देवबंद क्षेत्र की मुख्य किन्नर संगीता ने पांच युवकों पर नकली किन्नर बन कर उसके नाम से बधाई मांगने, उसे बदनाम करने, धमकाने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया हैं। साथ ही उसका एरिया राजूपुर छोड़ने के 5 लाख रुपए मांग डालें संगीता ने पुलिस में शिकायत कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने व अपनी जान की सुरक्षा की मांग की है।
किन्नर संगीता ने बताया कि उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस को शिकायत दी हुई है। कुछ समय से बादी जाति के युवक क्षेत्र में नकली किन्नर बन उसके नाम से लोगों को बधाई मांग रहे है। रात को सड़कों पर निकल कर लोगों को परेशान कर रहे है। आरोपियों ने उसका एरिया राजि पुर छोड़ने की एवज में पाच लाख रुपए की रकम मांगी है उसके पास आ कर उसे धमकाया व जान से मरने की धमकी दी गई। किन्नर संगीता ने आरोपियों से अपनी जान का खतरा भी बताया है व अपनी जान की सुरक्षा की मांग की है। पुलिस ने अभी तक मामला दर्ज नहीं किया है। मामले की छानबीन की जा रही है।