- प्रेस क्लब प्रतापगढ़ का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न
दैनिक अयोध्या टाइम्स
लालगंज प्रतापगढ़। नगर के शैलश्याम में रविवार को प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। समारोह का शुभारम्भ प्रदेश के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह मोती सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्जवलन कर किया। साहित्यकार सुनील प्रभाकर ने मां सरस्वती की वन्दना प्रस्तुत की। इसके बाद समारोह का मुख्य कार्यक्रम शपथ ग्रहण करतल ध्वनि के बीच हुआ। कैबिनेट मंत्री मोती सिंह ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष जान मोहम्मद, वरिष्ठ उपाध्यक्ष चंदन सिंह, उपाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह, महामंत्री मनीष ओझा, संगठन मंत्री सौरभ शर्मा, कोषाध्यक्ष आशुतोष खरे, प्रकाशन मंत्री बबलू राय, को पद एवं कर्तव्य के प्रति निष्ठा का संज्ञान कराया। बतौर मुख्य अतिथि मंत्री मोती सिंह ने कहा कि पत्रकारिता लोक तंत्र के सजग प्रहरी के रूप में स्वस्थ्य समाज एवं मजबूत राष्ट्र के निर्माण की सबसे मजबूत मिशन के रूप में अपनी भूमिका का निर्वहन करती आ रही है। उन्होने जनपद में प्रेस क्लब के लिए भवन की उपलब्धता हेतु जिले के सांसद तथा सभी विधायकों के साथ मिलकर अगले माह कार्य मंत्रणा का भी ऐलान किया। सांसद संगमलाल गुप्ता ने पत्रकारिता को लोकतंत्र की सबसे मजबूत कड़ी ठहराया। रानीगंज विधायक धीरज ओझा तथा सदर विधायक राजकुमार पाल ने पत्रकारिता के जरिए सामाजिक एवं राष्ट्रीय चेतना के विकास में योगदान पर अपनी परिचर्चा रखी। रामपुर खास की विधायक आराधना मिश्रा मोना तथा सीडब्लूसी मेंबर प्रमोद तिवारी के मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने पत्रकारिता को जनपक्ष पर आधारित होने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। समारोह में मंत्री मोती सिंह, सांसद संगलाल गुप्ता, विधायक रानीगंज धीरज ओझा, विधायक सदर राजकुमार पाल, अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश द्विवेदी, एमएलए मोना के मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल, एमएलसी गोपाल जी के मीडिया प्रभारी मुक्कू ओझा, वरिष्ठ पत्रकार कृष्णानंद त्रिपाठी को आयोजन समिति द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार केएन त्रिपाठी तथा संचालन साहित्यकार अनूप उपाध्याय ने किया। प्रारंभ में वरिष्ठ पत्रकार दिनेश सिंह ने स्वागत भाषण एवं प्रेस क्लब के अध्यक्ष जान मोहम्मद ने आभार जताया। कार्यक्रम आयोजन समिति के राजीव पांडेय, हरीश सैनी, नीरज श्रीवास्तव, रोहित सिंह तथा चुनाव अधिकारी दिनेश सिंह ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को प्रमाणपत्र सौंपा। इस मौके पर अनुरूद्ध रामानुजाचार्य ओमप्रकाश पांडेय, रोशन लाल वैश्य, सीओ सिटी अभय पांडेय, केके सिंह, प्रशांत देव शुक्ल, महेंद्र शुक्ल, नवीन सिंह, आलोक मिश्र, जाकिर अली, अनुराग सिंह, इंद्रकुमार मिश्र, दयाराम मौर्य रत्न, आनंद मोहन ओझा, धु्रव जायसवाल, अजीत सिंह, विश्वजीत सिंह, राजेंद्र केसरवानी, दिनेश तिवारी, जूनियर बार के महामंत्री जेपी मिश्रा, विजय मिश्र बाबी, संतोष दुबे, डाॅ. आशीष सिंह, साकेत मिश्र, राजीव तिवारी, अरविंद दुबे, प्रेम मिश्र, राज नारायण शुक्ल राजन, रमेश त्रिपाठी, अब्दुल करीम आदि रहे।