Tuesday, December 29, 2020

भाकियू जनशक्ति का चला सदस्यता अभियान कई पदाधिकारियों को दी गई जिम्मेदारी

अयोध्या टाइम्स बहराइच जिला संवाददाता सूरज कुमार त्रिवेदी के साथ मनोज अवस्थी

संगठन के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव ने एक दर्जन से अधिक लोगों को नियुक्त किया

बहराइच। भारतीय किसान यूनियन जनशक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय धर्मेंद्र कुमार सिंह एवं माननीय चन्द्र भान सिंह राष्ट्रीय मुख्य महासचिव के द्वारा सदस्यता अभियान चलाया गया। इसी क्रम में जनपद बहराइच के जरवल विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत रुदाईन निवासी श्री फरीद खान पुत्र श्री मोहम्मद हनीफ को मण्डल उपाध्यक्ष (देवीपाटन मण्डल गोंडा) तथा श्री अमित कुमार वर्मा पुत्र श्री सुन्दर लाल निवासी मसूदनगर, बरथनवा, नानपारा जनपद बहराइच को जिला उपाध्यक्ष व श्री शादाब खान पुत्र श्री दाऊद खान निवासी नेवादा राम गांव तहसील महसी जनपद बहराइच को युवा जिला प्रवक्ता व श्री विकास वर्मा पुत्र श्री मैले बाबू निवासी असवां मोहम्मदपुर, नानपारा जनपद बहराइच को गांव सभा अध्यक्ष असवां मोहम्मदपुर व श्री अंग्रेज पुत्र श्री मेवा लाल निवासी असवां मोहम्मदपुर नानपारा जनपद बहराइच को गांव सभा महासचिव व श्री बरसाती लाल पुत्र श्री सीताराम निवासी असवां मोहम्मदपुर नानपारा जनपद बहराइच को भारतीय किसान यूनियन जनशक्ति का ग्राम सभा सदस्य के पद पर मनोनीत किया जाता है। भाकियू (जनशक्ति) संगठन के सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों ने कहा कि जनपद के किसानों को न्याय दिलाने के लिए और उनके हर संभव कार्य में मदद के लिए हर समय तैयार रहेंगे। तथा संगठन को मजबूत करेंगे व संगठन को शक्तिशाली बनाने का कार्य किया जाएगा। उनके मनोनयन पर संगठन के पदाधिकारियों में खुशी व्याप्त है।

ग्रेट इंडियन एकेडमी को ए श्रेणी में सम्मिलित किया गया

झालू  दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता शुभम कुमार/. झालू सी.बी. एस. ई. ने ग्रेट इंडियन एकेडमी झालू को ए श्रेणी का विद्यालय घोषित किया गया 

विद्यालय को विगत 2 वर्षों के समग्र एकेडमिक प्रयासों विशेषकर बोर्ड परीक्षा परिणाम तथा अन्य एकेडमिक गतिविधियों एवं व्यवस्थाओं के कारण ए श्रेणी में सम्मिलित किया गया सी. बी. एस. ई. के क्षेत्रीय निदेशक, कार्यालय देहरादून ने विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ मनोज कुमार आर्य जी को प्रेषित सूचना पत्र में कहा कि उन्हें विशेष प्रयासों के कारण विद्यालय को ए श्रेणी के विद्यालयों में शामिल किया जा रहा है साथ ही उन्होंने विद्यालय की प्रगति के लिए विद्यालय प्रशासन को शुभकामनाएं प्रेषित की है 

विद्यालय के चयन में श्रीमान राजकुमार डाबरा जी एवं प्रबंधक महोदय श्री मान गौरव डाबरा जी ने प्रधानाचार्य मनोज कुमार उप प्रधानाचार्य श्रीमती दीक्षा डाबरा के साथ-साथ समस्त स्टाफ एवं छात्र छात्राओं को इसकी बधाई देते हुए हर्ष और आशा व्यक्त की कि अपने द्वारा स्थापित मानदंडों पर विद्यालय प्रशासन भविष्य में विद्यालय को नई नई ऊंचाइयों पर अग्रसित करता रहेगा विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ मनोज कुमार ने विनम्रता के साथ इन सब का प्रेम अपने प्रबंधक एवं अध्यापक अध्यापिका को देते हुए विद्यालय प्रबंधक को विश्वास दिलाया कि भविष्य में हम अपनी मेहनत तथा कर्तव्य निष्ठा से विद्यालय प्रबंधक की आशाओं और अपेक्षाओं को सही दिशा की ओर आकर्षित करेंगे जिससे समस्त क्षेत्रवासियों में आने वाली नई पीढ़ियों को शिक्षा के क्षेत्र में नए नए मानदंड एवं आयामों को स्थापित करने का अफसर मिल सके

30 वर्षीय महिला को आग लगा कर किया हत्या,प्राथमिकी दर्ज

गोरौल( संवाददाता)दैनिक अयोध्या टाइम्स। थाना क्षेत्र के रुसुलपुर इनायत उर्फ वभनटोली गांव  में ससुराल बालो ने  एक विवाहिता को कुर्सी में बांधकर किराशन तेल छिड़क आग लगाकर हत्या कर दी।मृतक 30 वर्षीय खुशबू देवी देवी की शादी वभनटोली गावं के सोनू कुमार के साथ लगभग तीन वर्ष पूर्व  न्यायालय में  हुई थी। मृतिका की यह दूसरी शादी थी। शादी के बाद से ही उसके पति भैसुर एवं गोतनी ने प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था।इसको लेकर कई वार उसके मायके बालो ने वभनटोली आकर रुपया देकर मामले को  सुलझाया था। इसके बाद भी मृतिका के पति बराबर मायके से रुपया मांगकर लाने का दवाब खुशबू पर दे रहे थे।कई दिनों से इसी बात को लेकर घर मे झंझट चल रहा था। सोमवार को सुबह भी सभी ने मिलकर मृतिका से झंझट किया था उसके वाद मौका मिलते ही उसे सभी ने मिलकर पहले कुर्सी में बांध दिया और किराशन तेल छिड़ककर आग लगा दिया गया।  मृतिका को दो बच्ची भी है।एक पांच वर्ष और दूसरा 1 वर्ष की ।मृतिका की  माँ देसरी थाना क्षेत्र के  धर्मपुर गांव निवासी  कलवा देवी ने थाने में आवेदन देकर  बताई है कि शादी के समय उपहार स्वरूप बाइक, आभूषण वर्तन ,नगदी रुपया भी दिया था। कुछ माह पूर्व ही सोनू को 30 हजार रुपया भी दिया गया था जिससे वह मृतिका खुशबू के साथ मारपीट नही करे। इसके बाद भी बात नही बनी और ससुराल बालो ने उसकी हत्या कर दिया।सूचना मिलते ही  थाने के अवर निरीक्षक  संजय कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल हाजीपुर भेजा।

     थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि एक महिला का जला हुआ शव बरामद किया गया है। मृतिका की माँ ने आवेदन दिया है।आवेदन के आलोक में प्रथमिकी दर्ज करने की करवाई की जा रही  है।  वही मामले की छानबीन किया जा रहा है।

कुल्टी सीआईएसएफ यूनिट का सीआईएसएफ समादेष्टा ने औचेक निरीक्षण किया

कुल्टी : कुल्टी स्थित सीआईएसएफ यूनिट का मंगलबार को सीआईएसएफ के समादेष्टा मिथलेश कुमार ने औचक वार्षिक निरीक्षण  किया ।   ईसीएल शीतलपुर सीआईएसएफ के समदेष्टा मिथलेश कुमार के कुल्टी पहुचने पर सर्वप्रथम सीआईएएसफ़ मैदान में छात्रा द्वारा फूल का बुके देकर सम्मानित किया। कुल्टी यूनिट के सहायक समादेष्टा राजेन्द्र कुमार चुरिया के नेतृत्व में सीआईएसएफ यूनिट के जवानों ने समदेष्टा को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। कुल्टी सीआईएसएफ यूनिट का दौरा के दौरान कमांडेंट मिथलेश कुमार द्वारा सीआईएसएफ मैदान मे पौधा लगाया। वार्षिक निरीक्षण कार्यक्रम के  समदेष्टा मिथलेश कुमार ने क़वार्टर गार्ड, जवानों के मेस, क्वार्ट कार्यालय का जायजा लिया। साथ ही सेल रॉइट्स वैगन इंडस्ट्रीज एवम सेल ग्रोथ वर्क्स का निरीक्षण कर सुरक्षा का जायजा लिया साथ ही सेल ग्रोथ  प्रबंधन के साथ बैठक किया । इस अवसर पर सेल ग्रोथ वर्क्स के सीजीएम चंद्रनाथ भटाचार्य एवम महाप्रबंधक एन अरविंद विशेष रूप से मौजूद थे। सीआईएसएफ के समदेष्टा


मिथलेश कुमार के कुल्टी सीआईएसएफ यूनिट के दौरा के दौरान कुल्टी यूनिट के सहायक समदेष्टा राजेन्द्र कुमार चुरिया, इंस्पेक्टर राजीव कुमार विशेष रूप से मौजूद थे।