Sunday, December 27, 2020

सकुशल सम्पन्न हुई मंडल प्रतिभा खोज परीक्षा


सब ब्यूरो शिवकुमार गुप्ता


बहराइच।।पयागपुर-रविवार को महाराजा बलभद्र सिंह महाविद्यालय में मंडल प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन किया गया। क्षेत्रीय विधायक सुभाष त्रिपाठी ने परीक्षा केंद्र का जायजा लिया और विद्यार्थियों की हौसला अफजाई की। परीक्षा का परिणाम आठ जनवरी को सांसद बृज भूषण शरण सिंह के जन्मदिवस के अवसर पर घोषित किया जायेगा। 
   इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए महा विद्यालय के प्रशासक कमलेश सिंह ने बताया कि इस बार उन्नीसवे मंडल प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन पूरे मंडल में किया जा रहा है। जिसमे तहसील स्तर पर प्रथम आए विद्यार्थी को आठ जनवरी को प्रथम पुरूस्कार के रुप में मोटरसाइकिल पुरूस्कार के रुप में दी जाएगी। परीक्षा केंद्र महाराजा बलभद्र सिंह महाविद्यालय में जूनियर के 338 , मिडिल के 205 तथा सीनियर वर्ग के 51 अभ्यर्थियों की परीक्षा आयोजित की गयी है जिसमें चौदह अभ्यर्थी अनुपस्थिति रहे। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक सुभाष त्रिपाठी ने परीक्षा केंद्र का जायजा लिया । तथा अभ्यर्थियों के हौसले को बढ़ाया। कृष्ण कुमार सिंह , रवि सिंह, शेष कुमार मिश्र , राम प्रताप शुक्ल व श्रवण कुमार सहित दर्जनों लोगों ने परीक्षा के सकुशल सम्पन्न कराने में सहयोग किया।

कानून साजी का अख्तियार केवल अल्लाह को है

मौदहा हमीरपुर।आज सुबह 10 बजे से कस्बे के रहमानियां इंटर कालेज मे दर्से क़ुरआन का आयोजन हुआ जिस में कुरान के अध्ययन कर्ता मुस्तकीम फारूकी ने सूरतुल अनआम की आयात 135-140 तक का अपना हासिले मताला  पेश किया। जिस में अल्लाह फरमाते है कि जिन लोगों ने अल्लाह की दी हुई खेती की पैदावार और जानवरो मे अल्लाह के सिवा किसी दूसरे का या अपने बुज़ुरगाने दीन का हिस्सा लगाया उन्हों ने भी शिर्क किया और यह लोगों का बहुत बुरा हुक्म है जो अल्लाह की तरफ से नहीं है बल्कि इन का ख़ुद का बनाया हुआ कानून है और चूंकि क़ानून साज़ी का अख़्तियार केवल अल्लाह ही को है अतः यह भी शिर्क हुआ! इसी तरह कुछ मुशरिकीन ने लोगों को उन की अवलाद के क़त्ल को भी दीन बताकर उन को गुमराह किया उन के धर्म को अंधविश्वासी बना दिया।


अतिक्रमण होने के चलते लगता है जाम, सो रहा प्रशासन

करोड़ों की लागत से बनी इंटर लॉकिंग को भी नहीं छोड़ा अतिक्रमणकारियों ने।



मौदहा। हमीरपुर। प्रशासन की लापरवाही के चलते अतिक्रमणकारी अतिक्रमण करने से बाज नहीं आ रहे हैं, नगर पालिका ने उसके क्षेत्र में आने वाली सीमा बड़े चौराहा से कपसा रोड, मालिकुआँ चौराहा से स्टेशन तक मुख्य सड़क के दोनों तरफ इंटर लॉकिंग का कार्य करा नगर को सुंदर बनाने का कार्य किया था, जिस पर नगर पालिका ने छह करोड़ रुपये खर्च किये थे। परंतु अतिक्रमण कारियों को सुंदरता कहां रास आती है वह तो अब इंटर लॉकिंग के ऊपर भी अतिक्रमण करने में लगे हुए हैं। जिस पर नगर प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। लॉक डाउन के दौरान इंटर लॉकिंग से अतिक्रमण हटाने के लिए एनाउंसमेंट करवा खाना पूर्ति कर दी गयी थी। अतिक्रमण कारियों के खिलाफ कोई कार्यवाही न होने से इनके हौसले बुलंद हैं। और आम जनमानस को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आये दिन जाम लगते हैं और लोगों को घंटो इस समस्या से जूझना पड़ता है।
          बताते चलें कि कस्बा मौदहा में नगर पालिका ने अपनी सीमा क्षेत्र में नगर को सुंदर व स्वच्छ बनाने के लिए मुख्य सड़क के दोनों ओर इंटर लॉकिंग का कार्य कराया था, जिससे नगर में अतिक्रमण व सफाई की व्यवस्था अच्छी तरह से हो सके। जिसके लिए नगर पालिका ने एनोउंसमेन्ट भी करवाया था कि लोग इंटर लॉकिंग न करें। परंतु यहां के दुकानदार व अन्य बिना दंड के सुधरने वाले नहीं हैं। जगह जगह अतिक्रमण होने से आवागमन भी बाधित होता है, वहीं अतिक्रमण के कारण सड़कों पर ही लोग अपनी गाड़ियां पार्क कर देते हैं, जिससे जाम की स्थिति बनी रहती है, इन्हें अतिक्रमण करने से कोई परहेज नहीं है। वहीं दुकानदार पूरी इंटर लॉकिंग पर अतिक्रमण कर सड़क तक कब्ज़ा जमा लेते हैं, इन्हें पब्लिक की समस्या से कोई लेना देना नहीं है, जाम लगे या किसी की गाड़ी छूटे इन्हें तो बस कब्ज़ा करने से मतलब है। चाहे कोई बीमार सड़क पर ही दम तोड़ दे, ये अपनी दुकान तो सड़क तक ही लगाएंगे। मालिकुआँ चौराहा से स्टेशन तक की हालत तो और भी खराब है लोगों को प्रतिदिन घंटो जाम से गुजरना पड़ता है, दुकान के अंदर का पूरा समान फुटपाथ पर लगा देते हैं। दुकान के बाद पंद्रह बीस फिट तक बाहर कब्ज़ा रहता है। वहीं स्थानीय प्रशासन भी हाथ मे हाथ रखे बैठे है, इनके ऊपर कोई कार्यवाही न करना प्रशासन की मिली भगत दर्शाता है, जब कि समय समय पर समाचारों व सोशल मीडिया के माध्यम से इस बात को उठाया जाता है। 
           इस संबंध में व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष फरीद उर्फ बबलू का कहना है कि जल्द से जल्द इस अतिक्रमण की समस्या से निजात मिलना चाहिए, अतिक्रमण के कारण आम जनमानस को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। नगर प्रशासन को इन अतिक्रमण कारियों पर कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए।

प्रिंस क्लब द्वारा कुल्टी मुस्लिमों के हालात पर जलसा का आयोजन


कुल्टी : कुल्टी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 63 के प्रिंस क्लब द्वारा मुस्लिम समुदाय के मौजूदा  हालात पर ओलमा ये इकराम के साथ चर्चा करने के लिए एक जलसा का आयोजन किया गया। जिस में मुख्य रूप से उपस्थित हुए पूर्व उप मेयर तबस्सुम आरा।

   जलसा के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए किस दल का चुनाव किया जाए इस विषय में चर्चा किया साथ ही अपने बस्ती एवं ग्राम का कार्य को किस तरह से विकास किया जाए इस विषय में चर्चा किया गया। मौके पर उपस्थित पूर्व उप मेयर तबस्सुम आरा ने मुस्लिम संगठन आपस में मजबूत होने की बात को कही एवं उन्होंने बताया कि हम लोग हिंदुस्तान में हर समुदाय के लोग आपस में मिलजुल कर हर एक पर्व और त्योहार को मनाते हैं और कुछ लोग इसको तोड़ने में लगे हुए हैं हमारी संस्कृति को बर्बाद करने में लगे हैं। इन सब चीजों से बचते हुए आने वाली विधानसभा चुनाव के लिए हमें अपने राज्य के सरपरस्त को विजय बनाना है ताकि कुल्टी के हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई भाइयों के बीच किसी तरह का एकता में खटास न पोहुँचे।

मौके पर टिंकू खान, मोहम्मद सरताज, इकबाल अंसारी, मोहम्मद इरफान, अफजल जैदी सहित कई नामचीन व्यक्ति उपस्थित थे