दैनिक अयोध्या टाइम्स
Monday, December 28, 2020
जरुरतमन्दों को बांटे गए कम्बल, कम्बल पाकर खुश हुए लोग
आंख से सूर दम्पति सहित दर्जन भर से अधिक ग्रामीणों ने खन्ड विकास अधिकारी किया फरियाद
प्रतापगढ़ । जनपद के ब्लाक रामपुर संग्रामगढ से जहाँ पर आज मोठिन, महमदपुर, रूद्र प्रतापपुर सहित कई ग्रामसभाओं के ग्रामीण अपनी समस्या को लेकर BDO रामपुर संग्रामगढ को शिकायत पत्र देते हुए ग्राम प्रधान की शिकायत की और अपनी पीङा बयां किया। ग्राम सभा मोठिन के दर्जनो ग्रामीणो ने ग्राम प्रधान पर आरोप लगाते हुए कहा कि हम गरीबों के पास न मकान है न ही शौचालय और पेंशन भी नहीं मिल रही है ग्राम प्रधान से बराबर अपनी समस्या को लेकर मिलते रहे किन्तु सालों बीत जाने के बाद भी हमे कोई सरकारी लाभ नही मिल पाया जबकि हमारी ही गांव कुछ ऐसे लोगों को भी आवास मिले है जिनके पास पहले से ही पक्के मकान है । दोनों आंखों से अंधी गुलाब कली ने रोते हुए अपनी व्यथा बतायी कि साहब हम पति पत्नी दोनों लोग अंधे हैं और हमारे दो बच्चे हैं, हमारे पास न तो रहने का घर है न ही शौचालय ।हम पन्नी डालकर इस कङाके की ठंड में गुजारा करने को मजबूर हैं । साहब हमें पेंशन भी नहीं मिल रही है ।
बायोमेट्रिक क्लोनिंग से लाखो की ठगी करने वाले 3 सदस्य गिरफ्तार
दैनिक अयोध्या टाइम्स, संवाददाता-राम कुमार यादव बस्ती सदर कोतवाली की पुलिस और साइबर सेल की टीम को बड़ी कामयाबी मिली है। मुखबिर की सूचना पर बड़ेवन से बायोमेट्रिक क्लोनिंग के जरिए खातों से धोखा धड़ी करने वाले तीन जालसाजों को पुलिस ने अरेस्ट किया है, इन के पास से 4 लाख नगद,एक स्कार्पियो,एक बाइक,17 एटीएम,5 आधार,4 पैन, फिंगर प्रिंट स्कैनर व एक अवैध असलहा व 1 कारतूस बरामद हुआ है, आप को बता दें एक जुलाई 20 को प्रेम चन्द्र ने कोतवाली में तहरीर दी की उन के खाते से 60 हजार रूपए निकाल लिए गए हैं, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की, जिसमें गोरखपुर निवासी तीन जाल साजों जितेन्द्र, आकाश और भूपेन्द्र को अरेस्ट किया गया, गैंग के सरगना जितेन्द्र ने बताया की विभिन्न फर्जी आधार, पैन व मोबाइल नम्बर के आधार पर बैंक में खाता खोलवाते हैं, खातों पर एटीएम ले लेते थे,उसके बाद आधार कार्ड, पैन व अंगूठे का डुप्लीकेट रबर मोहर 500 रूपए में तैयार करवा कर आधार कार्ड, पैन का प्रयोग करके एईपीएस ट्रांजेक्शन एप्लीकेशन पर फर्जी आधार व डुप्लीकेट अंगूठे के क्लोन का प्रयोग कर आधार कार्ड से लिंक व्यक्ति के खातों से एईपीएस एप के जरिए पैसा निकाल लेते थे, एसपी ने बताया की पिछले 8 महीने में इस गैंग ने 83 लाख रूपए की ठगी की है, गैंग के सरगना जितेन्द्र ने ठगी के पैसों से गोरखपुर के सहजनवा में 32 लाख रूपए में कपड़े का कारखाना डाला है, एसपी ने कहा की ठगी कर जो भी सम्पत्ती इन लोगों ने अर्जित की है गैंगेस्टर एक्ट के तहत जब्तीकरण की भी कार्रवाई की जाएगी।
खानकाहे करीमिया सलोन रायबरेली का 343 वां उर्स मुबारक कोविड गाइडलाइन के तहत मनाया गया
रायबरेली ब्यूरो ।। जिले के सलोन तहसील स्थित खानकाहे करीमिया दरगाह पर हर साल की तरह इस साल भी सालाना उर्स का आयोजन किया गया जिसमे कोविड 19 की गाइडलाइन का पूरी तरह पालन किया गया। खानकाहे करीमिया के आस्ताने अशरफिया शब्बीरिया में पीरजादे हजरत शाह मोहम्मद अशरफ अता मियां ने बताया की इस साल 343 वें सालाना उर्स का आयोजन किया गया था जिसमे सरकार द्वारा जारी सभी गाइडलाइन का पालन करते हुए उर्स का समापन किया गया। कुछ मुखलिफो द्वारा श्रद्धालुओं को भ्रमित करते हुए उनसे कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन कराने की कोशिश की गयी लेकिन प्रशासन की सतर्कता और उर्स कमेटी के कारण वो व्यवधान डालने में सफल नहीं हो सके , इसके लिए हम प्रशासन के आभारी है जिनकी कोशिश से उर्स मुबारक हर साल की तरह पूरी अकीदत के साथ मुकम्मल हुआ।