Monday, December 28, 2020

शादी के वाहन की ठोकर से आधा दर्जन लोग घायल, अस्पताल रिफर

अयोध्या टाइम्स रिपोर्टर अजय गुप्ता मिहींपुरवा

शादी के वाहन की ठोकर से
*आधा दर्जन लोग* *घायल,अस्पताल रेफर

बहराइच। थाना मोतीपुर मेें वहतू पुत्र खेल्लू निवासी खैरीसमैसा थाना मोतीपुर जनपद बहराइच की लडकी की शादी थी बारात मे पाँच गाड़ीया बुलेरो व एक तबेरा गाडी आयी थी बारात मे लोग डान्स करते हुये जा रहे थे की पीछे से तबेरा गाडी जिसका नम्बर UP30P 7524 का चालक तेजी एव लापरवाही पूर्वक चलाते हुये सन्दीप(16) सजय(25), सुमीत(12), ज्ञान प्रकाश(15), भग्गन(50), छेलू(40) निवासीगण खैरी समैसा थाना मोतीपुर जनपद बहराइच टक्कर मार दिया  जिससे  ये लोग गम्भीर रुप से घायल हो गये जिन्हे CHC मोतीपुर इलाज हेतु भिजवाया गया । जिसमे से ज्ञान प्रकाश, सजय, सुमित, छेलू को बहराइच रेफर किया गया जो बहराइच इलाज हेतु जा चुके है । इसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 573/2020 धारा 279/337/338 IPC पजीकृत कराया गया । मौके पर गुस्साई भीड़ द्वारा पाँच बुलेरो गाडियो के शीशे तोड़ दिये तथा गाडियो को क्षतिग्रस्त कर दिया जिनके चालक मौके से वाहन लेकर चले गये है घटना कारित करने वाला वाहन UP30P 7524 कब्जा पुलिस मे ले लिया गया है । मौके पर शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस बल मौजूद है । मौके पर शान्ति व्यवस्था कायम है । क्षतिग्रस्त वाहनो के सम्बन्ध मे तहरीर प्राप्त होने पर अलग से  विधिक कार्यवाही की जायेगी ।

युवाओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक

आयोध्या टाइम्स अजय गुप्ता मिहींपुरवा

बहराइच। नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवकों की ओर से रविवार को स्वच्छता अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इसके माध्यम से लोगों को स्वच्छता और कूड़ा निस्तारण के प्रति जागरूक किया गया। युवाओं को अपने आसपास स्वच्छता रखने के लिए शपथ दिलाई गई। कोरोना से बचाव के लिए मॉस्क का वितरण हुआ।
बलहा विकास खंड के कायस्थ टोला में नेहरू युवा केंद्र की ओर से स्वच्छता अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। जिला युवा समन्वयक अनन्या सिंह के दिशा निर्देशन में युवाओं ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। बलहा के स्वयंसेवक सुधाकर श्रीवास्तव, मिहींपुरवा के सुंदरलाल अवस्थी व मुकेश कुमार ने नुक्कड़ नाटक से लोगों को सफाई की जानकारी दी। मुख्य अतिथि मयंक तिवारी व विशिष्ट अतिथि जितेंद्र गुप्ता ने महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण किया। मयंक ने कहा कि आज हमारा समाज अपने कर्तव्यों को भूल गया है। वह जहां रहता है, वहीं गंदगी फैला देता है। इस लिए हम सभी को सफाई पर ध्यान देना होगा। इस दौरान अभिषेक गुप्ता, अक्षांस श्रीवास्तव, सूर्यप्रताप, सुफियान, शुएब, ऋतिक पटवा, अनमोल, बादल सिंह, प्रियांशू गुप्ता समेत अन्य मौजूद रहे।

सपा नेत्री प्रिया ने ग्रामीण क्षेत्रों में किया जनसंपर्क

अयोध्या टाइम्स बहराइच जिला संवाददाता सूरज कुमार त्रिवेदी के साथ मनोज अवस्थी

सपा सरकार बनवाने का किया आह्वान

जनपद की युवा सपा नेत्री प्रिया ने  जनपद के अम्बेडकर नगर,जलालपुर,भियांव आदि का जनसंपर्क किया और ग्राम भियांव में महिलाओं से जनसंपर्क करते हुए एक बैठक भी की इस दौरान सपा नेत्री प्रिया ने महिलाओं का आह्वान करते हुए कहा कि वर्तमान बीजेपी सरकार आम जनमानस बेहाल है अन्न दाताओं को सड़क पर उतरना पड़ा है महिला उत्पीड़न इस सरकार में बढ़ा है आम जनता की कहीं पर भी सुनवाई नहीं हो रही है थाना ,चौकी पर दलालों का कब्जा है जनता बुरी तरह से परेशान है विकास के कार्य बंद है युवा बेरोजगार है महिलाएं असुरक्षित महसूस करती हैं इन सब से निज़ात सिर्फ समाजवादी पार्टी सरकार दे सकती है सुश्री प्रिया ने कहा कि आगामी 2022 में सभी एकजुट होकर समाजवादी पार्टी की सरकार को बनवाएं जिससे भयमुक्त समाज की स्थापना हो सके और महिलाओं का सम्मान सुरक्षित रह सके और प्रदेश में रुके हुए विकास कार्य हो सकें इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्मिता,नीलम,कांति,तस्लीमा,जन्नातुल, अनवरी बनों ,कृष्णा देवी,सोनवर्षा,दुर्गावती,लीलावती,कैलाशी,धनपति,प्यारी,संगीता, सुमन,सबिता कजरु, मैना देवी,नगीना, संगम,इंद्रावती,कदमा, समसुन्निशा,ऐशरद जहां,शुशीला,सीता,पूजा,राखी सहित अन्य महिलाएं उपस्थित रहीं ।

मोहम्मद रफी ईरा ज़िला कोषाध्यक्ष बनाये गये

अयोध्या टाइम्स बहराइच जिला संवाददाता सूरज कुमार त्रिवेदी 

बहराइच
इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन के ज़िलाध्यक्ष श्याम कुमार मिश्रा ने बताया कि नानपारा के पुरानी बाजार पूर्वी निवासी पत्रकार मोहम्मद रफी पुत्र मोहम्मद सफी को प्रदेश अध्यक्ष राशिद अली की संस्तुति पर जिला कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया है नवनियुक्त कोषाध्यक्ष को पत्रकार हित में कार्य करने का निर्देश प्रदेश अध्यक्ष राशिद अली द्वारा दिया गया है तथा निष्पक्ष भाव से पत्रकारिता करने की भी आशा की गई है मोहम्मद रफी को जिला कोषाध्यक्ष बनाये जाने पर संगठन के जिला उपाध्यक्ष असरार अहमद,मोतीपुर तहसील क्षेत्र अध्यक्ष हेशाम मालिक,नानपारा अध्यक्ष अब्दुल नासिर,महसी अध्यक्ष सूरज कुमार त्रिवेदी,शफीक हाशमी,सगीर अहमद,शेर खान,गुलाम दस्तगीर ,आदि ईरा के पत्रकारों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है।