Monday, December 28, 2020

जदयू के प्रखंड अध्यक्ष बने प्रेम कुमार निषाद

पटेढ़ी बेलसर। संवाद सूत्र दैनिक अयोध्या टाइम्स।

प्रखंड में अब जदयू की कमान प्रेम कुमार निषाद संभालेंगे। रविवार को बेलसर स्थित जदयू कार्यालय में जदयू नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की एक बैठक में निषाद को सर्वसम्मति से प्रखंड अध्यक्ष चुन लिया गया। बैठक में कार्यकर्ताओं ने अपने नवनिर्वाचित अध्यक्ष को बधाई दी। इसके बाद नवनिर्वाचित प्रखंड अध्यक्ष की अध्यक्षता में एक बैठक की जिसमें निर्णय लिया गया कि जल्द ही सभी पंचायत अध्यक्ष का चुनाव करा लिया जाएगा। बैठक को सम्बोधित करते हुए निषाद ने कहा कि पार्टी को मजबूती देने के लिए कई कार्यक्रम चलाया जाएगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि बिहार सरकार के महत्वकांक्षी योजनाओं की जानकारी कार्यकर्ताओं के माध्यम से लोगों तक पहुंचाई जा सके। वहीं सभी सरकारी कार्यालय में लोगों को किसी भी प्रकार की कठिनाई न उठाना पड़ उसपर भी  पार्टी के कार्यकर्ताओं की मदत ली जाएगी। इसके लिए कार्यकर्ताओं को हमेशा तैयार रहने को कहा गया। बैठक में सतीश पटेल,रामश्रेष्ठ सिंह,इंद्रजीत सिंह,रीता देवी,सत्यनारायण पटेल,शैलेन्द्र कुमार सिंह,संजीत कुमार,मनोज कुमार सहित दर्जनों जदयू के कार्यकर्ता मौजूद थे।


प्रमोद सहनी ने पशुपालन मंत्री से मिलकर की नियोजित शिक्षकों के लिए समान वेतन की मांग,शिक्षक में हर्ष

 राजापाकर । संवाद सूत्र ।  दैनिक अयोध्या टाइम्स।शिक्षक   बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष मोर्चा के प्रदेश संयोजक प्रमोद कुमार सहनी ने बिहार सरकार के पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन विकास मंत्री माननीय मुकेश सहनी से मिलकर बिहार के शिक्षकों के लिए समान काम समान वेतन से संबंधित चर्चा किया। माननीय मंत्री मुकेश सहनी जी से बिहार के चार लाख नियोजित शिक्षकों को समान काम समान वेतन दिलाने के लिए एवं सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु सरकार से आवाज उठाने के लिए अपील किया। माननीय मंत्री एवं विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी जी भी बिहार के नियोजित शिक्षकों के अधिकारों एवं सम्मान दिलाने के लिए हमेशा आवाज बुलंद करते रहे हैं। बिहार विधान सभा चुनाव के समय भी नियोजित शिक्षकों के लिए हमेशा आवाज बुलंद करते रहें हैं।चुनाव के पहले भी वीआईपी पार्टी की ओर से लिखित रूप में बिहार सरकार एवं केंद्र सरकार से शिक्षकों को समान काम समान वेतन एवं अन्य सभी सुविधाएं दिलाने के लिए आवाज उठा चुकी है।बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष मोर्चा के प्रदेश संयोजक प्रमोद कुमार सहनी ने कहा कि जब तक शिक्षकों को समान काम समान वेतन एवं सभी सुविधाएं नहीं मिल जाता तब तक संघर्ष जारी रहेगा।उन्होंने कहा कि विकसित देशों की तरह ही बिहार के शिक्षकों को भी सभी सुविधाएं उपलब्ध कराया जाए ताकि शिक्षक मानसिक रूप से   भूमिका निभा सके।शिक्षक संघ ने इस कार्य के लिए प्रमोद सहनी को बधाई दी है।

दो पंचायत मिला कर बना नगर पंचायत

गोरौल(संवाददाता) दैनिक अयोध्या टाइम्स।प्रखंड के दो पंचायतो को मिलाकर नगर पंचायत बनाया गया है।प्रखंड के गोरौल भगवानपुर और इनायतनगर पंचायतो को मिलाकर नगर पंचायत  बनायी गयी है।नगर पंचायत बनाये जाने पर मिश्रित प्रतिक्रिया सामने आयी है।गोरौल भगवानपुर पंचायत के मुखिया शिवशंकर राय ने कहा कि अगर नगर पंचायत बनने से विकास होगी तो सरकार को बधाई।वही सरपंच नागेंद्र दास ने भी कुछ ऐसा ही बताया।इनायतनगर पंचायत के लोगो ने नगर पंचायत बनाये जाने से काफी खुशी है।संजय सिंह,सुरेश प्रसाद सिंह,बैजू सहनी, राजकुमार सहनी, सन्तोष पासवान सहित लोगो ने कहा कि अब गोरौल का विकास होगी।इतना ही नही अब गोरौल को अनुमंडल बनने का रास्ता भी हो जायेगा।युक्त लोगो ने नगर पंचायत बनाये जाने पर मुख्यमंन्त्री को बधाई दी है।वही प्रदेश राजद के सचिव मंजर आलम ने नगर पंचायत को लॉलीपॉप बताया है।इससे नगर पंचायत के नामपर सभी तरह के  टैक्स वसूली जाएगी। उद्धरण स्वरूप लालगंज,हाजीपुर  को नारकीय हालत को बताया।

बासकीत पर्चे की मांग को लेकर भूमिहीन महादलितों ने किया धरना-प्रदर्शन

          राजापाकर ।संवाद सूत्र ।दैनिक अयोध्या टाइम्स। सोमवार को  दर्जनों बेघर भूमिहीन दलित महादलित महिला पुरुषो ने प्रखंड कार्यालय पर  धरना प्रदर्शन किया और  कहा कि बेघर व भूमिहीन हैं। सरकार उनके रहने के लिए भूमि की व्यवस्था करें। बसकित पर्चा दिया जाए ताकि वे उसमें घर बनाकर रह सके ।वे सभी  सड़क किनारे तंबू झोपड़ी गार कर रहने को मजबूर हैं। मालूम  हो कि सेवा सेतु सामाजिक संगठन के नेतृत्व में दर्जनों महिला-पुरुष ने  अंचल पदाधिकारी को आवेदन देकर बासकीत पर्चे की मांग की है । आवेदन में कहा गया कि हम सब भूमिहीन बेघर परिवारों का अपना खुद का जमीन नहीं है। हम लोग मालिक जमीन में झोपड़ी नुमा घर बना कर गुजर-बसर कर रहे हैं। इसलिए हमें जमींदारों के यहां बंधुआ मजदूरी की तरह काम करना पड़ता है ।हम सभी बेघर भूमिहीन दलित महादलित परिवारों का स्थल पर जांच कर बसकित पर्चा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभ देने का कृपा करें । वही महिलाओं पुरुषों का एक शिष्टमंडल अंचलाधिकारी स्वयंप्रभा से कार्यालय कक्ष में मिला तथा अपनी समस्याओं को बताया। अंचलाधिकारी ने उनकी समस्याओं को सुना। वहीं  लगुरांव  बिलंदपुर  नारायणपुर बुजुर्ग एवं रामपुर रत्नाकर उर्फ सरसई पंचायत से आए दलित महादलित परिवारों के महिला पुरुषों को बताया कि शीघ्र संबंधित पंचायत के राजस्व कर्मचारी से भूमिहीन एवं बेघर परिवारों की सूची तैयार कर पहले संबंधित पंचायत में सरकारी भूमि की पहचान कर बेघर लोगों को दी जाएगी। जमीन उपलब्ध नहीं होने पर रैयती भूमि खरीदने के लिए सरकार को लिखा जाएगा।मालूम हो कि  हर वर्ष बिहार राज्य दलित महादलित विकास योजना अंतर्गत रैयती भूमि क्रय नीति के तहत बेघर भूमिहीन लोगों के  भूमि खरीदने के लिए राशि  जिले को आवंटित की जाती है। लेकिन प्रखंडों से इस संबंध में कोई रिपोर्ट जिला को नहीं भेजी जाती है। जिसके कारण दलित महादलित घर भूमिहीन परिवार खुले आसमान के नीचे सड़कों के किनारे तंबू झोपड़ी बनाकर रहने को मजबूर हैं ।सरकार की योजनाओं का अधिकारी पदाधिकारी द्वारा काम के बोझ से धरातल पर सही से निष्पादन नहीं हो पाता जिसका खामियाजा समाज के अंतिम पंक्ति में रहने वाले लोगों को उठाना पड़ता है तथा ऑफिस कार्यालय में पहुंचकर अपनी आवाज के द्वारा पदाधिकारियों के कान तक बात पहुंचाई जाती है। तब जाकर उन्हें कुछ मिलने की आस जगती है ।कार्यक्रम में शामिल सेवा सेतु के प्रखंड कोऑर्डिनेटर महेंद्र कुमार बीरचंद्र पासवान शंकर माझी लालमोहन मांझी लखींद्र माझी सावित्री देवी सुनीता देवी ललिया देवी उमेश माझी सुदामा देवी मनिया देवी रेणु देवी कल्लू माझी सोनू मांझी  दीपक माझी  सहित अनेक महिला पुरुष दलित महादलित परिवार शामिल हैं।