Sunday, December 27, 2020

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का प्रतिनिधिमंडल बीएसए व डायट प्राचार्य से मिला, सौंपा ज्ञापन

उरई (जालौन) 27 दिसम्बर। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह चौहान के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रेमचंद यादव व डायट प्राचार्य रविन्द्र सिंह से मिला व शिक्षकों की विभिन्न ज्वलंत समस्याओं पर चर्चा कर समस्याओं के निराकरण की मांग कर ज्ञापन सौंपा। स्वेटर की क्रय-प्रक्रिया, छात्रों/छात्राओं की आयु वर्ग, कक्षा वर्ग, माप-मानक के विपरीत अत्यंत छोटे व घटिया क्वालिटी के स्वेटर वितरण से शिक्षकों व अभिभावकों में अत्यंत रोष है । इस प्रकरण की समुचित जांच कराई जाए। जूते-मोजे की क्रय-प्रक्रिया में शासन द्वारा निर्धारित मानकों, उच्च क्वालिटी सहित छात्राओं / छात्रों की कक्षा व आयु वर्ग के पैरों की माप के अनुसार ही क्रय कर समस्त छात्रों को वितरित कराएं जाएँ।  वर्ष 1990- 1997 के मध्य मृतक आश्रित शिक्षकों के वेतन से बीमा धनराशि कटौती की गयी थी, बीच में उसे बंद कर दिया गया था । वर्ष 1997 में ट्रेंड हुये मृतक आश्रित शिक्षकों के वेतन से कटौतियाँ पुनः प्रारम्भ हुयी । वर्ष 1990 से 1997 के मध्य कटौतियाँ बंद होने पर पूर्व की जमा बीमा धनराशि, लेखा जोखा के अनुसार बीमा की धनराशि कहाँ है इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही की जाये। विद्यालय परिसरों में खड़े जर्जर, निष्प्रयोज्य विद्यालय भवनो का निर्धारित प्रक्रियानुसार ध्वस्तीकरण कराये जाने की जाए। कतिपय खंड शिक्षा अधिकारी भृष्टाचार में आकंठ लिप्त हैं, निर्धारित प्रोटेक्शन / एक्सटोर्शन मनी लेकर ठेके पर चहेते के माध्यम से विद्यालय चलवा रहे हैं तथा कर्तव्यनिष्ठ, प्रतिदिन विद्यालय जाने वाले शिक्षकों को भी अपने चहेतों के माध्यम से एक्सटोर्शन / प्रोटेक्शन मनी देने को मजबूर कर उगाही के लिए धमका भी रहे हैं। जांच कर दोषियों के विरुद्ध उचित कार्यवाही की जाए। बीआरसी केंद्र पर अवैध रूप से कार्यरत आपराधिक प्रवृति के दलाल एजेन्ट बीआरसी केंद्र को शराबखोरी का अड्डा बनाए हुये हैं। शराब पीने के पैसे लेने के लिए आए दिन शिक्षकों का उत्पीड़न करते हैं, जिससे महिला शिक्षिकाएँ अत्यंत भयभीत रहती हैं । ऐसे प्रकरणों के निस्तारण के लिए माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुपालन में महिला अधिकारी की अध्यक्षता में “विशाखा गाइडलाइंस” के तहत समितियां गठित कराई जाएं। निष्ठा प्रशिक्षण संबंधी अवस्थापना सुविधाओं की व्यवस्था हेतु शासन द्वारा प्रेषित धनराशि की व्यय अनियमितताओं की जांच कराई जाए।

              प्रतिनिधिमंडल में जिला महामंत्री इलयास मंसूरी, जिला संयुक्त महामंत्री अरविंद स्वर्णकार, प्रदेशीय मीडिया प्रमुख/ब्लॉक अध्यक्ष जालौन बृजेश श्रीवास्तव, जिला सदस्यता प्रमुख रियायत बेग, जिला मंत्री इनामुल्ला अंसारी, ऐडेड संवर्ग के जिलाध्यक्ष उपेन्द्र शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष कदौरा आशीष कुमार, नगर अध्यक्ष उरई हरिमोहन यादव, नगर महामंत्री उरई अमित विश्नोई, धीरज अग्रवाल, महिमा बाजपेयी, शिरोमणि सोनी आदि पदाधिकारी व शिक्षक/शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

सुशासन दिवस के रूप में बूथ स्तरीय मनाई गई पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी की जयंती


लोनी,ब्यूरो (आरजू इदरीसी)। सुशासन दिवस के तौर पर प्रदेश भर में बूथ स्तर पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाई जा रही है। लोनी के सेक्टर नंबर 1 में बूथ संख्या 139 के अध्यक्ष एवं विधायक प्रतिनिधि पंडित ललित शर्मा ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की जन्म जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
भाजपा नेता पं. ललित शर्मा ने कहा कि श्रध्देय अटल जी आज भी हमारे जैसे असंख्य कार्यकर्ताओं के प्रेरणा है, उनके विचार हमारा मार्गदर्शन करते हैं। आज हम जिस नए भारत की बात कर रहें है उसके प्रणेता श्रद्धेय अटल बिहार जी थे। राजमार्गो का जाल हो या गांव-देहात तक सड़क, सर्व शिक्षा अभियान हो या राष्ट्र सुरक्षा की बात या फिर रातनीतिक विचारधारा अलग होने के बावजूद सभी दलों एवं पूरे देश को एक साथ लेकर चलना, यह किसी साधारण मनुष्य के बस की बात नहीं है। देश के रत्न अटल जी युगपुरूष थे एक सशक्त, विकसित एवं अखंड भारत का उनका स्व्पन बताता है कि वे युगदृष्टा भी थे और साक्षात सुशासन के प्रतीक थे। मुझे गर्व है कि मैं उस पार्टी से हूं जिसका वटवृक्ष अटल जी थे जिनकी छाया में हम लोग आज पल्लवित और पुष्पिवत हुए हैं और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी आज अटल जी के सपनों का भारत एक नया भारत बनाने के लिए संकल्पबद्ध है। इस दौरान संगम विहार मंडल के महामंत्री कमल प्रकाश, मंत्री एवं कार्यक्रम के सह संयोजक राजीव शर्मा, सेक्टर संयोजक सतीश वर्मा, वार्ड नंबर 15 के सेक्टर संयोजक धीरेंद्र भारद्वाज, बूथ अध्यक्ष कैलाश पटवा, संजय जी, बूथ अध्यक्ष सुनील भगत आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

ऑल इंडिया समाज सेवा संस्था द्वारा गरीब व असहाय परिवार को वितरण किया रजाई

सूरज कुमार की रिपोर्ट

बहराइच। दिसंबर की ठंड ने अपनी रंगत दिखानी शुरु कर दी है। सुबह से लेकर शाम तक पूरे आसमान में तनी कोहरे की चादर ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया है। तापमान हररोज लुढ़क रहा है। उधर, बढ़ती ठंड को देखते हुए सामाजिक संस्थाओं ने भी बेसहारों की मदद करने की जिम्मेदारी बखूबी निभा रहा है।

 मुख्य अतिथि सफी खान कांटेक्टर करौंदी चौराहा  की उपस्थिति में 20 रजाई गरीबों में वितरण किया गया
 ऑल इंडिया समाज सेवा संस्था के  अध्यक्ष नदीम खान की टीम ने  ग्राम परसौरा निवासी ,सावित्री देवी स्व.रमाकान्त,सध्यां श्रीवास्तव स्व सतोष श्रीवास्तव, सायरा पत्नी साधू निवासी  एकडगवा दरजीपुरवा  मायावती स्व किशोरी लाल करौदी  आदि को संस्था के वरिष्ठ सदस्य  के नेतृत्व में ग्रामीणों को रजाई का वितरण किया गया। बढ़ती ठंड में गरीबों को राहत देते हुए संस्था के   कोषाध्यक्ष डाक्टर नसीर ने कहा कि संस्था का गरीब मजलूम बेसहारा विधवा, वृद्ध एवं दिव्यांग जनों की हर संभव मदद करना प्रमुख उद्देश्य है। हमारी संस्था इसी तरह गरीबों के हित में निरंतर कार्य करती रहेगी। इस सुअवसर पर ,संरक्षक सलाहुद्दीन खान एडवोकेट,कोषाध्य डॉक्टर नसीर अहमद, संतोष कुमार राव, सौरभ गौतम सदस्य अध्यक्ष, दिवाकर मिश्रा ,सौरव यादव मीडिया प्रभारी,  ,राजकुमार मिश्रा पंचायत मित्र,सुनील कुमार यादव ,सोनू सिंह, रामराज यादव कमेटी अध्यक्ष, अखिलेश शर्मा, अर्जुन प्रसाद, सगीर ,यारखान, शैलेंद्र यादव ,आदि लोग मौजूद रहे। बताते चलें कि संस्था की तरफ से  और 100 रजाई  जो गरीब आश्रितों में वितरण किये जाएंगे।

मन की बात कार्यक्रम में महोली युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मन की बात सुनकर कार्यक्रम को सफल बनाया


*महोली (सीतापुर)* - भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा व भारतीय जनता युवा मोर्चा पार्टी के जिला संयोजक अनूप विश्वकर्मा जी के निर्देशानुसार , युवा मोर्चा मंडल महोली के उपाध्यक्ष अमन मिश्रा के निवास पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, के मन की बात कार्यक्रम का लाइव  संवाद में 27 दिसंबर 2020 समय-प्रात: 11:00 बजे  संगठन के समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ता बंधु प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यक्रम मन की बात को सुनकर मीटिंग को सफल बनाया । कार्यक्रम में मौजूद प्रभाकर शुक्ला, राधेश्याम, गौरव मिश्रा, अनुराग शुक्ला, रमन मिश्रा, रिंकू मिश्रा, अरुण मिश्रा, सूर्यांश बाजपेई, शिवम कश्यप, विकास निषाद, अर्जुन निषाद, अनुज शुक्ला, रोहित कुमार, अभिषेक बाजपेई, अमन मिश्रा, अशोक बाजपेई व अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।