सब ब्यूरो शिवकुमार गुप्ता
Sunday, December 27, 2020
सकुशल सम्पन्न हुई मंडल प्रतिभा खोज परीक्षा
सब ब्यूरो शिवकुमार गुप्ता
कानून साजी का अख्तियार केवल अल्लाह को है
मौदहा हमीरपुर।आज सुबह 10 बजे से कस्बे के रहमानियां इंटर कालेज मे दर्से क़ुरआन का आयोजन हुआ जिस में कुरान के अध्ययन कर्ता मुस्तकीम फारूकी ने सूरतुल अनआम की आयात 135-140 तक का अपना हासिले मताला पेश किया। जिस में अल्लाह फरमाते है कि जिन लोगों ने अल्लाह की दी हुई खेती की पैदावार और जानवरो मे अल्लाह के सिवा किसी दूसरे का या अपने बुज़ुरगाने दीन का हिस्सा लगाया उन्हों ने भी शिर्क किया और यह लोगों का बहुत बुरा हुक्म है जो अल्लाह की तरफ से नहीं है बल्कि इन का ख़ुद का बनाया हुआ कानून है और चूंकि क़ानून साज़ी का अख़्तियार केवल अल्लाह ही को है अतः यह भी शिर्क हुआ! इसी तरह कुछ मुशरिकीन ने लोगों को उन की अवलाद के क़त्ल को भी दीन बताकर उन को गुमराह किया उन के धर्म को अंधविश्वासी बना दिया।
अतिक्रमण होने के चलते लगता है जाम, सो रहा प्रशासन
करोड़ों की लागत से बनी इंटर लॉकिंग को भी नहीं छोड़ा अतिक्रमणकारियों ने।
प्रिंस क्लब द्वारा कुल्टी मुस्लिमों के हालात पर जलसा का आयोजन
कुल्टी : कुल्टी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 63 के प्रिंस क्लब द्वारा मुस्लिम समुदाय के मौजूदा हालात पर ओलमा ये इकराम के साथ चर्चा करने के लिए एक जलसा का आयोजन किया गया। जिस में मुख्य रूप से उपस्थित हुए पूर्व उप मेयर तबस्सुम आरा।
जलसा के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए किस दल का चुनाव किया जाए इस विषय में चर्चा किया साथ ही अपने बस्ती एवं ग्राम का कार्य को किस तरह से विकास किया जाए इस विषय में चर्चा किया गया। मौके पर उपस्थित पूर्व उप मेयर तबस्सुम आरा ने मुस्लिम संगठन आपस में मजबूत होने की बात को कही एवं उन्होंने बताया कि हम लोग हिंदुस्तान में हर समुदाय के लोग आपस में मिलजुल कर हर एक पर्व और त्योहार को मनाते हैं और कुछ लोग इसको तोड़ने में लगे हुए हैं हमारी संस्कृति को बर्बाद करने में लगे हैं। इन सब चीजों से बचते हुए आने वाली विधानसभा चुनाव के लिए हमें अपने राज्य के सरपरस्त को विजय बनाना है ताकि कुल्टी के हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई भाइयों के बीच किसी तरह का एकता में खटास न पोहुँचे।
मौके पर टिंकू खान, मोहम्मद सरताज, इकबाल अंसारी, मोहम्मद इरफान, अफजल जैदी सहित कई नामचीन व्यक्ति उपस्थित थे