Monday, December 28, 2020

स्थापना दिवस पर कांग्रेस ने किसानों के समर्थन में निकाला जुलूस

बराकर : कांग्रेस के 136 वें स्थापना दिवस पर सोमवार के दोपहर कुल्टी ब्लॉक कांग्रेस द्वारा किसानों के सर्मथन में महंगाई, निजीकरण तथा कालाधन वापसी की मांग को लेकर बराकर बसस्टैंड से जुलूस निकाला गया। जो बेगुनिया बाजार स्थित ईश्वर चंद्र विधासागर की मूर्ति के समक्ष पथसभा में तब्दील हो गया । इसके पूर्व बसस्टैंड स्थित इंटक कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री श्री मति इंदिरा गांधी, राजीव गांधी की तस्विर पर पुष्पांजलि अर्पित की गई ।

     बेगुनिया मोड़ में पथसभा के दौरान इंटक के वरिष्ठ नेता हराधन मंडल ने कहां कि भाजपा मनमानी पर उतर गई है । लाखों किसान सड़क पर है । यह सरकार किसान विरोध है । सरकारी उपक्रमों को उधोगपतियों के हाथों बेच रही है । महंगाई चरम पर है। लेकिन सरकार का इसपर ध्यान नहीं है। पीसीसी सदस्य चंडी चटर्जी ने कहां कि केंद्र में भाजपा जब से आयी है । देश में भाईचारा खत्म हो गया । देश खतरनाक स्थिति की ओर जा रहा है। इस सरकार को हटाना हमलोगों का लक्ष्य होना चाहिए। मौके पर कुल्टी ब्लॉक यूथ अध्यक्ष सुकांतो दास, बाबू बनर्जी, यूथ कॉग्रेश महासचिव मुहम्द जाकिर हुसैन, मुहम्द ताजूदिन, सोनू खान, आदि सहित बड़ी संख्या कांग्रेस सर्मथक उपस्थित थे । 

बाल प्रतिभा सम्मान परीक्षा में सैकड़ों छात्र छात्राओं ने किया प्रतिभाग

सुनील कुमार गुप्ता

कैसरगंज बहराइच। रविवार को फखरपुर के चौधरी चरण इंटर कॉलेज में सांसद कैसरगंज व भारतीय कुश्ती संघ अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के जन्म दिवस के अवसर पर उनीसवीं बाल प्रतिभा सम्मान परीक्षा का आयोजन किया गया परीक्षा में लगभग 500 छात्र- छात्रा ने प्रतिभाग किया,परीक्षा के केंद्र प्रशासक एकलव्य महाविद्यालय अखंड शाही रहे। परीक्षा,अजीत सिंह,दीपक सिहं, हितेंद्र सिहं, प्रधानाचार्य विजेंद्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में संपन्न कराई गई ,अजीत सिंह ने बताया कि, परीक्षा में प्रथम स्थान पाने वाले छात्र को बाइक और द्वितीय स्थान पर ₹21 हजार तृतीय स्थान पर 16 हजार रुपये का पुरस्कार 31 दिसंबर को सांसद आवास बहराइच पर सांसद बृजभूषण शरण सिहं द्वारा दिया जाएगा।

थाना क्षेत्र बौंडी में दिखाई दिया तेदुआं पकडऩे के लिए वनकर्मियों ने लगाया पिजंरा

सब ब्यूरो शिवकुमार गुप्ता
बहराइच जनपद के बौंडी थाना क्षेत्र अन्तर्गत एक तेदुआं दिखाई दिया जिसे देख ग्रामीणों में खौफ समा गया वहीं खेत से लौट रहे एक लडके के ऊपर हमला बोल उसे जख्मी कर वहीं ग्रामीणों ने वन विभाग को सुचना दिया वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर तेदुएं को पकडऩे के फिरक में तरह तरह के उपाय किए है।और  जाल विछाकर पिजंरा भी लगाया है जिससे तेदुंए को पकड़ा जा सके वहीं आस पास के गांव में दोपहर से रिहाहशी इलकों में कोहराम मचाने वाला तेदुआं सैकड़ों लोगों की भीड देखकर कही छिप गया है। और तेदुंए को पकड़ने के लिये वनकर्मियों ने चिन्हित स्थानों पर पिजंरा लगाना शुरू कर दिया है

बहराइच: नोडल अधिकारी ने किया धान क्रय केन्द्रों का औचक निरीक्षण।

सब ब्यूरो शिवकुमार गुप्ता

बहराइच शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी/प्रमुख सचिव, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उत्तर प्रदेश शासन श्रीमती अनीता सिंह ने जिलाधिकारी शम्भु कुमार के साथ कृषि उत्पादन मण्डी समिति सलारपुर स्थित खाद्य एवं रसद विभाग, भारतीय खाद्य निगम तथा मण्डी समिति के धान क्रय केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान क्रय केन्द्रों पर मौजूद किसानों द्वारा नोडल अधिकारी व डीएम को बताया गया कि क्रय केन्द्र पर धान खरीद को लेकर किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है। खाद्य एवं रसद विभाग के धान क्रय केन्द्र के निरीक्षण के दौरान क्रय केन्द्र प्रभारी ने बताया कि अब तक 898 किसानों से 45815.20 कु. धान की खरीद कर 26 दिसम्बर 2020 तक का भुगतान कर दिया गया है। इसी प्रकार भारतीय खाद्य निगम के क्रय केन्द्र के निरीक्षण के दौरान क्रय केन्द्र प्रभारी ने बताया कि अब तक 319 किसानों से 17034 कु. धान की खरीद कर 26 दिसम्बर 2020 तक का भुगतान कर दिया गया है। जबकि कृषि उत्पादन मध्डी समिति के क्रय केन्द्र के निरीक्षण के दौरान क्रय केन्द्र प्रभारी द्वारा जानकारी दी गयी कि अब तक 257 कृषकों से 14491.40 कु. धान की खरीद कर 24 दिसम्बर 2020 तक का भुगतान कर दिया गया है। नोडल अधिकारी ने क्रय केन्द्र प्रभारियों एवं क्रय एजेन्सी के जिला प्रबन्धकों को निर्देश दिया कि शासन द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार कृषकों से धान की खरी दी की जाय। किसी भी क्रय केन्द्र पर धान बेचने में किसानों को कोई समस्या नहीं आनी चाहिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय, नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आई.ए.एस., कैसरगंज के महेश कुमार कैथल, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, डिप्टी आर.एम.ओ. संजीव कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।