बराकर : कांग्रेस के 136 वें स्थापना दिवस पर सोमवार के दोपहर कुल्टी ब्लॉक कांग्रेस द्वारा किसानों के सर्मथन में महंगाई, निजीकरण तथा कालाधन वापसी की मांग को लेकर बराकर बसस्टैंड से जुलूस निकाला गया। जो बेगुनिया बाजार स्थित ईश्वर चंद्र विधासागर की मूर्ति के समक्ष पथसभा में तब्दील हो गया । इसके पूर्व बसस्टैंड स्थित इंटक कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री श्री मति इंदिरा गांधी, राजीव गांधी की तस्विर पर पुष्पांजलि अर्पित की गई ।
बेगुनिया मोड़ में पथसभा के दौरान इंटक के वरिष्ठ नेता हराधन मंडल ने कहां कि भाजपा मनमानी पर उतर गई है । लाखों किसान सड़क पर है । यह सरकार किसान विरोध है । सरकारी उपक्रमों को उधोगपतियों के हाथों बेच रही है । महंगाई चरम पर है। लेकिन सरकार का इसपर ध्यान नहीं है। पीसीसी सदस्य चंडी चटर्जी ने कहां कि केंद्र में भाजपा जब से आयी है । देश में भाईचारा खत्म हो गया । देश खतरनाक स्थिति की ओर जा रहा है। इस सरकार को हटाना हमलोगों का लक्ष्य होना चाहिए। मौके पर कुल्टी ब्लॉक यूथ अध्यक्ष सुकांतो दास, बाबू बनर्जी, यूथ कॉग्रेश महासचिव मुहम्द जाकिर हुसैन, मुहम्द ताजूदिन, सोनू खान, आदि सहित बड़ी संख्या कांग्रेस सर्मथक उपस्थित थे ।