Sunday, December 27, 2020

युवा समाजसेवी मोहम्मद अरशद अंसारी ने गरीब लोगों को किया गर्म वस्त्रों का वितरण

चांदपुर।  दैनिक अयोध्या टाइम्स (तहसील प्रभारी राधा रानी )    चांदपुर में बास्टा की पुरानी चुंगी पर युवा समाजसेवी और चेयरपर्सन पति की और से नगर के गरीब रिक्शा चालकों एवं गरीब लोगों को जैकिट और गर्म शॉल का वितरण किया गया।  इस मौके पर प्रोग्राम में पहुँचे एसडीएम चांदपुर वीरेंद्र मौर्य को शॉल उढ़ाकर सम्मानित किया गया। प्राप्त समाचार के अनुसार चांदपुर नगर की आन,बान,शान और युवा दिलों की जान चेयर पर्सन पुत्र एवं युवा समाजसेवी मोहम्मद अरशद अंसारी और चेयर पर्सन पति हाजी मोहम्मद इलियास अंसारी ने आज लगभग पांच सौ जैकिट और लगभग एक हजार गर्म शॉल गरीब रिक्शा चालकों ओर गरीब असहाय लोगों को कड़कड़ाती ठंड से राहत दिलाने के लिए वितरण किये गए। मोहम्मद अरशद अंसारी युवा समाजसेवी समय समय पर गरीब असहाय लोगों की मदद करने से कभी पीछे नही हटते। आपको बता दे अरशद अंसारी जब से नगर चांदपुर में आए है तब से लेकर आज तक लोगो की मदद करते चले आ रहे है। इस मौके पर नगर पालिका परिषद के वार्ड मेम्बर और गणमान्य लोग मौजूद रहे।

बढ़ापुर विधान सभा क्षेत्र के ग्राम नूरपुर अरब में कद्दावर नेता जावेद राइन समाजवादी पार्टी पूर्व जिला अध्यक्ष ने क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया

बिजनौर  झालू दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता शुभम कुमार/ संभावित विधायक प्रत्याशी बढ़ापुर विधान सभा 19 ने बढ़ापुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम नूरपुर अरब मैं क्रिकेट टूर्नामेंट का किया उद्घाटन फिर सैकड़ों लोगों के काफिले के साथ ग्राम प्रधान नसीम भाई के आवास पर एक जनसभा को संबोधित किया और फिर घेरा बनाकर किसान आंदोलन का आगाज किया तारापुर घड़ी गांवड़ी बढ़ापुर विधान सभा क्षेत्र के कई ग्रामीण क्षेत्रों में दौरा किया और समाजवादी पार्टी  किसान घेरा आंदोलन का आगाज करते हुए समाजवादी पार्टी की नीतियों से अवगत कराया और भारतीय जनता पार्टी की जन विरोधी नीतियों का बखान करते हुए भारतीय जनता पार्टी को आने वाले 2022 के चुनाव में जड़ से उखाड़ फेंकने का निर्णय लिया  बताते  चले जावेद राइन पहले से ही हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक रहे हैं और बढ़ापुर विधान सभा क्षेत्र के सभी गांव में मजबूत पकड़ रखने वाले हिंदू मुस्लिम सभी समुदाय के लोगों के दिलों पर राज करने वाले जावेद राइन को सभी लोगों का बेतहाशा प्यार मिल रहा है और सभी क्षेत्र के ग्राम के लोगों की आवाज उठाने का काम जावेद राइन  पिछले 8 वर्षों से कर रहे हैं और क्षेत्र में सभी लोग उनको भरपूर प्यार दे रहे हैं इसी के चलते जावेद राइन ने ग्राम नूरपुर अरब में  क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया जहां पूरी टीम को पुरस्कार भी दिया गया  जावेद राइन की ओर  सम्मानित भी किया गया फिर उसके बाद बड़े काफिले के साथ  सपा नेता जावेद राइन ने कई गांवों का भ्रमण किया और लोगों की समस्या जानी और किसान  घेरा आंदोलन का आगाज किया भारतीय जनता पार्टी जनविरोधी सरकार  की जनविरोधी नीतियों से लोगों को अवगत कराया किसानों के विरोध में काला कानून जो किसान विरोधी है उस से लोगों को अवगत कराया और समाजवादी पार्टी के कार्यकाल में हुए किसान के हित में कार्य करवाएं और जनहित में जितने भी कार्य समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी ने  किए लोगों को गिनना कर उन्हें संकल्प दिलाया  आने वाले 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी दोबारा से मुख्यमंत्री  बनाने का लिया संकल्प माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव पूर्व मुख्यमंत्री एवं भावी मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष आदेशानुसार श्री जावेद राइन ने आज  विधानसभा क्षेत्र के कई गांव का भ्रमण किया और किसानों का घेरा बनाकर किसान  आंदोलन को सफल बनाया इस मौके पर समाजवादी पार्टी के पूर्व ब्लाक बुंदू भाई अयूब भाई इब्राहिम भाई और किधर है मुर्तुजा भाई शरीफ साहब इकबाल भाई अजर भाई मुन्ना प्रधान जी प्रभारी  आबिद खान साहब तकी रिजवी साहब जुनैद भाई साहब अखलाक भाई पप्पू गुर्जर पंडित अरुण कुमार जी राम अवतार सैनी जी मुन्ना राइन साहब आदि मौजूद रहे

गांव के सतत विकास के लिए संकल्पित - तूफान सिंह

जनपद के आदर्श गांव की श्रेणी मे आता है कटैया - नेवादा

दैनिक अयोध्या टाइम्स 

लक्ष्मणपुर, प्रतापगढ़ । कहते हैं काम करने की लगन और विकास करने की चाहत हो तो वह दिन दूर नही जब कामयाबी आपके न चूमे । कुछ ऐसा ही कर दिखाया है जनपद के कटैया गांव के प्रधान प्रतिनिधि राजेश उर्फ तूफान सिंह ने, जिन्होने अपने लगन के बदौलत गांव का कायाकल्प कराकर गांव के नक्शे को ही बदल दिया । गांव मे बने प्राथमिक माडल स्कूल, पार्क, शवदाह गृह एंव गौशाला की सुन्दरता व व्यवस्था देख लोग जहां उसकी सराहना करते नही थकते वहीं पर गांव मे बैंक, पंचायत भवन, पीएचसी, आंगनवाडी केन्द्र, होम्योपैथिक अस्पताल, गांव के हर गली मे इन्टरलाकिंग खडंजा, गांव के हर घर तक बिजली की रोशनी की किरण पहुचांना, स्वच्छ पेय जल के तहत हैन्डपम्प आदि गांव के अधिकांश घरों को उपलब्ध कराना, प्रस्तावित खेल मैदान एंव पालीटेक्निक कालेज आदि की गांव मे उपलब्धता कराने को लेकर गांव के ग्रामीणों के अलांवा जनपद के लोगों द्वारा गांव के विकास के लिए सदैव तत्पर रहने वाले प्रधान प्रतिनिधि की सराहना करते नही थकते ।प्रधान प्रतिनिधि तूफान सिंह बताते हैं कि उनके द्वारा गांव को आदर्श गांव की श्रेणी मे लाना एंव गांव तथा समाज के लिए सदैव जनहित मे कार्य करना उनका लक्ष्य था जो वो कर रहे हैं ।उ.प्र.सरकार के दिशा निर्देश पर जनपद के इस गांव मे बने गौ आश्रय केन्द्र मे चार सौ छिआलिस गायों की देखभाल एंव उनके खाने - पीने से लेकर उनके चिकित्सा आदि के लिए भी व्यवस्थाएं तो की ही गई हैं साथ उन्हे ठन्ड से बचने के लिए अलांव की भी व्यवस्था किया गया है ।

तुलसी एक फायदे अनेक - राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ पूर्व जिला प्रचारक कुन्डा

दैनिक अयोध्या टाइम्स 


प्रतापगढ़ । तुलसी का पौधा घर पर लगाने व उसका पूजन करने से होता है दुख - दारिद्र एंव परेशानी से छुटकारा । तुलसी के पवित्र पत्ती का नियमानुसार इस्तेमाल करने से विभिन्न रोगों से भी मिलता है निदान, उक्त सन्दर्भ मे जानकारी जानकारी देते हुए राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ कुन्डा जिले के पूर्व प्रचारक सारस्वत जी ने भगवान सालिकग्राम एंव मां तुलसी के कृतित्व पर भी प्रकाश डाला । उन्होने बताया कि वैज्ञानिकों ने भी माना है कि  तुलसी एकमात्र पौधा है जो ओजोन गैस बनाने मे सहायक होती है इसलिए प्रत्येक घर के आंगन मे तुसली का पौधा होना चाहिए। तुलसी हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाने में कारगर है। उन्होंने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान लोगों ने काढ़ा के रूप में तुलसी के महत्व को समझा भी है।