जैतपुर । शनिवार की सुबह जैतपुर के तडेहता गांव में लाज (पर्दा) न मारने पर नीरज देवी पत्नी जय किशन को का परिवार की ही जेठ जिठानी रमेश और रामप्यारी से विवाद हो गया। आरोप है कि विवाद के बाद दोनों ने नीरज देवी के साथ मारपीट कर दी। घायल पत्नी को लेकर जय किशन जैतपुर थाने पहुुंचे। पुलिस ने मेडीकल कराया है। जांच और कार्यवाही का भरोसा दिलाया है। इधर जैतपुर के फतेहपुरा गांव में मामूली विवाद को लेकर संजीव और विकास में मारपीट हो गयी। पुलिस ने दोनों का शांतिभंग में चालान किया है।
Saturday, December 26, 2020
लाज न मारने पर महिला पीटी, मारपीट में दो गिरफ्तार
जैतपुर । शनिवार की सुबह जैतपुर के तडेहता गांव में लाज (पर्दा) न मारने पर नीरज देवी पत्नी जय किशन को का परिवार की ही जेठ जिठानी रमेश और रामप्यारी से विवाद हो गया। आरोप है कि विवाद के बाद दोनों ने नीरज देवी के साथ मारपीट कर दी। घायल पत्नी को लेकर जय किशन जैतपुर थाने पहुुंचे। पुलिस ने मेडीकल कराया है। जांच और कार्यवाही का भरोसा दिलाया है। इधर जैतपुर के फतेहपुरा गांव में मामूली विवाद को लेकर संजीव और विकास में मारपीट हो गयी। पुलिस ने दोनों का शांतिभंग में चालान किया है।
चित्तरंजन तृणमूल छात्र परिषद कमेटी का गठन
सालानपुर। आगमी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पश्चिम बंगाल की सताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस पार्टी अर्श से लेकर फर्श तक कोई भी कसर बाकी नही छोड़ना चाहती है। राजनीतिक पृष्ठभूमि की नींव छात्र परिषद को विधानसभा चुनाव में अग्रणी भूमिका निभाने के लिऐ शनिवार को रूपनारायणपुर स्तिथ सलानपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस पार्टी कार्यालय में सलानपुर-चित्तरंजन ब्लॉक के सैंकड़ों छात्रों की अगुवाई में विधानसभा चुनाव फतह के लिऐ हुंकार भरी गई, आयोजन में मुख्यरूप से सलानपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस महासचिव भोला सिंह, चित्तरंजन ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस सभापति तापस बनर्जी की अध्यक्षता में सलानपुर चित्तरंजन तृणमूल छात्र परिषद कमेटी का गठन किया गया। इस संदर्भ में पार्टी कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर सर्वसम्मति से कमेटी के संचालन कर्ता एंव पदाधिकारीयों की घोषणा की गई। जिसमें सरंक्षक बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय, समन्वयक सौरभ कुमार चौधरी, अध्यक्ष मिथुन मांडल, उपाध्यक्ष अमिताभ विस्वास , साधारण सचिव बिपलब बनर्जी, सुकुमार बनर्जी, अभिषेक चक्रबर्ती, दीपक गोप, संजुकता सिन्हा, सह सचिव प्रोसेनजीत चट्टाराज, देबब्रत सव मंडल, व्यवस्थापक सचिव बिपद मंडल, सुब्रत घोष, मृतुन्जय माझी एंव सचिव रमेश मंडल, सागर पल, शुभोजीत मनन, श्याम सुन्दर साह, अभिषेक बनर्जी, तापस बनर्जी, विश्वजीत मिश्रा का नाम घोषित किया गया।
बराकर में भाजपा के योगदान मेला, दो दर्जन से अधिक कार्यकता हुए शामिल
बराकर : भाजपा के योगदान मेला के तहत भाजपा कुल्टी मंडल एक के अध्यक्ष बबलू पटेल के नेतृत्व में विभिन्न राजनीतिक दल के दो दर्जन से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने भाजपा का झंडा थामा। कार्यक्रम का शुभारंभ बैगुनिया मोड़ स्थित ईश्वरचंद्र बिद्यासागर की मूर्ती पर माल्या अर्पण के साथ किया गया। योगदान मेला में पूर्व आरएसपी के नेता भाजपा के रामेश्वर बनर्जी, पूर्व पार्षद नमिता बनर्जी, समाज सेविका नाज़परविंन, मृण्मय साहा के नेतृत्व में आरएसपी, माकपा एवं समाजसेवी सदस्यों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया। जिनमे साधन दास, उत्तम साहा रोहित तिवारी, चरण घोष, रीता साव, काजल तिवारी, आज़ाद हाडी, नित्यानंद झा, बबिता देवी, ममता देवी चंदन साव,ल सहित कई लोग शामिल हुए। भाजपा के इस योगदान मेले को संबोधित करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता मधुसूदन मंडल, गोरचंद चटर्जी, राजेश सिन्हा, महेश सिंह एवं शिल्पी राय ने एक स्वर में कहा कि अब राज्य में तृणमूल की सरकार की विदाई तय है। जिस प्रकार तृणमूल के बड़े बड़े नेता मंत्री पार्टी कार्यकर्ताओं का जनसमूह भाजपा में शामिल हो रहा है। उससे दीदी की नींद हराम हो रही है। वही दीदी के बड़े नेता कहते है कि भाजपा झूट बोल रही है। जिसके प्रमाण आने वाले दिनों में देखा गया है। इस योगदान मेले में भाजपा मंडल एक के महासचिव मिथलेस सिंह, जितेंन बाउरी, जोगा मंडल, बबलू शर्मा, बल्ली भाई साह, दिलीप बासुरी, राजगीर घोष, राजू यादव सहित अन्य लोगों की भूमिका सराहनीय रहा ।
श्राद्धकर्म में भाग लिए स्थानीय विधायक सिद्धार्थ पटेल
गोरौल (संवाद सूत्र ) दैनिक अयोध्या टाइम्स। प्रखंड क्षेत्र के आदमपुर गांव में स्थानीय विधायक सिद्धार्थ पटेल डॉ उपेंद्र पांडेय के पिता स्वर्गीय अंगद पांडेय के श्राद्ध कार्यक्रम में भाग लिये । इस दौरान आम लोगों से रूबरू हो उनके समस्या को सुना । ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग के प्रति नाराजगी जताते हुये कहा कि गांव में एक अस्पताल के लिये जमीन दी गयी । उस जमीन पर लगभग दस वर्ष पूर्व अस्पताल का चहारदीवारी भी कर दिया गया लेकिन आज तक अस्पताल का भवन नहीं बन सका । इतना ही नहीं इस अस्पताल के लिये डॉक्टर सहित अन्य कर्मी भी जिला से भेज दिया गया , जिनकी सेवा गोरौल अस्पताल में ली जा रही है । इसपर विधायक ने अस्पताल बनवाने का आश्वासन दिया । मौके पर इंद्रजीत पांडेय , राजा बाबू ,अजित पांडेय , रामजी चौधरी , अशोक चौधरी सहित अन्य शामिल थे ।