Monday, December 28, 2020

राशन किराशन में भरी अनियमितता की होगी जांच: वीडियो चेहराकला

चेहराकला(संवाद सूत्र)दैनिक अयोध्या टाइम्स। चेहराकला प्रखण्ड के प्रखंड विकास पदाधिकारी ने दैनिक अयोध्या टाइम्स दैनिक अखबार में छपी खबर पर संज्ञान लेते हुए संवाददाता से वार्त्तालाप में बताया कि मुझे जनवितरण प्रणाली के कुछ दुकानदार के खिलाफ सोशल मीडिया और दैनिक अखबार से मुझे जानकारी प्राप्त हुआ है कि कुछ मेरे प्रखण्ड के जनवितरण प्रणाली दुकानदार द्वारा राशन और किराशन वितरण में कोताही बरता जा रहा है मैं चरण बध्य तरीके से सभी पंचायत में जांच करेंगे और दोसी किसी भी जन वितरण प्रणाली दुकानदार को बक्सा नही जाएगा मालूम हो कि रविवार को वस्ति सरसिकन पंचायत के एक जन वितरण प्रणाली दुकानदार के खिलाफ कुछ लाभुकों ने डीलर द्वारा  अनियमितता बरते जाने पर वितरण स्थल पर हंगामा और प्रदर्शन किया था उसी को लेकर सोमवार को प्रखण्ड विकाश पदाधिकारी सह प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी चेहराकला ने निर्णय लेते हुए बस्ती सरसिकन पंचायत के सभी जन वितरण दुकानदार की जांच करने की चरण बध्य तरीके से करने की बात कही है अब देखना है कि लाभुको को जो मांग है क्या वीडियो चेहराकला के द्वारा न्याय मिलता है की नही उपभोक्ताओं द्वारा लगाये गए आरोप सिध्द होने पर क्या करवाई होती है?या नही ये तो आने बाले समय ही बतायेगा या उपभोक्ताओं को अपने हक की लड़ाई को चरण बध्य तरीके से आंदोलन  करना पड़ेगा।

लखनऊ ज्वाइन कमिश्नर नवीन अरोरा ने चौक की बैंकों का किया निरीक्षण...

पुष्पेंद्र सिंह संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ

उत्तरप्रदेश की राजधानी में बढ़ रहे अपराधों पर नियंत्रण करने के लिए जॉइंट कमिश्नर नवीन अरोरा बैंकों का कर रहे है निरीक्षण लगातार 3 दिन बैंक होने के बाद आज  जब बैंक खुले तो वहां अचानक ज्वाइन्ट कमिश्नर नवीन अरोड़ा की इंट्री ने सभी को अचंभित कर दिया कि बैंक में इतनी पुलिस और उसकी जांच आखिर माजरा क्या है हम बात कर रहे हैं चौक स्थित बैंक आफ बड़ोदा सहित कई बैंको में  पुलिस द्वारा चलाये गए चेकिंग अभियान की जहाँ बैंक की खामियों को दूर करने के आदेश दिए गए और संदिग्धों पर नज़र रखी गई।चौक स्तिथ बैंक ऑफ बरोदा में जॉइंट कॉमिशनर नवीन अरोरा ने बताया कि नए साल के आगाज़ और 3 दिन बाद खुले बैंक में क्या स्तिथि है ये जानने के लिए विभिन्न बैंको में अभियान चलाया गया जिसमें बैंक प्रबंधन द्वारा कई खामियां भी सामने आई हैं जिन्हें दूर करने का आदेश दिया गया है इस अभियान में ज्वाइन्ट कमिश्नर नवीन अरोड़ा के साथ डीसीपी पश्चिम देवेश कुमार पांडेय व एसीपी चौक आई पी सिंह भी शामिल रहे।

दलित बसपा जिला पंचायत सदस्य की पत्नी व बेटी ने भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष पर लगाए मारपीट व अभद्रता के आरोप

-पुलिस ने नहीं दर्ज की रिपोर्ट,आला अधिकरियों से लगाई न्याय की गुहार


पिनाहट ।थाना बासौनी क्षेत्र के गांव उदयपुर खालसा निवासी दलित जिला पंचायत सदस्य की पत्नी व पुत्री ने भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष पर घर में घुसकर मारपीट,अभद्रता, व जाति सूचक शब्द बोलने का आरोप लगाया है ।और आरोप  है कि हथियार लहराते हुए हुए बसपा जिला पंचायत सदस्य को जान से मारने की धमकी भी दी है। पिडित दलित बसपा जिला पंचायत सदस्य ने थाना बासौनी में तहरीर दी है।वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है ।
      जानकारी के अनुसार थाना बासौनी क्षेत्र के गांव उदयपुर खालसा निवासी दलित डॉ जयप्रकाश सिंह वार्ड नंबर 46 से बसपा जिला पंचायत सदस्य है।बसपा जिला पंचायत सदस्य डॉ जय प्रकाश रविवार को घर पर नहीं थे।पत्नी व बेटी घर पर अकेली थी। जिला पंचायत सदस्य डॉ जयप्रकाश ने थाना बासौनी में तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि रविवार शाम करीब 4 बजे भाजपा के जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश बघेल उर्फ प्रबल प्रताप सिंह दो गाड़ियों में अपने गुर्गों के साथ हथियार के साथ मेरे घर पर आ धमके। घर पर जिला पंचायत सदस्य की पत्नी इंदवती देवी व पुत्री अर्चना घर पर अकेली  थी । आरोप है कि तभी जिला पंचायत अध्यक्ष व उनके गुर्गे असलहा लहराते हुए घर में घुस गए।  गाली-गलौज करने लगे।विरोध करने पर जिला पंचायत अध्यक्ष के गुर्गों ने दलित जिला पंचायत सदस्य की पत्नी इंदवती देवी व पुत्री अर्चना के साथ मारपीट कर दी।और असलाह लहराते हुए बसपा जिला पंचायत सदस्य डॉ जय प्रकाश को जान से मारने की धमकी देकर चले गए। वही पीड़ित ने इस मामले की तहरीर थाना बासौनी में दी है ।
   वहीं इस मामले में थाना प्रभारी बासौनी दीपचंद दीक्षित का कहना है कि तहरीर आ गई है ।मामले की जांच चल रही है।

136 वें स्थापना दिवस के अवसर पर कांग्रेसियों ने जिले भर में संदेश पद यात्रा निकाली

रायबरेली ब्यूरो ।। कांग्रेस के स्थापना दिवस के मौके पर जिले भर में कांग्रेसियों ने सन्देश पद यात्रा निकालकर महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर पूरे जिले में कांग्रेस सन्देश पद यात्रा निकाली गयी जो शहर के कई मार्गो से होती हुई शहीद चौक पर समाप्त हुई। सबसे पहले जिला कांग्रेस कार्यालय  तिलक भवन में ध्वजारोहण किया गया उसके बाद वरिष्ठ कांग्रेसियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी एडवोकेट ने कहा कि कांग्रेस के गौरवशाली इतिहास में महात्मा गांधी जी जवाहरलाल नेहरू जी सरदार बल्लभ भाई पटेल, इंदिरा गांधी जी आदि सभी महापुरुषों के पदचिन्हों पर चलकर देश की उन्नति व किसानो के हितों के लिए कार्य करना पड़ेगा। वहीँ शहर अध्यक्ष धीरज श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस ने देश को स्वतंत्र कराने में अग्रणी भूमिका निभाई थी एंव भारत को शक्तिशाली राष्ट्र बनाने में कांग्रेस की नीतियों और विचारों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इसके बाद हजारो की संख्या में कांग्रेस जनों ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में पदयात्रा शुरू की जो तिलक भवन से शुरू होकर बस स्टेशन चौराहा, कैपरगंज, हाथी पार्क होते हुए शहीद चौक पर ख़त्म हुई। रास्ते में सरदार पटेल, अमरेश चंद्र श्रीवास्तव, लाल चंद्र स्वर्णकार, रफ़ी अहमद किदवई, डॉ आंबेडकर आदि महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया गया । वहीँ बछरांवा विधानसभा में श्री गांधी विद्यालय इंटर कालेज में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए शहीद चौक में शहीदों को श्रद्धांजलि देकर यात्रा समाप्त की गयी। हरचंदपुर विधानसभा में सतगुरुदेव लोधी के नेतृत्व में शहीद चौक गंगागंज से पदयात्रा करते हुए कठवारा गाँव में समापन किया गया। सभी पदयात्राओं में ध्वजारोहण के पश्चात् संबिधान की प्रस्तावना पढ़ी गयी तथा कांग्रेस पार्टी के उद्देश्यों की शपथ ली गयी। 

इस अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विवेकानंद पाठक, ओ पी श्रीवास्तव, सईदुल हसन, विजयशंकर अग्निहोत्री , हाफिज रियाज, शैलजा सिंह सहित हजारों कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।