Monday, December 28, 2020

नितुरिया ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस की ओर से 19 वां शहीद दिवस मनाया


नितुरिया : पुरुलिया जिले के नितुरिया अंचल के गुनियारा ग्राम पंचायत के गुनियारा शहीद मैदान में नितुरिया ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस की ओर से सोमवार को 19 वां शहीद दिवस मनाया गया। इस दौरान शहीदों की  स्मृति में 1 मिनट का मौन पालन किया गया। ओस दौरान नितुरिया ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष  शांति भूषण प्रसाद यादव, तृणमूल जिला कमेटी के सदस्य गुनाराम गोप, गुनियारा ग्राम पंचायत के प्रधान,  गुनियारा अंचल अध्यक्ष लखी कांत बाउरी, कार्तिक मंडल, महेंद्र साव कई तृणमूल कार्यकर्ता उपस्थित थे। 

 कार्यक्रम की शुरुआत शहीद  कर्मियों के चित्र पर  माल्यार्पण कर किया गया। जहां शहीदों के परिवार के सदस्य भी शामिल हुए।

 जानकारी के अनुसार क्षेत्र के तृणमूल कर्मी देवदास बाउरी, मुरारी बाउरी तथा सुनील माड्डी असामाजिक तत्व द्वारा मारे गए थे।  इसी को लेकर वर्ष 2001 से शहीद दिवस मनाया जाता रहा है। 

 शांति भूषण प्रसाद यादव ने कहा कि उक्त तीनों शहीद हमारे दल के समर्पित कर्मी थे। उनके निधन से इलाके में दल को काफी क्षति हुई थी। कार्यक्रम के दौरान नितुरिया ब्लॉक तृणमूल की ओर से उनके परिजनों को  आर्थिक सहायता भी प्रदान किया गया।

बंगाल एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजी गईं बंगाल की विभूतियां

आसनसोल:आसनसोल के गुजरात भवन में बंगाल एक्सीलेंस अवार्ड समारोह,सीजन 06 का आयोजन किया गया.प्रेस क्लब ऑफ आसनसोल मेगासिटी की ओर से आयोजित इस सम्मान समारोह में कई विभूतियां और प्रतिभाएं सम्मानित हुईं.सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में मौजूद थीं टॉलीवुड की जानी मानी अदाकारा पुलकिता घोष.उन्होंने कहा कि प्रतिभाओं के सम्मान से उनका हौसला बढ़ता है और वह भविष्य में ज़्यादा से ज़्यादा बेहतर कार्य करने की कोशिश करती हैं.उन्होंने प्रेस क्लब ऑफ आसनसोल मेगासिटी के प्रति आभार व्यक्त किया. पुलकिता घोष को ट्रॉफी ,सर्टिफिकेट और उत्तरीय देकर सम्मानित किया गया.इससे पहले स्वागत भाषण में अवॉर्ड कमेटी के चेयरमैन तथा प्रेस क्लब के सेक्रेटरी जनरल संजय सिन्हा ने सभी अतिथियों,शुभचिंतकों और प्रेस क्लब के सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया और समाज के लिए सार्थक कार्य करने की सलाह सभी को दी.सम्मानित होने  वालों में शामिल हैं समाज सेवी शुभम कुमार शर्मा,कवयित्री नीलू कुमारी ठाकुर,वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद आसिफ,शायर यासीन साकिब,समाज सेवी और जामुडिया चैंबर के सचिव अजय खैतान,समाजसेवी अनूप श्रीवास्तव,युवा उद्योगपति रवि मित्तल,पत्रकार सुरोजित घोष हाजरा,बिजनेसमैन हर्ष खंडेलवाल,श्री आसनसोल गुजराती समाज,समाज सेवी संस्था आसनसोल हुनर फाउंडेशन,फोटोग्राफर दिनकर प्रसाद,उद्योगपति जिग्नेश पटेल,आसनसोल चैंबर के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल,सचिव शंभू नाथ झा,सुप्रीम कोर्ट की वकील नाजिया इलाही खान,जादूगर पवन मोदी, चिरकुंडा चैंबर के अध्यक्ष महावीर शर्मा,फिल्म प्रोड्यूसर संतोष सिंह,समाज सेवी मनोहर लाल पटेल, डी जे विपिन केडिया,जीशान कुरैशी,श्वेता सिंह,न्यूज एंकर दरखशां रेयाज,मीर आजम खान,समाज सेवी राजू सिंह,शेख ज़ाकिर,कुंदन सिंह रितेश प्लाहा,मॉडल राजबीर श्रवण,प्रियाली सेन,शिक्षक मनोज चौरसिया, जामुडिया हिंदी हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक रोहन राम रजक,समाज सेवी कोमल दूबे,समाज सेवी अयाज़ कादरी अंसारी,अमजद अंसारी,मुमताज़ खान,अरमान खान, सोमा दास,सलीम अख्तर,सगीर हुसैन,जुनैद खान,एकता मंडल,खुर्शीद अनवर, विमान आचार्य,सय्यद इम्तियाज़,पत्रकार हनीफ शेख, सांगीतम डांस सेन्टर,आसनसोल अंगीकार फाउंडेशन,कार्टूनिस्ट हरी खलीलाबाद,सय्यद राशिद, आराध्या ,राजीव सिंह,पुष्पा डांस एकेडमी,मोहम्मद सद्दाम खान,राजा खान,ज़ाकिर हुसैन,सुमित खाटूवाला आदि.नेशनल कराट कोच मरहूम सहजाद हुसैन को मरणोपरांत यह सम्मान दिया गया.अन्य उपस्थित अतिथियों में शामिल थे समाज सेवी सय्यद मोहम्मद अफरोज,आसनसोल गुजराती समाज के अध्यक्ष संजय त्रिवेदी, पवन गुटगुटिया आदि.पवन मोदी ने मैजिक शो प्रस्तुत किया जबकि नवाब खान की डांस प्रस्तुति को पसंद किया गया.अमित कुमार के ग्रुप ने गीत पेश किए और डांस ग्रुप्स की ओर से ग्रुप डांस प्रस्तुत किए गए.उपस्थित थे मोहम्मद साजिद हुसैन,बिरजिस इलाही अंसारी,वसीम खान,सम्राट, जाहिद अनवर,सुलेखा महतो,राजन सिंह,गुरमीत सिंह, कल्याण मंडल,  रुखसार,प्रशांत,बिशु आदि.मंच संचालन सुदीप्त रॉय और त्रिशानी गुप्ता ने किया.

500 दिवस से अधिक की शिकायत लंबित होने पर नोटिस जारी करने के निर्देश

अंतर्विभागीय समन्वय बैठक आयोजित

शिवपुरी, 28 दिसम्बर 2020/ सभी अधिकारी सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों पर विशेष ध्यान दें। पहले भी सभी को निर्देश दिए गए हैं। जिन विभागों की 500 दिवस से अधिक समय से सीएम हेल्पलाइन लंबित है उन्हें नोटिस जारी किया जाए। यदि गंभीरता से काम नहीं करेंगे तो वरिष्ठ कार्यालय को कार्यवाही के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा। यह निर्देश कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने इस सोमवार को आयोजित अंतर विभागीय समन्वय बैठक में दिए।
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित अंतर्विभागीय समन्वय बैठक में कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने कृषि एवं संबंधित गतिविधियों से जुड़े विभागों की समीक्षा की। जिसमें जिले में उपार्जन, कीटनाशक, खाद, बीज की स्थिति की जानकारी ली और निर्देश दिए हैं कि अमानक उर्वरकों का विक्रय और भंडारण करने वालों पर कार्रवाई करें। उन्होंने रबी उपार्जन को लेकर अभी से तैयारी करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि पशुपालन विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग को समन्वय के साथ सहरिया ग्रामों में काम करना है जिससे सहरिया ग्रामों में कुपोषण की स्थिति को नियंत्रित किया जा सके। साथ ही सहरिया परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराया जा सके।
बैठक में सीएम हेल्पलाइन, समय सीमा के लंबित पत्रों एवं विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री एच.पी.वर्मा, अपर कलेक्टर श्री आर.एस.बालोदिया सहित समस्त विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

करैरा के नवनिर्वाचित प्रत्याशी प्रागीलाल जाटव ने विधानसभा भवन भोपाल में विधायक पद की शपथ ली

दैनिक अयोध्या टाइम्स

 भोपाल (शिवपुरी)10 नवंबर 2020 को पेटी खुलने के बाद आज लगभग डेढ़ महीने बाद विधानसभा का सत्र शुरू होने के पहले दिन ही सभी 28 विधायकों ने अपने पद की शपथ ली, विधानसभा भवन भोपाल मैं मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष श्री रामेश्वर शर्मा द्वारा 
सभी को सदस्यता की शपथ दिलाई गई है

जिसमें प्रागी लाल जाटव ने भी विधानसभा सदस्यता की शपथ ली ,इसी उपलक्ष पर उनके सभी समर्थकों ने खुशी जताते हुए उन्हें बधाई दी उनको बधाई देने बालों में , पूर्व विधायक लाखन सिंह बघेल, लल्ला रावत, डीपी श्रीवास्तव, राजेंद्र व्याघ, धर्म चंद जैन, केदार रावत बनियानी, वीर सिंह गुर्जर, राजेश पाल खोहा, दीपक अहिरवार, गुलाब सिंह, कालूराम कुशवाहा , छोटू बघेल