Sunday, December 27, 2020
कुल्टी में मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम की शुभारम्भ
कुल्टी : भाजपा द्वारा पूरे राज्य में शनिवार को मेरा बूथ सबसे मजबूत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस दौरान भाजपा मंडल एक कि ओर से वार्ड 66 के बूथ 1 ,2, 3, ओर 7 के बूथ अध्यक्ष को मंडल अध्यक्ष बबलू पटेल की ओर से सम्मानित किया गया। अपना बूथ सबसे मजबूत की सामग्री में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा की चुनावी समर की तैयारी की अपील पत्र बूथ अध्यक्ष की नेम प्लेट एक झंडा ओर वोटर लिस्ट में नाम चढ़ाने वाले 6, 7ओर 8 फार्म के साथ उत्तरीय देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान बूथ अध्यक्ष के घर पर नेम प्लेट ओर घर पर भाजपा का झंडा सभी बूथ अध्यक्ष ने लगाने का कार्य प्रारम्भ किया। इस कार्यक्रम में बूथ एक के अध्यक्ष तापस दास, दो के सुकुमार बाउरी, तीन के झुमरी पाल, रमेश तूरी, मुख्य रूप से शामिल थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंडल अध्यक्ष बबलू पटेल ने कहा कि मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम पूरे पश्चिम बंगाल में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा जी के आह्वान पर शुभारंभ किया गया। जिसमें बूथ के अध्यक्ष मुख्य रूप से शामिल है। कार्यक्रम में मंडल एक जीएस इंद्रजीत पाल, जोय पोइतन्डी, जिला के महेश सिंह, विभाष सिंह, पिंटू प्रियदर्शनी, जितेंन बाउरी, दुलाल धिबर, मुकेश सिंह, पप्पू घोष सहित बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता शामिल थे।
गंभीर अपराधों की विवेचना मे होने बाली त्रुटियों, परिणाम एवं समाधान विषय पर पुलिस कम्युनिटी हॉल मे एक दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया
शिवपुरी - पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार जिला पुलिस शिवपुरी द्वार पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल के मार्गदर्शन मे पुलिस कम्युनिटी हॉल में गंभीर अपराधों की विवेचना मे होने बाली त्रुटियों, परिणाम एवं समाधान विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमे जिले के समस्त थानों के अधिकारी कर्मचारियों को विवेचना के महत्वपूर्ण तथ्यों संभावित गलतियों एवं उनके समाधान, एससी एसटी अपराधों महिला उत्पीडन संबंधी अपराधों सायबर अपराधों के संबंध मे महत्वपूर्ण जानकारियां दी ।
73 कार्टून शराब बरामद,पुलिस जाँच पड़ताल में जुटी
पटेढ़ी बेलसर। संवाद सूत्र । बेलसर सहायक थाना क्षेत्र के करनेजी गांव स्थित एक घर में रविवार को पुलिस ने छापेमारी कर अवैध शराब तस्करी के बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया। हालांकि, तस्कर पुलिस के हाथ नहीं लग सके। यह सफलता बेलसर पुलिस व उत्पाद विभाग की संयुक्त छापेमारी में हाथ लग सकी। तलाशी के दौरान बंद कमरे से करीब 73 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया गया। पुलिस धंधेबाजों को चिह्नित करने में लगी हुई है। इसे लेकर बेलसर थाना में नामजद समेत अज्ञात के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किया गया है। उत्पाद विभाग के अधिकारी ने बताया कि बरामद शराब हरियाणा रायल्सन कम्पनी है। धंधेबाजों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। बताया जा रहा है कि रविवार की सुबह गुप्त सूचना मिली कि करनेजी गांव के स्थित पिंटू कुमार के साधारण घर में विदेशी शराब की खेप छिपाकर रखी गई है। जिसके बाद बेलसर थाना एवं उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने संयुक्त छापामारी की।बरामद शराब हरियाणा रायल्सन निकला
छापे के दौरान 180 एमएल का कार्टन तथा 375 एमएल का कार्टन विदेशी शराब बरामद किया गया। तलाशी के दौरान सभी कार्टन से 73 कार्टन शराब बरामद की गई। जिसे दो गाड़ी व एक आल्टो से थाना लाया गया । कोई धंधेबाज या मकान मालिक गिरफ्तार नहीं हो सका है। इस रैकेट में बड़े गैंग के हाथ होने की संभावना जताई जा रही है। छापेमारी में थानाध्यक्ष सुधाकर पांडेय एवं उत्पाद विभाग के अधिकारी शामिल थे। थानाध्यक्ष ने बताया ने बताया कि शराब तस्करी में संलिप्त धंधेबाजों को चिह्नित कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
स्पीहा संगठन द्वारा निबंध प्रतियोगिता का आयोजन
राजापाकर।संवाद सूत्र । प्रखंड के बाकरपुर गांव स्थित सामुदायिक भवन के परिसर में रविवार को स्फीहा अंतरराष्ट्रीय निबंध प्रतियोगिता 2020 का आयोजन चैप्टर बिहार झारखंड द्वारा किया गया ।जिसमें कुल 11 बच्चों ने भाग लिया। जूनियर वर्ग से एक व सीनियर वर्ग के पांच एवं सुपर सीनियर वर्ग के 5 बच्चे शामिल हुए ।इस आयोजन का सुपरविजन राधा स्वामी दयालबाग ,आगरा के बाकरपुर शाखा के लालबाबू प्रसाद सिंह व शाखा सचिव कुमारी गुरु प्यारी ने किया। मालूम हो कि स्पीहा जो भारत में एक पंजीकृत गैर सरकारी संगठन है।
जो पर्यावरण संरक्षण और दुनिया भर में सहयोगियों के साथ इस दिशा में जागरूकता फैलाने का कार्य कर रहा है। निबंध लेखन आत्मालेषण की तरह है जो विचारों की सुव्यवस्थित अभिव्यक्ति में सहायक होता है। भारत में स्थित संस्था स्फीहा है जिसके सदस्य पूरे दुनिया में फैले हुए हैं और जो पर्यावरण परिस्थिति तथा विरासत है। जो इससे जुड़े विषयों पर काम करती है। संस्था का उद्देश्य पर्यावरण से जुड़ी समस्याओं का जिनसे दुनिया का प्रत्येक देश त्रस्त है। संभावित हल ढूंढने के लिए युवाओं का आह्वान करना है। चार महादेशों के 2 सदस्य नगरों से लगभग तीन हजार बच्चों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। बच्चों को निबंध के लिए हिंदी या अंग्रेजी दोनों में से किसी एक भाषा के चयन का विकल्प दिया गया था।