के लिए जीना हिंदुत्व के लिए मरना पसंद करूंगा मैं अपने हिंदुत्व नगर से नहीं हटूंगा शरीर पर हमेशा भगवा रहा है और रहेगा ऐसे लोगों को चेतावनी देना चाहता हूं मैं ऐसे किसी भी धमकियों  से डरने वाला नहीं हूं ।

किसानों की लड़ाई आखिरी सांस तक लड़ेगी समाजवादी पार्टी/ प्रदेश अध्यक्ष डॉ महिमा यादव

संवाददाता शिव कुमारी यादव प्रतापगढ़।


कृषि बिलों को लेकर चल रहे किसान आन्दोलन के समर्थन में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर समाजवादी नौजवान सभा महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर महिमा यादव ने किसानों के बीच जाकर चौपाल लगाकर  किसान विरोधी भाजपा सरकार पर जमकर नारेबाजी की। और उन्होंने कहा कि किसानों की लड़ाई समाजवादी पार्टी उस वक्त तक लड़ेगी जब तक कृषि बिल केंद्र सरकार वापस न लेगी । मंगलवार को समाजवादी नौजवान सभा महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर महिमा यादव जी के नेतृत्व में अनेकों स्थानों पर किसानों के घर चौपाल लगाकर केंद्र और प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला और उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार पूंजीपतियों उद्योग पतियों की सरकार है । किसान विरोधी बिल लाकर किसानों के दामन की पूरी योजना सरकार बना रखी हैं। उन्होंने कहा कि सरकार जब कृषि बिल को वापस नहीं लेगी तब तक समाजवादी पार्टी का हर पदाधिकारी कार्यकर्ता इस बिल का विरोध आखरी सांस तक करता रहेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का असली चेहरा सभी के सामने आ चुका है। श्रीमती यादव जी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी को एक बार फिर मुख्यमंत्री के रूप में प्रदेश की जनता सामने लाएगी समाजवादी किसानों नौजवानों गरीबों की सरकार है प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर महिमा यादव ने कहा कि प्रदेश में अगला मुख्यमंत्री सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव होंगे इनके नेतृत्व में प्रदेश में विकास की गंगा बहेगी। इस मौके पर बलवीर यादव शैलेंद्र यादव विनीता यादव सोनू यादव दीपक यादव केपी यादव जिला अध्यक्ष छात्र सभा औरैया आलोक यादव राम बीर एडवोकेट आदि लोगों ने जनसभा को संबोधित किया।

मुक्तक संग्रह रस कलश का हुआ लोकार्पण

अयोध्या टाइम्स बहराइच जिला संवाददाता सूरज कुमार त्रिवेदी के साथ स्नेह शुक्ला


आज सनातन परिषद संस्था लखनऊ द्वारा बहराइच के जाने माने वरिष्ठ कवि श्री रामकरन मिश्र सैलानी जी की पुस्तक "रस कलश" मुक्तक संग्रह का लोकार्पण किया गया। साथ ही अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन भी हुआ।
मुख्य अतिथि डा अशोक गुलशन के दीप प्रज्जवलित करने के बाद डा आशीष त्रिपाठी अश्क के उम्दा संचालन में कवि सम्मेलन का आगाज हुआ।
अमर पाल अमर ने सरस्वती वंदना के साथ कवि सम्मेलन की शुरुआत की। अयोध्या से आये दुर्गेश दुर्लभ ने ओज की पंक्तियों से वाह वाही लूटी। 
इस अवसर पर श्रंगार ओज हास्य व्यंग आदि विधाओं में कवियों ने काव्यपाठ किया।
कवि सम्मेलन में 
डा अशोक गुलशन, पंडित बेअदब, लक्ष्मी जी ,सुधा मिश्रा, डा ज्योत्स्ना ,डा आशीष त्रिपाठी अश्क, प्रवीण पारखी ,गोपाल तिवारी आदि कवि मौजूद रहे।
अंत में सपा के बहराइच जिले के उपाध्यक्ष श्री मंजनू मिश्र जी ने सबको धन्यवाद दिया एवं सम्मान पत्र से सम्मानित किया।