गोरौल(संवाददाता) दैनिक अयोध्या टाइम्स। बीती रात समकालीन अभियान के तहत पुलिस ने हत्या सहित कई कांडो के अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि हत्या के कांड संख्या - 173 / 20 का फरार चल रहे बभनटोली गांव निवासी मो. कलीम उर्फ पांचू को बड़े ही मशक्कत के बाद गिरफ्तार किया गया. वहीं कांड संख्या - 221 /2020 का बबलू सिंह एवं 368 /2019 का सुधीर चौधरी उर्फ भगत चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. गिरफ्तारी अभियान में पुलिस अवर निरिक्षक बिरेन्द्र पासवान , संजय कुमार सिंह , सहायक अवर निरीक्षक राजेश पंडित सहित पुलिस बल शामिल थे.
Sunday, December 27, 2020
केन्द्र की भाजपा सरकार के विरुद्ध तृणमूल कांग्रेस की रैली
सालानपुर : केन्द्र की भाजपा सरकार के विरुद्ध सलानपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस द्वरा रविवार सामडीह से फुलबेड़िया तक विशाल जुलूस का आयोजन किया गया। रैली में भारी संख्या में पुरुषों के साथ महिलाओं ने भी हिस्सा लिया।
जुलूस में मुख्य रूप से बराबनी विधानसभा तृणमूल कांग्रेस युवा नेता मुकुल उपाध्याय, जिला परिषद कर्माध्यक्ष मोहम्मद अरमान, सलानपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस महासचिव भोला सिंह, सलानपुर पंचायत समिति सभापति फाल्गुनी कर्मकार घासी उपस्थित रहे।
जिला परिषद कर्माध्यक्ष सह सालानपुर ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष मोहम्मद अरमान ने कहा भाजपा देश को सांप्रदायिक राजनीति की आग में झोंक देना चाहती है । दिल्ली में किसान महीनों से इतने ठंड में सड़कों पर आन्दोलन कर रहे है और अमित शाह वहाँ जाने के की जगह बंगाल को अशांत करने के लिये आ रहे है। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भाजपा को सीखना चाहिए, राज्य में अनेको योजनाओं से किसानों को सहायता की जा रही है । राज्य में आज प्रत्येक व्यक्ति सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हो रहा है। आज राज्य में संचालित योजनाओं का लाभ उठाने के लिए सीपीएम बीजेपी के सभी नेता और कार्यकर्ता लाइन में लगाकर हेल्थ कार्ड बनवा रहे हैं, हमारे नेता यह नहीं कह रहे हैं कि यह सुविधा उनके लिए उपलब्ध नहीं होगी किन्तु जनता को भड़काना बन्द कर दे। सभा मे पंचायत समिति सदस्य तापश उकील, सामडीह ग्राम पंचायत प्रधान जनार्दन मंडल, उपप्रधान बंदना मंडल, फुलबेड़िया बोलकुंडा प्रधान उज्जवल मंडल, तृणमूल नेता नेता गौरांगो तिवारी, स्वपन मंडल, बबलू घासी समेत अन्य उपस्थित थे ।
190 लाभार्थी महिलाओं को विधायक ने बांटा ट्राई राशन कार्ड।
विधायक की मौजूदगी में वृद्ध, वृद्धोंओ को बांटे गए कंबल
महसी विकासखंड के गंगा पुरवा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र के परिसर में बाल विकास विभाग की ओर से ट्राई राशन किट वितरण समारोह का आयोजन किया गया। महसी विधायक सुरेश्वर सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। कार्यक्रम में महसी विधायक सुरेश्वर सिंह ने 190 महिलाओं को ट्राई राशन किट का वितरण किया। इसके अलावा किशोरियों, अति कुपोषित बच्चों की माताओं को राशन किट सौंपा। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलन से किया।गांव के मासूम रंजीत का जन्मदिन केक काटकर मनाया 10 महिलाओं को फल व पौष्टिक आहार की टोकरी सौंपकर गोद भराई कराई गई। पांच मासूमों को अन्नप्राशन कराया गया। महसी विधायक व एसडीएम एसएन त्रिपाठी व तहसीलदार राजेश कुमार वर्मा समेत विधवा, वृद्धा, दिव्यांग समेत 50 असहायों को कंबल वितरित किया। विधायक ने कहा कि सरकार महिलाओं, किशोरियों व नौनिहालों के स्वास्थ्य के प्रति स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। इस मौके पर उप जिला अधिकारी सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी बलवंत सिंह, तहसीलदार राजेश कुमार वर्मा, वीडियो एस पी सिंह, सीडीपीओ सीमा इसराइल, मंडल अध्यक्ष संजय त्रिवेदी, शशिकांत त्रिपाठी, प्रदीप सैनी, मुख्य सेविका अनीता वर्मा, अंजनी श्रीवास्तव, रीता मिश्रा, सुनीता राठौर, दर्शना देवी, सुंदरलाल बाजपेई प्रधान गंगा पुरवा, राम कुमार बाजपेई, रामलल्लन बाजपेई, व स्वयं सहायता समूह की महिलाएं आंगनबाड़ी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
पत्रकारों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन
*बाराबंकी* ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की बैठक प्रेस कार्यालय रामसनेहीघाट में तहसील अध्यक्ष दिवाकर बाबा पत्रकार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।