Sunday, December 27, 2020

क्लब के सहयोग से हर साल के भाति सदभावना क्रिकेट कप सुखपूरआदर्श 10+2 उच्च विद्यालय के समाने मैंदान पर 19से 26को फेनल खेला गया

संवाद सूत्र दैनिक अयोध्या टाइम्स।जिला सुपौल सदरथाना क्षेत्र  के सुखपूर सोल्हनी पंचायत में आदर्श 10+2उच्च विद्यालय के मैंदान पर20-20मैच का सिन्खिला खेला गया जहाँ प्रथम लिग मैच  19दिसम्बर को जिला परिषद भावी अभियारथी केशव झा जो जदयू सेनानी संरक्षक प्रशेष सचिव के द्वार क्रिकेटरों को फीता बल्ला और बोल्ल पे आचार्य रमण चंद जी भाजपा किसान प्रभारी अध्यक्ष जिला मधेपुरा के द्वार किया गयादुसरा लिग मैच महिला क्रिकेटरों के द्वार खेला गया ।।जहाँ  26को फैनल मैच फारबिसगंज बनाम बेगुसाराई के बिच खेला गया ।।जिसमें बेगुसाराई मैच 30रन और 2विकेट से जीत हासिल किया ।।मैच एक समय बहुत रोमचक रहा जब फारबिसगंज के खिलाड़ि राजा सिंह किरिच पर तैनात बल्ला पर प्रदर्शन कर छक्को चौको बरसात कर रहे थे ।।इस के आउत के बाद आया राम गया राम क्यौ की बेगुसाराई के एक सपिनर जैक की बोलिंग एकसन तो आज तक पहली वार देखने को मिला ।।उसे ब्याईक जेकसं डान्स के तरीके से वोलिन्ग कर रहे थे ।।जहाँ मेनफ द मैच,मेनफ दि बॉलर,मेनफ द फील्डिग,उप विजेता टिम को केशव झा सुखपूर के द्वार क्रिकेटरों दिया गया ।।वही मुख्य अतिथी में भाजपा पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सुमन कुमार चंद सुखपूर के द्वार क्रिकेटरों को दिया गया ।।दान सरुप आर सी सी कलंब को सारे सिल्ड की रकम ओपोलो डेंटल डॉ के के झा सुखपूर के सुपौल सदर के द्वार दिया गया ।।जहाँ तन्त्रचारय अरुण कुमार झा मन्ना  सुखपूर,केशव झा,सुमन कुमार चंद,कुंदन सिंह,गोपाल सिंह,राजन सिंह,संजीत चंद,गोपल कुमार झा सुखपूर मिडिया,के साथ साथ बात साझा कार्यक्रम में आर सी सी क्रिकेट कलंब के सरे सदस्यों के द्वार क्रिकेटरों हार्दिक शुभकामना दिया और सिल्ड प्रदान किया गया ।।

रामप्रवेश कुमार बनाए गए एलआईसी राउंड टेबिल में प्रखंड के प्रथम सदस्य

राजापाकर। संवाद सूत्र। प्रखंड के राजापाकर पूर्वी निवासी रामप्रवेश कुमार भारतीय जीवन बीमा निगम के मिलेनियम डॉलर राउंड टेबल में  राजापाकर प्रखंड के प्रथम सदस्य बनाए जाने पर स्थानीय बीमाधारकों ने प्रसन्नता व्यक्त की है। मालूम हो कि इस प्रखंड क्षेत्र के बीमा एजेंटों में अबतक के वे प्रथम सदस्य होने का गौरव प्राप्त किया है। बीमाधारकों  ने बताया इनकी कार्यकुशलता व व्यवहार कुशलता से हम सभी प्रभावित हैं ।इसके लिए बीमा धारकों ने एलआईसी हाजीपुर के मुख्य प्रबंधक दीपक कुमार महुआ के प्रबंधक बटेश्वर सिंह विकास पदाधिकारी प्रमोद कुमार सिंह के साथ-साथ डिविजनल मैनेजर मार्केटिंग मैनेजर के प्रति इसके लिए आभार जताया है। वही खुशी व्यक्त करने वालों में प्रमुख ललिता देवी उनके प्रतिनिधि नथनी प्रसाद सिंह रंजन कुमार जयपत प्रसाद सिंह संजय कुमार सिंह आदि शामिल हैं।

राशन व किराशन वितरण में भरी अनियमितता को लेकर उपभोक्ताओं का वितरण स्थल पर हंगामा व प्रदर्शन


महुआ( अनुमंडल संवाददाता)महुआ अनुमंडल क्षेत्र के चेहरा कला प्रखंड के क्षेत्र के बस्ती सरसिकन पंचायत के महमदपुर टुरी गॉव के जनवितरण प्रणाली विक्रेता रामचन्द्र राय के खिलाफ लाभुकों  ने गम्भीर आरोप लगाया है कि लाभुकों के घर घर जाकर पॉस मशीन से फीगंर ले लिया जाता है , प्रींट पर्ची  नहीं दी जाती है, दो किलो राशन कम और पूरी राशी ली जाती है, चना व किराशन तेल तीन माह से नहीं मिल रहा है उसी सब को लेकर रविवार को दोपहर में उपभोक्ताओं ने  विरोध वितरण स्थल पर प्रदर्शन किया । राशनकार्ड दिखाकर विरोध जताने वालों में मुख्य रूप से पारो देवी, संगीता देवी, प्रतिमा देवी, कुन्ती देवी, सुनैना देवी, मुनका देवी, वीणा देवी, गणीता देवी, उर्मिला देवी,, नागेन्द्र शर्मा, युगुल सिंह, दरवेशर साह, मो इस्लाम, मच्छु साह, पन्नलाल राम, शोभित सिंह समेत अन्य लोग शामिल थे| जब इस संदर्भ में  प्रखण्ड खाद्य आपूर्ति विभाग चेहराकला के एक कर्मचारी से फोनपर पूछे जाने पर बताया कि मेरा नाम उजागर नही करेंगे तो मैं बता सकता हूँ उन्होंने ने बताया कि नम्बर माह का फ्री औऱ पैसा बाला दोनों तरह का राशन डीलर को ससमय उपलब्ध हो चुका है कुछ विभाग के कर्मचारियों की मिलीभगत की बू आ रही है हमलोग क्या कर सकते है .वही इस संबंध में जनवितरण दुकानदार से पूछने पर कुछ भी कहने से इनकार कर गए।

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का प्रतिनिधिमंडल बीएसए व डायट प्राचार्य से मिला, सौंपा ज्ञापन

उरई (जालौन) 27 दिसम्बर। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह चौहान के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रेमचंद यादव व डायट प्राचार्य रविन्द्र सिंह से मिला व शिक्षकों की विभिन्न ज्वलंत समस्याओं पर चर्चा कर समस्याओं के निराकरण की मांग कर ज्ञापन सौंपा। स्वेटर की क्रय-प्रक्रिया, छात्रों/छात्राओं की आयु वर्ग, कक्षा वर्ग, माप-मानक के विपरीत अत्यंत छोटे व घटिया क्वालिटी के स्वेटर वितरण से शिक्षकों व अभिभावकों में अत्यंत रोष है । इस प्रकरण की समुचित जांच कराई जाए। जूते-मोजे की क्रय-प्रक्रिया में शासन द्वारा निर्धारित मानकों, उच्च क्वालिटी सहित छात्राओं / छात्रों की कक्षा व आयु वर्ग के पैरों की माप के अनुसार ही क्रय कर समस्त छात्रों को वितरित कराएं जाएँ।  वर्ष 1990- 1997 के मध्य मृतक आश्रित शिक्षकों के वेतन से बीमा धनराशि कटौती की गयी थी, बीच में उसे बंद कर दिया गया था । वर्ष 1997 में ट्रेंड हुये मृतक आश्रित शिक्षकों के वेतन से कटौतियाँ पुनः प्रारम्भ हुयी । वर्ष 1990 से 1997 के मध्य कटौतियाँ बंद होने पर पूर्व की जमा बीमा धनराशि, लेखा जोखा के अनुसार बीमा की धनराशि कहाँ है इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही की जाये। विद्यालय परिसरों में खड़े जर्जर, निष्प्रयोज्य विद्यालय भवनो का निर्धारित प्रक्रियानुसार ध्वस्तीकरण कराये जाने की जाए। कतिपय खंड शिक्षा अधिकारी भृष्टाचार में आकंठ लिप्त हैं, निर्धारित प्रोटेक्शन / एक्सटोर्शन मनी लेकर ठेके पर चहेते के माध्यम से विद्यालय चलवा रहे हैं तथा कर्तव्यनिष्ठ, प्रतिदिन विद्यालय जाने वाले शिक्षकों को भी अपने चहेतों के माध्यम से एक्सटोर्शन / प्रोटेक्शन मनी देने को मजबूर कर उगाही के लिए धमका भी रहे हैं। जांच कर दोषियों के विरुद्ध उचित कार्यवाही की जाए। बीआरसी केंद्र पर अवैध रूप से कार्यरत आपराधिक प्रवृति के दलाल एजेन्ट बीआरसी केंद्र को शराबखोरी का अड्डा बनाए हुये हैं। शराब पीने के पैसे लेने के लिए आए दिन शिक्षकों का उत्पीड़न करते हैं, जिससे महिला शिक्षिकाएँ अत्यंत भयभीत रहती हैं । ऐसे प्रकरणों के निस्तारण के लिए माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुपालन में महिला अधिकारी की अध्यक्षता में “विशाखा गाइडलाइंस” के तहत समितियां गठित कराई जाएं। निष्ठा प्रशिक्षण संबंधी अवस्थापना सुविधाओं की व्यवस्था हेतु शासन द्वारा प्रेषित धनराशि की व्यय अनियमितताओं की जांच कराई जाए।

              प्रतिनिधिमंडल में जिला महामंत्री इलयास मंसूरी, जिला संयुक्त महामंत्री अरविंद स्वर्णकार, प्रदेशीय मीडिया प्रमुख/ब्लॉक अध्यक्ष जालौन बृजेश श्रीवास्तव, जिला सदस्यता प्रमुख रियायत बेग, जिला मंत्री इनामुल्ला अंसारी, ऐडेड संवर्ग के जिलाध्यक्ष उपेन्द्र शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष कदौरा आशीष कुमार, नगर अध्यक्ष उरई हरिमोहन यादव, नगर महामंत्री उरई अमित विश्नोई, धीरज अग्रवाल, महिमा बाजपेयी, शिरोमणि सोनी आदि पदाधिकारी व शिक्षक/शिक्षिकाएं मौजूद रहे।