Sunday, December 27, 2020

चीनी मिल प्रशासन जरवलरोड ने गन्ने की पराली न जलाने के सम्बंध में टास्कफोर्स का गठन कर जागरूक किया

अयोध्या टाइम्स सुनील यादव 

 जरवलरोड बह

राइच  गन्ना आयुक्त उत्तर प्रदेश के निर्देश पर चीनी मिल जरवल रोड  प्रशासन द्वारा एक टास्कफोर्स का गठन किया गया है l जिसके द्वारा चीनी मिल क्षेत्र में गन्ना किसानो द्वारा खेत में पराली जलाये जाने की निगरानी की जा रही है  उक्त जानकारी देते हुए आईo पीo एल  द्वारा संचालित चीनी मिल इकाई जरवल रोड के महाप्रबंधक अरुण भाटी ने बताया कि गन्ना आयुक्त संजय भूषण रेड्डी के निर्देश पर एक टास्कफोर्स का गठन किया गया है जिसके द्वारा पूरे चीनी मिल क्षेत्र में गन्ना किसानो को खेत में पराली जलाने से होने वाले नुकसान के बारे मे जानकारी तथा गन्ने की अच्छी उपज कैसे प्राप्त हो आदि की जानकारी क्षेत्र के किसानो को दी जा रही हैl महाप्रबंधक श्री भाटी ने यह भी बताया कि क्षेत्र भर्मण के दौरान मुख्य लेखाकार साकिर अली क्रय अधिकारी के साथ गाँव में पहुँच कर गन्ना किसानो को पराली जलाने पर होने वाले नुकसान तथा उसके विरुद्ध बनाये गये कानून की जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा है साथ ही कई जगहो पर खेत मे  पराली जला रहे किसानो को समझाकर सभी लोगो ने मिल कर आग बुझाई गयी है वही गन्ना प्रबंधक ठाठ सिह राणा ने बताया कि तीन टीमे बना कर लोगो को जागरूक किया जा रहा है चीनी मिल ने लागो रूपये खर्च कर मलचर मशीन मगा कर किसानो को मुफ्त मे जोताई हेतू दे रही है जिससे किसानो को पराली ना जलाना पडे मलचर खेत की पत्ती आदि को बुरादे बना देता है जिससे वो जल्द से जल्द खाद बन जाते है चीनी मिल प्रशासन द्वारा किये जा रहे इस कार्य से स्थानीय किसानो मे खुशी का माहोल है वही

भुगतान न होने से बिफरे मनरेगा

अयोध्या टाइम से अजय गुप्ता रिपोर्टर

बिछिया (बहराइच)। लॉकडाउन में चहलवा समेत अन्य गांवों के लोगों ने मनरेगा के तहत मजदूरी की थी, लेकिन अभी तक मनरेगा श्रमिकों को भुगतान नहीं किया गया है। इससे नाराज श्रमिकों ने शनिवार को खंड विकास अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। श्रमिकोें ने मजदूरी का भुगतान कराने की मांग की। साथ ही उन्होंने जल्द मजदूरी का भुगतान न होने पर ब्लॉक मुख्यालय पर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।
मिहींपुरवा विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत चहलवा, नईबस्ती टेड़िया के श्रमिकों ने लॉकडाउन के दौरान मनरेगा में काम किया था, जिसमें श्रमिकों ने सड़क पटाई, तालाब खोदाई आदि का कार्य किया था। इसमें 250 महिला व पुरुष श्रमिकों ने काम किया था, लेकिन चार माह बाद भी मनरेगा श्रमिकों को अभी तक मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया है, जिससे उन्हें घर का खर्च चलाने में परेशानी होती है। इससे नाराज मनरेगा मजदूरों ने शनिवार को भानमती, सुमित्री देवी, जंत्री देवी, प्रभावती, मनरौली देवी, शीला, मुनक्का आदि की अगुवाई में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता के प्रति किया जागरूक


बहराइच से सूरज कुमार की रिपोर्ट

नानपारा बहराइच
नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवको की ओर से नानपारा के कायस्थ टोला में महात्मागांधी स्वच्छता अभियान अन्तर्गत नुक्कड़ नाटक के माध्यम से  युवाओ को स्वच्छता और कूड़ा निस्तारण के प्रति जागरूक किया ।
रविवार दोहपर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा संचालित  नेहरू युवा केन्द्र बहराइच की जिला युवा समन्वयक अनन्या सिंह के निर्देशन में सुन्दर युवा मण्डल कार्यालय में विकास खण्ड बलहा के स्वयं सेवक सुधाकर श्रीवास्तव व  मिहीपुरवा के स्वयंसेवक सुन्दर लाल अवस्थी व मुकेश कुमार ने संयुक्त रूप से नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक किया। जिसके मुख्य अतिथि युवा नेता मयंक तिवारी व विशिष्ट अतिथि जितेंद्र गुप्ता रहे।कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर  माल्यार्पण  एवं मास्क का वितरण कर किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मयंक तिवारी ने कहा आज हमारा समाज अपने कर्तव्यों को भुला गया है वह जहां रहता है वही गन्दगी करता है एक जानवर भी जब कहि बैठता है तो वह साफ करके बैठता है हमे उससे कुछ सिख लेनी चाहिए। स्वयंसेवक सुन्दर लाल ने उपस्थित लोगों को कोविड 19 के प्रति जागरूक करते हुए  कहा कि जिस प्रकार हम अपने शरीर को साफ रखते है उसी प्रकार हमें अपने आस पास सफाई की जरूरत है यदि हम अपने आस पास सफाई रखंगे तो  हमारा मन प्रसन्न रहेगा और हम स्वस्थ रहंगे। स्वयं सेवक सुधाकर श्रीवास्तव ने  गीला और सूखा कूड़ा अलग अलग निस्तारित करने के लिए भी प्रेरित किया।  नुक्कड़ नाटक के बाद उपस्थित युवाओ को स्वच्छता के प्रति शपथ दिलाई गई।
नाटक में अभिषेक गुप्ता,अक्षांस श्रीवास्तव, सूर्यप्रताप, सुफियान, शुएब, अनमोल, रोहित, शिवम , ऋतिक पटवा, बादल सिंह,प्रियांशू गुप्ता के साथ अन्य ने प्रतिभाग किया।

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा जिला कार्यकारिणी की बैठक हुई सम्पन्न

पुष्पेंद्र सिंह संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ


लखनऊ:- अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा की प्रदेश कार्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशन में जिला कार्यकारिणी की बैठक की गई। इस बैठक में नए साल को लेकर चर्चा की गई। जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह ने बैठक में नए साल की की बैठकों के बारे में भी बताया की नए साल से लगातार जिले और ब्लॉक स्तर व वार्ड स्तर की बैठक की जाए। सभी पदाधिकारी अपने क्षेत्र में समाझ सेवा पर भी चर्चा की गई। प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र प्रताप सिंह ने कोरोना से बचाव के लिये सभी पदाधिकारियों को निर्देशित भी किया। और सामाजिक दूरियों के साथ बैठक को सम्पन्न किया गया। विनय प्रताप सिंह महिलाबाद विधानसभा अध्यक्ष की अच्छी कार्यशैली को देखते हुए उन्हें पदउन्नति कर जिला उपाध्यक्ष बनाया गया। साथ ही अमरेन्द्र प्रताप सिंह को भी जिला उपकोरषाध्यक्ष बनाया गया और संगठन के कई नए पदाधिकारियों को पद दिए गए।
बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष लखनऊ धर्मेन्द्र सिंह द्वारा किया गया जिसमें उपाध्यक्ष विजेंदर सिंह,सचिव उपेन्द्र सिंह,आशीष सिंह महा सचिव विनय प्रताप सिंह उपाध्यक्ष  अमरेन्द्र सिंह उपकोषाध्यक्ष,संदीप सिंह चौहान सचिव,क्रांति वीर सिंह,कोषाध्यक्ष, राहुल सिंह,विजय सिंह,सचिव जुगल सिंह,महासचिव अभिषेक सिंह,सुधीर सिंह,मध्य विधान सभा उपाध्यक्ष ,अखिलेश सिंह मध्य विधान सभा अध्यक्ष,मीडिया प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह, मोहनलालगंज विधान सभा से अनुपम सिंह,शिवेंद्र प्रताप सिंह,दीपक सिंह,क्षत्रपाल सिंह,शुभम सिंह,मलिहाबाद विधान की टीम  एवं लखनऊ की पूरी टीम उपस्थित रहीं।