Sunday, December 27, 2020

अमीनाबाद पुलिस द्वारा 20 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक शातिर अभियुक्त गिरफ्तार...

पुष्पेंद्र सिंह संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ


रविवार को थाना अमीनाबाद पुलिस टीम द्वारा एक शातिर अभियुक्त हरिशंकर तिवारी पुत्र स्वर्गीय राजनारायण तिवारी उम्र लगभग 32 वर्ष जो थाना बैठी जनपद अंबेडकरनगर का रहने वाला है उसे गिरफ्तार किया गया है।उसके पास से 20 ग्राम अवैध स्मैक व ₹150 भी बरामद हुए हैं उसकी गिरफ्तारी रैन बसेरा के अंदर नीम के पेड़ के नीचे नया चबूतरा थाना अमीनाबाद से हुई है। हरिशंकर तिवारी पर मुकदमा अपराध संख्या 222/2020 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की गई है।

भीमराव अम्बेडकर युवा फाउंडेशन ने तृतीय प्रतिभा सम्मान समारोह के जरिए मेधावीयों को किया सम्मानित


पिछले कई सालों से शिक्षा के क्षेत्र में भीमराव अम्बेडकर युवा फाउंडेशन लगातार कार्य कर रहा है । फाउंडेशन गांव के गरीब बच्चों को उनकी शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए फ्री किताबें स्कूल बैग  आदि देकर उनको आगे बढ़ाने का काम कर रहा है। इसी कड़ी में दिनांक 27 दिसंबर 2020 को  भीमराव अम्बेडकर युवा फाउंडेशन ने शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए तृतीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया ।  जिसमें  हाई  स्कूल एवं इंटर के छात्र छात्राओं के बच्चों के फॉर्म भरे गए उसके बाद उनकी एक सामान्य बुद्धि परीक्षा ली गई फिर टॉप तीन बच्चों को साइकिल देकर सम्मानित किया शेष अन्य बच्चों को स्कूल बैग संगठन का प्रशस्ति पत्र देकर उनके अभिभावकों के साथ उनको सम्मानित किया। एवम् फाउंडेशन के कलेंडर का विमोचन किया गया। साथ में संस्कार पाठशाला के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने राष्ट्र हित में अपने कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अमरीश पुष्कर विधायक मोहनलालगंज एवं विशिष्ट अतिथि उमेश कनौजिया संरक्षक फाउंडेशन एवं  राम शंकर भारती विशिष्ट अतिथि के रूप में  अरविंद गौतम जिला पंचायत सदस्य रामकिशोर पूर्व जिला पंचायत सदस्य व ओपी दिवाकर सूरज प्रधान  आदि लोग सम्मिलित हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश कुमार पत्रकार जीने सभी से अपील की कि आप सब मिलकर देश के गरीब बच्चों को शिक्षित कर आगे बढ़ने का कार्य करें। कार्यक्रम का संचालन फाउंडेशन के राष्ट्रीय महासचिव दुर्गेश कुमार अम्बेडकर ने किया और बच्चों को आगे बढ़ने के लिए शिक्षा के क्षेत्र में अग्रसर होने को बताया। 

संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं प्रदेश महामंत्री सुनील सिंह जी ने बच्चों को आशीर्वाद दिया संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं जिला अध्यक्ष लखनऊ कमल किशोर  जिला कोषाध्यक्ष ललित कुमार रावत  और राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं जिला महामंत्री  हरिराम ने युवाओं को शिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान देने को कहा। साथ ही विद्यार्थी परिषद के साथी प्रदीप कुमार वीरेंद्र कुमार  अतुल कुमार उमेश कुमार मोहन जोगन अजय कुमार चंदन सुधीर कुमार गब्बर प्रधान अरविंद कुमार मिथिलेश कुमार शिवकरण आदि छात्रों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया साथ में फाउंडेशन की संस्कार पाठशाला की अध्यापिका ने में कुमारी अंजली कुमारी रविता गौतम कुमारी शशी पाल कुमारी पुष्पा देवी एवं श्रीमती नीलम रावत ने महत्वपूर्ण सहयोग किया। साथ में जिला उपाध्यक्ष डॉक्टर सोहन जिला प्रभारी डॉ अवधेश जिला सचिव संदीप कुमार जिला सचिव जितेंद्र कुमार जिला सचिव रोहित कुमार कोरी प्रभात कुमार जिला उपाध्यक्ष राकेश कुमार जिला  राजेश सिंघानिया  अनिल कुमार  पत्रकार जय सारण तिवारी पत्रकार अरुण यादव पत्रकार योगेश मिश्रा आदि लोगों ने महत्वपूर्ण सहयोग किया।

प्रदेश में जनजाति वर्ग के 15 हजार से अधिक युवाओं को दिलाया गया प्रशिक्षण

शिवपुरी, 27 दिसम्बर 2020/ प्रदेश में जनजाति वर्ग के युवाओं को विभिन्न विधाओं में प्रशिक्षण दिलवाये जाने के लिये मध्यप्रदेश रोजगार एवं प्रशिक्षण परिषद (मेपसेट) द्वारा प्रयास किये जा रहे हैं। पिछले वर्ष 15 हजार 426 जनजाति वर्ग के युवाओं को विभिन्न विधाओं में प्रशिक्षण दिलाया गया।

वर्तमान में मेपसेट द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रमों के संचालन के लिये एमपीएसएसडीईजीबी के पोर्टल का सेपरेट इंस्टेंट निर्मित कराया गया है। इससे प्रशिक्षण कार्यक्रमों का संचालन, मॉनीटरिंग, प्रशिक्षणार्थियों का पंजीयन, असेसमेंट व रोजगार और स्व-रोजगार संबंधी समस्त प्रक्रिया ऑनलाइन की जा रही हैं।
कंसल्टेंटी सर्विस अनुबंधित
मेपसेट द्वारा जन-जातीय वर्ग के शिक्षित बेरोजगारों के लिये संचालित प्रशिक्षण एवं रोजगार की सतत मॉनीटरिंग के लिये नाबार्ड कंसलटेंसी सर्विसेस प्रायवेट लिमिटेड (नेबकॉन) प्रोजेक्ट यूनिट को अनुबंधित किया गया है। उक्त यूनिट मापदण्ड के अनुसार प्रशिक्षण केन्द्रों का निरीक्षण, प्रशिक्षणार्थियों का पंजीयन, संचालित कराये जा रहे कोर्स की रोजगार के लिये उपयोगिता, प्रशिक्षकों की कोर्स के अनुसार योग्यता और प्रशिक्षण कार्यक्रमों की मासिक मॉनीटरिंग किया जाना प्रमुख है

क्राइम खुलासा न्यूज़ के संपादक जीतेंद्र तिवारी ने श्रीमान जिलाधिकारी,मुख्य बिकास अधिकारी,पुलिस अधीक्षक

जनपद बहराइच उ.प्र. एक मैसेज भेजकर की दिनांक 30 दिसंबर 2020 उप जिलाधिकारी कार्यालय पयागपुर के समक्ष आमरण अनशन की घोषणा

संवाददाता तिलक राम मिश्रा 

  मामला बहराइच जनपद के थाना पयागपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत बेलवा पदुम का है जहां पर  कुछ गांव के दबंग लोग अपने घर के नाबदान का पानी प्रार्थी के व्यक्तिगत नाली में निकालना चाहते हैं जबकि प्रार्थी चाहता है सार्वजनिक जल निकासी हेतु सार्वजनिक रास्ते पर नाली निर्माण करवाकर जल निकासी करवाया जाए जिस संबंध में चौकी इंचार्ज खुटेहना व ग्राम प्रधान  बेलवा पदुम ने मौके पर पहुंचकर  सार्वजनिक जल निकासी हेतु सार्वजनिक खडंजा पर नाली निर्माण हेतु खरंजा को उखड़वाना शुरू किया जब तक मौके पर पुलिस मौजूद थी तक दबंगों ने कुछ नहीं किया और जैसे ही पुलिस मौके से हटी तो दबंगों ने नाली निर्माण हेतु खोदे  जा रहे खड़ंजा को रोक दिया और कहा कि हम लोगों का पानी इनकी व्यक्तिगत नाली में ही जाएगा जिस संबंध में कल दिनांक 26/12/ 2020 को स्थानीय थाना पयागपुर में प्रार्थना पत्र दिया गया परंतु अब तक दबंगों के विरुद्ध न तो कोई कार्यवाही की गईऔर न ही किसी अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर सार्बजनिक जल निकासी हेतु सार्वजनिक रास्ते पर नाली निर्माण की व्यवस्था निर्धारित की जो अत्यंत खेद का बिषय है।
 अतः महोदय अवगत कराना है कि यदि तत्काल मामले को संज्ञान में लेकर किसी सक्षम अधिकारी एवं पुलिस की उपस्थिति में सार्वजनिक जल निकासी है सार्वजनिक नाली निर्माण की व्यवस्था नहीं निर्धारित की गई तो मैं परसों दिनांक 30/12/2020 से उप जिलाधिकारी पयागपुर के कार्यालय पर आमरण अनशन पर बैठूंगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की ही होगी।