Sunday, December 27, 2020

राष्ट्र निर्माण में मिशन पत्रकारिता महत्वपूर्ण कड़ी - मोती सिंह

- प्रेस क्लब प्रतापगढ़ का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

 दैनिक अयोध्या टाइम्स 

लालगंज प्रतापगढ़। नगर के शैलश्याम में रविवार को प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। समारोह का शुभारम्भ प्रदेश के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह मोती सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्जवलन कर किया। साहित्यकार सुनील प्रभाकर ने मां सरस्वती की वन्दना प्रस्तुत की। इसके बाद समारोह का मुख्य कार्यक्रम शपथ ग्रहण करतल ध्वनि के बीच हुआ। कैबिनेट मंत्री मोती सिंह ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष जान मोहम्मद, वरिष्ठ उपाध्यक्ष चंदन सिंह, उपाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह, महामंत्री मनीष ओझा, संगठन मंत्री सौरभ शर्मा, कोषाध्यक्ष आशुतोष खरे, प्रकाशन मंत्री बबलू राय, को पद एवं कर्तव्य के प्रति निष्ठा का संज्ञान कराया। बतौर मुख्य अतिथि मंत्री मोती सिंह ने कहा कि पत्रकारिता लोक तंत्र के सजग प्रहरी के रूप में स्वस्थ्य समाज एवं मजबूत राष्ट्र के निर्माण की सबसे मजबूत मिशन के रूप में अपनी भूमिका का निर्वहन करती आ रही है। उन्होने जनपद में प्रेस क्लब के लिए भवन की उपलब्धता हेतु जिले के सांसद तथा सभी विधायकों के साथ मिलकर अगले माह कार्य मंत्रणा का भी ऐलान किया। सांसद संगमलाल गुप्ता ने पत्रकारिता को लोकतंत्र की सबसे मजबूत कड़ी ठहराया। रानीगंज विधायक धीरज ओझा तथा सदर विधायक राजकुमार पाल ने पत्रकारिता के जरिए सामाजिक एवं राष्ट्रीय चेतना के विकास में योगदान पर अपनी परिचर्चा रखी। रामपुर खास की विधायक आराधना मिश्रा मोना तथा सीडब्लूसी मेंबर प्रमोद तिवारी के मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने पत्रकारिता को जनपक्ष पर आधारित होने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। समारोह में मंत्री मोती सिंह, सांसद संगलाल गुप्ता, विधायक रानीगंज धीरज ओझा, विधायक सदर राजकुमार पाल, अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश द्विवेदी, एमएलए मोना के मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल, एमएलसी गोपाल जी के मीडिया प्रभारी मुक्कू ओझा, वरिष्ठ पत्रकार कृष्णानंद त्रिपाठी को आयोजन समिति द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार केएन त्रिपाठी तथा संचालन साहित्यकार अनूप उपाध्याय ने किया। प्रारंभ में वरिष्ठ पत्रकार दिनेश सिंह ने स्वागत भाषण एवं प्रेस क्लब के अध्यक्ष जान मोहम्मद ने आभार जताया। कार्यक्रम आयोजन समिति के राजीव पांडेय, हरीश सैनी, नीरज श्रीवास्तव, रोहित सिंह तथा चुनाव अधिकारी दिनेश सिंह ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को प्रमाणपत्र सौंपा। इस मौके पर अनुरूद्ध रामानुजाचार्य ओमप्रकाश पांडेय, रोशन लाल वैश्य, सीओ सिटी अभय पांडेय, केके सिंह, प्रशांत देव शुक्ल, महेंद्र शुक्ल, नवीन सिंह, आलोक मिश्र, जाकिर अली, अनुराग सिंह, इंद्रकुमार मिश्र, दयाराम मौर्य रत्न, आनंद मोहन ओझा, धु्रव जायसवाल, अजीत सिंह, विश्वजीत सिंह, राजेंद्र केसरवानी, दिनेश तिवारी, जूनियर बार के महामंत्री जेपी मिश्रा, विजय मिश्र बाबी, संतोष दुबे, डाॅ. आशीष सिंह, साकेत मिश्र, राजीव तिवारी, अरविंद दुबे, प्रेम मिश्र, राज नारायण शुक्ल राजन, रमेश त्रिपाठी, अब्दुल करीम आदि रहे।

दिसंबर महीना बीत रहा - माइनर सूखी , किसान परेशान


हथिगवां संवाददाता-- दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता कुंडा सौरभ श्रीवास्तव


 प्रतापगढ़
सरकार किसानों को खुशहाल बनाने और आय दोगुनी करने का दावा कर रही है लेकिन सिंचाई विभाग कुण्डा सरकार की मंशा पर पानी फेरने में लगा हुआ है सिंचाई विभाग की लापरवाही की वजह से दिसंबर महीना बीत रहा है लेकिन मानिकपुर रजबहा सूखी पड़ी हुई है। बतादे कि शारदा सहायक जलशाखा से निकली हुई मानिकपुर रजबहा का टेल थाना हथिगवां का नौवस्ता गांव है । जिससे क्षेत्र के पुरनेम‌ऊ, डीहा, पाण्डेयकापुरवा ,महेवा ,मोहनपुर चिरैया ,मिश्रदयालपुर, हनुमाननगर ,तिवराननकापुरवा, मल्लाकापुरवा, हथिगवां ,बटौवा नौवस्ता समेत दर्जनों गांवों की हजारों एकड़ फसल सूखने की कगार पर है । क्षेत्र के किसान परेशान हैं किसानों में सिंचाई विभाग के प्रति भारी आक्रोश है लेकिन सिंचाई विभाग कुण्डा बेखबर होकर सिर्फ कागजी कोरम पूरा करने में मस्त हैं ‌। 
क्षेत्र के महात्मा बालयोगी जी महराज, बजरंगसेना तहसील अध्यक्ष विवेक जी महराज, जगन्नाथ विश्वकर्मा, लाल जी मिश्र, विष्णु जी महराज एडवोकेट, विमल गोपाल, राजेन्द्र विश्वकर्मा, अन्नू यादव, गोविंद यादव, विनय आचार्य, राजाबाबू समेत सैकड़ों किसानों ने सरकार से मांग की है कि अतिशीघ्र हनुमाननगर माइनर में टेलतक एवं हथिगवां क्षेत्र के नौवस्ता गांव में स्थित टेल तक अभिलंब पानी पहुंचाकर किसानों की समस्या का समाधान किया जाए।
मामला है-- हथिगवां कुण्डा प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश का ।

जरूरतमंदों की मदद ही मानवता की सच्ची सेवा - लियाकत अली अन्सारी

दैनिक अयोध्या टाइम्स 


प्रतापगढ़ 
दुर्गागंज।भीषण शीतलहर की चपेट में जरूरतमंदों को इमदाद देने में जहां हुक्मरान फेल नजर आ रहे हैं। वहीं स्वयं संस्थाओं व समाजसेवी बढ़ चढ़कर आगे आ रहे हैं। शिवगढ़ ब्लाक के ग्राम पंचायत जयरामपुर दुर्गागंज में स्थित मदीना मस्जिद में चौधरी जमालुद्दीन मेमोरियल ट्रस्ट दुर्गागंज की तरफ से रविवार सुबह ट्रस्ट के अध्यक्ष लियाकत अली अंसारी के नेतृत्व में 300 जरूरतमंदों,विकलांगों व असहायों को रजाई का वितरण किया गया।AIMIM जिलाध्यक्ष मोहम्मद सलीम अंसारी व गुलाम मोहम्मद पूर्व उपाध्यक्ष जिलापंचायत सदस्य प्रतापगढ़ की मौजूदगी में कार्यक्रम हुआ। आभार ट्रस्ट के अध्यक्ष लियाकत अली अंसारी ने व्यक्त किया। 
इससे पहले भी वैश्विक महामारी कोरोना काल के दौरान लगभग पांच सौ परिवारो को एक माह तक लगातार ट्रस्ट द्वारा फ्री राशन वितरण किया गया था।ट्रस्ट के अध्यक्ष लियाकत अली अंसारी द्वारा लगातार समाज के लिए आये दिन ऐसे कई पुनीत कार्य किया करते रहते हैं।मौके पर अंसारी जावेद अख्तर(राजाभैया यूथ ब्रिगेड)मो०शादाब एल, एल,बी छात्र संघ इलाहाबाद यूनिवर्सिटी, धर्मेंद्र कुमार सरोज,मुख्तार अहमद अंसारी,इशरार खान,रियाज अहमद, हसमत अली,हाजी बरकत उल्ला, जिया अंसारी सहित अन्य ग्रामीणों की उपस्थिति रही।

फर्जी स्टाम्प बनवा कर जमीन हड़पने का लगाया आरोप पुलिस नही कर रही कार्यवाही - पीड़िता

  संवाददाता सुनील कुमार दैनिक 




अयोध्या टाइम्स सिंहपुर अमेठी। विकास खंड सिंहपुर के अचाकापुर के सेमरौता से जहाँ   अचाकापुर निवासी महिला ने शिवरतनगंज पुलिस को फर्जी स्टाम्प बनवा कर जबरन जमीन हड़पने का आरोप लगाया है जिसमे पुलिस को शिकायत करने के बाद कार्यवाही न करने का लगाया आरोप, उच्चाधिकारियों से की शिकायत। शिवरतनगंज पुलिस को शिकायति देते हुए बताया कि मजरे अचाकापुर गांव सतगवां निवासी प्रतिभावान पुत्र धर्मराज ने पेंशन व किसान सम्मान निधि के नाम पर आधार कार्ड और दासखतक करवा कर फर्जी जमीन अपने नाम करने का लगाया आरोप। शिवरतनगंज पुलिस कार्यवाही  करने के बाजय उल्टा पीड़िता को उसका घर खाली करने की दी धमकी। गुहार लगाई महिला ने उच्चाधिकारियों से की शिकायत। पीड़िता का कहना है कि मेरे आजी,बाबा और मेरी माता-पिता भी रहते है बहुत लंबे समय से लेकिन मुझे धमकी मिल रही है। शिवरतनगंज पुलिस को शिकायत करने के बावजूद भी कोई हल्का दरोगा है जो पीड़िता को धमकी दे कर उसका घर खाली करने को कहा रहे है और तो और फोन से भी धमकी दे रहे है। कौन है ये हल्का दरोगा?