Tuesday, December 29, 2020

हेल्पलाइन सोसाइटी ने निर्धन व असहाय लोगों को 250, लिहाफ वितरण किए

स्योहारा  दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता साजिद मलिक/ हेल्पलाइन सोसाइटी के तत्वाधान में स्थानीय मुस्लिम कुदरत इंटर कॉलेज में परंपरागत रूप से 19,वा लिहाफ वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें लगभग 250,लोगों को कड़ाके की ठंड में लिहाफ का वितरण किया गया। इस मौके पर नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी ए पी पांडे ने 50 लिहाफ अपने द्वारा गरीबों को दान दिए।

 नगर पालिका अध्यक्ष अख्तर जलील ने कहा कि गरीबों की सेवा करना सबसे बड़ा धर्म है। डॉ मनोज कुमार वर्मा अध्यक्ष रोटरी क्लब ने भी कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया। इस मौके पर संस्था के संरक्षक परेश कुमार जैन उर्फ बाबा ,डॉ एच एस कालरा, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय संयुक्त महामंत्री अरुण कुमार वर्मा,  शहर इमाम मौलाना कामिल अंसारी, इरफान अहमद सभासद नगर पालिका परिषद याकूब सलमानी आदि ने कार्यक्रम में भाग लिया ।कार्यक्रम मैं मुस्लिम कुदरत इंटर कॉलेज के रिटायर्ड प्रिंसिपल मेजर रईस अहमद चौधरी ने कहा कि लिहाफ वितरण कोई समारोह नहीं है बल्कि यह उन लोगों के लिए संदेश है जो गरीबों की मदद करते हैं। ज्यादा से ज्यादा लोगों को मानव सेवा के लिए इस सितम भरी सर्दी से बचाव हेतु पात्र व्यक्तियों को गर्म कपड़े कंबल लिहाफ आदि मुहैया कराना बहुत बड़ी सेवा बताई इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष सुहैल जफर ने माल्यार्पण कर अतिथियों का स्वागत किया हड्डियों को गलाने वाली जानलेवा सर्दी से बचाव हेतु जरूरतमंदों को बिना किसी भेदभाव के पिछले  19 वर्षों से  हेल्पलाइन सोसाइटी  द्वारा वितरण  किए जाते रहे हैं वैभव बिना किसी और अपने संस्था की उपलब्धियां बताएं।यह संस्था सन 2002 से लिहाफ वितरण कार्यक्रम करती चली आ रही है। कार्यक्रम का संचालन फहीम अहमद ने किया। कार्यक्रम में अनिल चौधरी और हेल्प लाइन सोसाइटी के सचिव लव कुमार के सुपुत्र आयुष चौहान ने एम बी बी एस कंपटीशन बीट करके क्षेत्र स्योहारा का नाम रोशन किया है हेल्पलाइन सोसाइटी टीम द्वारा उनको शॉल उड़ाकर सम्मानित किया गया तथा इनके उज्जवल भविष्य की कामना की टीम गरीबों की सेवाओं के साथ-साथ  प्रतिभाशाली  छात्र छात्राओं को  सम्मानित  करने का काम  भी करती चली आ रही है  जिससे छात्र छात्राओं का मनोबल  बड़े  तथा अन्य छात्र छात्राओं को  यह  प्रतिभाशाली विद्यार्थियों  के लिए  प्रेरणा का स्रोत है सय्यद मेहबूब अली उर्फ (पिल्या)अहमद अली,सुरेंद्र चौहान मास्टर नाज़िर अली एमक्यू इंटर कॉलेज उर्दू अदब  अध्यक्ष  स्योहारा  ने  हेल्प  लाइन  सोसाइटी की इन खिद मात को सर आते हुए मुबारकबाद पेश की प्रोग्राम में आए हुए लोगों से आने वाले वक़्तों में इस टीम की हर मुमकिन मदद करने की अपील की जपाल प्रजापति,शमीम अहमद,मास्टर खुर्शीद ,रईस अहमद महा सचिव ने भी अपना सहयोग प्रदान किया। और अंत में सभी उपस्थित जनों को जलपान ग्रहण कराया गया सभी पात्र व्यक्ति लिहाफ पाकर गदगद दिखाई दिए और हेल्प लाइन सोसाइटी की टीम को दुआएं देते देखे गए

निवर्तमान जदयू प्रखंड अध्यक्ष रविकांत राय को पुनः बहाल करने की मांग


राजापाकर(संवाद सूत्र) दैनिक अयोध्या ।प्रखंड  के बिरनालखनसेन स्थित सामुदायिक भवन के परिसर में मंगलवार को  प्रखंड जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता पार्टी के प्रखंड उपाध्यक्ष सच्चिदानंद शर्मा ने की व संचालन मनोज कुमार ने किया। बैठक में उपस्थित पार्टी के सभी समर्पित कार्यकर्ताओं ने प्रदेश द्वारा प्रायोजित समीक्षात्मक बैठक की खानापूर्ति कर जदयू के संविधान का मजाक उड़ाते हुए गैरकानूनी रूप से पार्टी अध्यक्ष रविकांत राय को हटाकर उनकी जगह पर दल के बाहर के आदमी को प्रखंड अध्यक्ष बनाने की घोर निंदा की गई ।बैठक में उपस्थित प्रखंड क्षेत्र के सभी कार्यकर्ताओं ने जदयू कै जिलाध्यक्ष से इस गैर संवैधानिक कार्य को निरस्त कर यथाशीघ्र रविकांत राय को पुनः प्रखंड अध्यक्ष पर बहाल करने की मांग की गई। कार्यकर्ताओं  ने जिलाध्यक्ष से तमाम पार्टी जनों ने मांग की है कि पार्टी संविधान के विरुद्ध किए गए कार्य को सुधार कर पार्टी के संघर्ष के दिनों के साथी को पुनः बहाल किया जाए। मौके पर उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने हाथ उठाकर एकजुटता का परिचय देते हुए कहा कि जब तक उनकी मांगों पर पुनर्विचार करते हुए जब तक पूर्व प्रखंड अध्यक्ष रविकांत राय  को अध्यक्ष पद पर बहाल नहीं कर दिया जाता  तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा। मौके पर मौजूद जदयू कार्यकर्ताओं में सच्चिदानंद शर्मा मनोज कुमार सज्जन रामऔतार साह अमरनाथ सिंह पुरुषोत्तम कुमार उर्फ चुनचुन चौधरी  शुभनारायण राय गुलाम सबीर राजकुमार सिंह राजू सुनील चौरसिया विनोद कुमार अमरजीत कुमार टुनटुन राम बिपिन कुमार  अनिल कुमार सिंह  सहित दर्जनों कार्यकर्ता  शामिल थे ।

क्रैश कोर्स के लिए शिक्षकों का चयन

राजापाकर (संवाद सूत्र) दैनिक अयोध्या टाइम्स। प्रखंड के   संकुल संसाधन केन्द्र गोविन्दपुर झखरहा अंतर्गत उत्तक्रमित मध्य विद्यालय गौसपुर के प्रांगण में गोविन्दपुर झखरहा व बैकुंठपुर पश्चिमी के संयुक्त  सभी प्रधानाध्यापकों की संकुल समन्वयक राजकुमार राय व मुकेश कुमार रंजन की अध्यक्षता में बैठक की गई।बैठक में सेंटअप विद्यार्थियों को क्रैस कोर्स संचालित करते हुए दो फ़ोटो ग्रुप पर भेजना  जवाहर नवोदय विद्यालय में नामांकन हेतु 30 दिसम्बर  तक हर हाल में कम से कम 5 निबंधन  करवाना, सभी शिक्षकों को संबंधित सूचना फ्लैक्स बनवा कर बरामदे पर 31दिसम्बर  तक लगवाना, दूरदर्शन के राष्ट्रीय चैनल के लिए  रिपोर्ट ससमय प्रत्येक शुक्रवार को भेजना आदि का निर्देश अक्षरसः पालन करने को कहा गया। इंस्पायर अवार्ड में उत्करमित मध्य विद्यालय  दोबरकोठी के आनंद कुमार अंकित कुमार सोनी कुमारी  बरियारपुर से करीना कुमारी नीरपुर से रिया कुमारी गोरखनाथ सूरजदेव हाई स्कूल बैकुंठपुर से मुस्कान कुमारी का चयन हुआ है।  दोबरकोठी के प्रभारी प्रधानाध्यापक खुर्शीद आलम  बरियारपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक मनीष मणि  नीरपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक जगदीश ठाकुर को दोनो संकुल के प्रधानाध्यापक ने हार्दिक बधाई दिया और बच्चो के उज्जवल भविष्य की कामना की।बैठक में प्रधानाध्यापक दशरथ पंडित आनंदी पासवान वकील कुमार सुरेन्द्र सिंह रंजय कुमार पवन कुमार मनीष मणि गिरीश कुमार गणेश प्रसाद रविन्द्र राय धनंजय कुमार महेश प्रसाद सिंह  प्रमचंद सुनील कुमार जगदीश ठाकुर धनंजय कुमार दीक्षित  रमेश कुमार इंदु देवी सीता कुमारी कामेश्वर प्रसाद सिंह अर्जुन ठाकुर आदि ने भाग लिया।इंस्पायर अवार्ड में चयनित छात्रों के माता पिता बुद्धिजीवी और इलाके में खुशी  का माहौल है।

शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी की अध्यक्षता में हुई विकास कार्यो की समीक्षा बैठक

हमीरपुर-   शासन द्वारा जनपद हमीरपुर के लिए नामित  जनपदीय नोडल अधिकारी / सचिव, पर्यटन, संस्कृति एवं धर्मार्थ कार्य विभाग ,उत्तर प्रदेश शासन श्री एनजी रवि कुमार की अध्यक्षता में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार  में संपन्न हुई।
   बैठक में नोडल अधिकारी ने भूजल संरक्षण मिशन की समीक्षा करते हुए कहा कि चेकडैम ऐसे स्थान पर बनाए जाए जहां पर जल एकत्र होने की संभावना अधिक हो। उन्होंने कहा कि जनपद में बनाए गए सभी चेकडैमों  का कमेटी बनाकर स्थलीय निरीक्षण/ सत्यापन किया जाए। उन्होंने कहा कि ऐसी नहरों में जिनमे टेल तक पानी नही  पहुंच रहा है उनमें  सुदृढ़ीकरण  कर / समस्याओं को दूर कर टेल तक पानी पहुंचाया जाए। सभी विभागों द्वारा विद्युत बिल के बकाये का समय से भुगतान किया जाए तथा बजट न होने पर  बजट की मांग की जाए। निवेश मित्र पोर्टल की समीक्षा में उन्होंने कहा कि जनपद में उद्योग लगाने हेतु इच्छुक लोगों / उद्योग बंधुओं को उद्योग स्थापित किए जाने हेतु हरसंभव सहयोग प्रदान किया जाए ,उनको किसी भी प्रकार की दिक्कत ना होने पाय। उन्होंने कहा कि नई सड़कों का निर्माण एवं चौड़ीकरण का कार्य समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण ढंग से  पूर्ण किया जाए । सोलर पंप योजना की समीक्षा में उन्होंने कृषि विभाग को निर्देशित किया कि लक्ष्य के अनुसार कृषकों को सोलर पंप की आपूर्ति की जाए।
    नोडल अधिकारी ने कहा कि जिन ग्राम पंचायतों में किसान सम्मान निधि  से अधिक लोग छूटे हुए हैं वहां पर कैंप लगाकर लोगों से आवेदन लेकर इस योजना में सम्मिलित किया जाए । उन्होंने कहा कि फसल नष्ट हो जाने पर कृषको को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक कृषकों को क्लेम / क्षतिपूर्ति दिलाई जाए । उन्होंने कहा कि पशुपालन विभाग के डॉक्टरों द्वारा गौआश्रय स्थलों का निरीक्षण कर वहां की सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखी जाए। शत प्रतिशत अन्ना गौ वंशो  की ईयर टैगिंग की जाए । उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में कहा कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, जननी सुरक्षा योजना का लाभार्थियों को समय से भुगतान किया जाए। चिकित्सालय में आवश्यक दवाओं की उपलब्धता बनी रहे उनकी कमी ना होने पाए। सभी सामुदायिक शौचालयों के मानक व गुणवत्ता की कमेटी द्वारा जांच कर ली जाए।  राशन वितरण की समीक्षा में उन्होंने कहा कि छूटे हुए यूनिटों की आधार सीडिंग कराई जाए ।शत प्रतिशत राशन वितरण ई पॉश के माध्यम से ही किया जाए। उन्होंने कहा कि उद्यान विभाग द्वारा कृषकों को फलों की खेती  व बाग लगाए जाने हेतु प्रोत्साहित किया जाए।  इस अवसर पर नोडल अधिकारी ने शादी अनुदान योजना ,पोषाहार वितरण, कन्या सुमंगला योजना ,दुग्ध विकास ,बेसिक शिक्षा, कौशल विकास मिशन, श्रम योगी मानधन योजना की समीक्षा कर संबंधित को जरूरी दिशा निर्देश दिए।
       इस मौके पर जिलाधिकारी डॉ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी कमलेश कुमार वैश्य , अपर जिलाधिकारी विनय प्रकाश श्रीवास्तव ,ज्वाइंट मजिस्ट्रेट /एसडीएम सदर संजय कुमार मीणा , सीएमओ, पीडी , डीडीओ तथा अन्य संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।