Monday, December 28, 2020

खानकाहे करीमिया सलोन रायबरेली का 343 वां उर्स मुबारक कोविड गाइडलाइन के तहत मनाया गया

रायबरेली ब्यूरो ।। जिले के सलोन तहसील स्थित खानकाहे करीमिया दरगाह पर हर साल की तरह इस साल भी सालाना उर्स का आयोजन किया गया जिसमे कोविड 19 की गाइडलाइन का पूरी तरह पालन किया गया। खानकाहे करीमिया के आस्ताने अशरफिया शब्बीरिया में पीरजादे हजरत शाह मोहम्मद अशरफ अता मियां ने बताया की इस साल 343 वें सालाना उर्स का आयोजन किया गया था जिसमे सरकार द्वारा जारी सभी गाइडलाइन का पालन करते हुए उर्स का समापन किया गया। कुछ मुखलिफो द्वारा श्रद्धालुओं को भ्रमित करते हुए उनसे कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन कराने की कोशिश की गयी लेकिन प्रशासन की सतर्कता और उर्स कमेटी के कारण वो व्यवधान डालने में सफल नहीं हो सके , इसके लिए हम प्रशासन के आभारी है जिनकी कोशिश से उर्स मुबारक हर साल की तरह पूरी अकीदत के साथ मुकम्मल हुआ।


स्वास्थ्य मंत्री ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करनैलगंज का औचक निरीक्षण किया।

दैनिक अयोध्या टाइम्स

गोंडा: गोंडा से वापस लखनऊ जा रहे स्वस्थ्य मंत्री जेपी सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करनैलगंज का औचक निरीक्षण किया। स्वास्थ्य मंत्री ने औषधि वितरण, ओपीडी कक्ष, वैक्सीन कक्ष, प्रशव कक्ष आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि आगामी कुछ ही दिन में वैक्सीनेशन किया जाना है। जिसकी क्या तैयारी चल रही है। इसी की हल्की फुल्की जांच की गई है। सीएचसी पर रिक्त चल रहे चिकित्सकों के बारे में कहा कि जल्द ही रिक्त चिकित्सक के पद सहित अन्य सुविधाओ की पूर्ति कराते हुये वेल्डिंग भी सही कराई जायेगी। इस निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अजय सिंह, सीएचसी अधीक्षक डॉ. सुरेश चन्द्रा, डॉ. सुनील सिंह, संजय यादव, अशोक कुमार वर्मा, जीएस पाठक, सुरेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।

नहर कटने से हजारों बीघा फसल के नुक़सान के मुवावजे की मांग को लेकर सपा नेता राहुल सिंह किसानों संग बैठे धरने पर

     दैनिक अयोध्या टाइम्स , संवाददाता-राम कुमार यादव  हर्रैया बस्ती ,सपा नेता राहुल सिंह गौर ब्लाक के पकड़ी जप्ती ग्राम सभा में नहर कटने से किसानों के हजारों बीघा फसल के नुक़सान के मुवावजे की मांग को लेकर बैठे धरने पर तथा उनका कहना है कि मेरे द्वारा ही जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार को तथा ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हर्रैया के समक्ष ज्ञापन के माध्यम से यह अवगत करा दिया गया था कि गौर ब्लाक के पकड़ी जप्ती गांव में नहर के कट जाने से हजारों बीघा गेहूं तथा सरसों की फसलें बर्बाद हो गई हैं।नहर के पानी से पकड़ी जप्ती,बरगदवा,गड़हा पाण्डेय, इटवा राजा, महुआ आदि गांव के सौ से अधिक किसानों पर संकट आ पड़ा है।जिसका राजस्व टीम व नहर विभाग के द्वारा मुआयना कराकर किसानों को उनके फसल का उचित मुआवजा दिया जाए। लेकिन जिले में बैठे जिम्मेदार लोगों व अधिकारियों को न तो किसानों से मतलब है और न ही उनके बर्बाद फसल से जिसके कारण आज मैं किसानों संग धरने पर बैठा हूं। और यह धरना प्रदर्शन तबतक चलेगा जबतक जिला प्रशासन हम किसानों को हमारा हक नहीं देगा। अगर मुझे या मेरे साथ धरने पर बैठे किसानों को कोई समस्या होती है तो इसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन बस्ती को होगी।इन सभी मांगों को लेकर लोग धरने पर बैठे थे तथा इसकी सूचना मिलने पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हर्रैया नन्द किशोर कलाल ने मौके पर पहुंचकर लोगों की समस्या को सुना।


नगर पुलिस ने फर्जी आईएएस बनकर ठगी करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार

        दैनिक अयोध्या टाइम्स, संवाददाता-राम कुमार यादव नगर बाजार,बस्ती। जिले में पुलिस अधीक्षक हेमराज मिना के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत नगर थाना प्रभारी सतानंद पांडेय की टीम ने फर्जी आईएएस बनकर लोगों से नौकरी लगवाने के नाम पर पैसा ठगी करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए न्यायालय भेज दिया।जानकारी के मुताबिक नगर थाना क्षेत्र के सराय गाँव निवासी अभियुक्त जगदीश प्रसाद वर्मा पुत्र राम उजागिर वर्मा के विरुद्ध थाना नगर पर मु.अ.सं.251 /2020 धारा 406 आईपीसी पंजीकृत किया गया था। विवेचना में धारा 420/170 आईपीसी की बढ़ोत्तरी की गई थी। नगर पुलिस ने जगदीश को बेलाड़ी पुल के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा दिया।