Saturday, December 26, 2020

नकली किन्नरों से संगीता किन्नर को मिली जान से मारने की धमकी देवबंद...रिपोर्टर.. साजिद खान तहसील प्रभारी

देवबंद क्षेत्र की मुख्य किन्नर संगीता ने पांच युवकों पर नकली किन्नर बन कर उसके नाम से बधाई मांगने, उसे बदनाम करने, धमकाने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया हैं। साथ ही उसका एरिया  राजूपुर छोड़ने के 5 लाख रुपए मांग डालें संगीता ने पुलिस में शिकायत कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने व अपनी जान की सुरक्षा की मांग की है।


किन्नर संगीता ने बताया कि उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस को शिकायत दी हुई है।  कुछ समय से बादी जाति के युवक क्षेत्र में नकली किन्नर बन उसके नाम से लोगों को बधाई मांग रहे है। रात को सड़कों पर निकल कर लोगों को परेशान कर रहे है। आरोपियों ने उसका एरिया राजि पुर छोड़ने की एवज में पाच लाख रुपए की रकम मांगी है उसके पास आ कर उसे धमकाया व जान से मरने की धमकी दी गई। किन्नर संगीता ने आरोपियों से अपनी जान का खतरा भी बताया है व अपनी जान की सुरक्षा की मांग की है। पुलिस ने अभी तक मामला दर्ज नहीं किया है। मामले की छानबीन की जा रही है।

ग्राम मंझाडी में अटल जयंती समारोह में अभय राणा ने कराई दर्जनों लोगों को पार्टी ज्वाइन

दैनिक अयोध्या टाइम्स(अरुण कुमार सैनी तहसील प्रभारी बेहट

साढौली कदीम (सहारनपुर)26 दिसंबर। भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री एवं भाजपा के संस्थापक/अध्यक्ष स्व0 अटल बिहारी वाजपेई जी की जन्म जयंती के उपलक्ष्य में ग्राम मझाडी में आयोजित सुशासन दिवस  समारोह में उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए अटल जी के आदर्शों और सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लिया गया है। इसके के साथ ही बहुत से लोगों ने कांग्रेस, सपा, बसपा आदि पार्टी को छोड़कर भाजपा ज्वाइन की है तथा मिशन 2022 फतेह करने का संकल्प दोहराया तथा एक दूसरे को मिष्ठान खिलाकर शुभकामनाएं भी दी है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं पूर्व सांसद जगदीश राणा के भतीजे व पूर्व विधायक महावीर सिंह राणा के बेटे भाजपा युवा नेता अभय राणा ने अटल जी के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए, उससे प्रेरणा लेने का आह्वान किया है तथा केंद्र और प्रदेश सरकारों की जनकल्याणकारी योजनाओं पर भी प्रकाश डाला और नए कृषि बिल का समर्थन  सभी ने हाथ उठाकर किया है। इसके साथ ही मिशन 2022 के फतेह करने के लिए अभी से तैयारी करने का आह्वान भी किया  और कहा कि आने वाला समय भी भाजपा का ही होगा इसलिए किसी के बहकावे में आने की जरूरत नहीं है अपितु आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से लेकर विधानसभा, लोकसभा तक मोदी जी के हाथ मजबूत करने होंगे। भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय सैनी ने अपने मंडल के साढौली कदीम, लोदीपुर, ग्राम मंझाडी में हुए तीनों कार्यक्रमों की सफलता और सुशासन दिवस की कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकारों के द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों को देख विपक्षी दल बौखला गए हैं इसीलिए तरह-तरह के अनावश्यक आंदोलन कर जनता को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं, उनसे सावधान रहने की जरूरत है और हमें अपने संगठन को  और अधिक मजबूत करते हुए सरकार का साथ देने जरूरत है। इस दौरान ग्राम सलेमपुर गदा निवासी सपा नेता डॉ कृष्ण कुमार सैनी और बसपा नेता डॉ शेर सिंह और मलकपुर से कांग्रेसी युवा नेता राहुल सैनी के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने अपनी पुरानी पार्टी छोड़कर भाजपा ज्वाइन करने की घोषणा की है। जिनका  मुख्य अतिथि अभय राणा और मंडल अध्यक्ष विजय सैनी ने संयुक्त रूप से भाजपा का पटका पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में मंडल उपाध्यक्ष चौधरी ईसम सिंह आर्य,  नरेश राणा, संजय सैनी, समय सिंह नौटियाल, रमेश कश्यप, कोषाध्यक्ष चौधरी अमर सिंह प्रधान, महामंत्री डॉक्टर सत्येंद्र सिंह, गोविंदा चौधरी, मंत्री बंसीलाल उपाध्याय, बृजेश कंबोज प्रधान, सेक्टर संयोजक धर्मवीर सिंह, जगराम, मेजपाल आर्य , अजय सैनी, डॉ सलीम, गोपाल कश्यप, अश्वनी सैनी, पप्पन सैनी सहित श्याम सुंदर सैनी, महिपाल सैनी, बलबीर सिंह, सुभाष चौधरी, डॉक्टर मुकेश सैनी डॉ राकेश सैनी महिपाल प्रधान, दीपक कश्यप अशोक सैनी, पूरन सिंह आर्य सोनू राणा, मांगे राम सैनी, हंसराज सैनी आदि बहुत से लोग उपस्थित रहे हैं।

कमजोर वर्गों के प्रति संवेदनशीलता विषय पर पुलिस कन्ट्रोल रुम शिवपुरी मे दो दिवसीय सेमीनार का आयोजन किया गया

पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार जिला पुलिस शिवपुरी द्वार पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन  मे पुलिस कन्ट्रोल रुम शिवपुरी में कमजोर वर्गों के प्रति संवेदनशीलता विषय पर सेमीनार का आयोजन किया गया था, जिसमे जिले के समस्त थानों के अधिकारी कर्मचारियों को कमजोर वर्गों के प्रति संवेदनशीलता से व्यवहार करने एवं कमजोर वर्गों के अपने अधिकारों के लिये जागरुक करने संबंधी अनेक महत्वपूर्ण जानकारियां दी।

सेमीनार का उद्घाटन श्रीमान उप पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी श्री सुधीर सिंह कुशवाह व्दारा किया गया एवं सेमिनार की विषय वस्तु पर प्रकाश डालते हुये उसकी महत्वता को बताया इसी क्रम मे एसी एसटी अधिनियम 1989 नवीन अध्यादेश से किस प्रकार भिन्न है एवं अधिनियम को समझाया बाद सायवर सेल प्रभारी श्री मानीष चौहान व्दारा सायबर क्राइम के संबंध मे एवं सायवर क्राइम से बचाब की जानकारी साझा की । थाना प्रभारी एजेके श्री एचएल प्रजापति व्दारा समाज के कमजोर वर्गों के प्रति संवेदनशीलता एवं उनके प्रति मानवीय दृष्टीकोण रखते हुये उनकी सुनवाई करना, उनकी रिपोर्ट लिखना एवं संभव मदद कर विवेचना के महत्वपूर्ण पहुलुओ को साझा किया । विशेष लोक अभियोजक अधिकारी श्री शैलेन्द्र शर्मा जी व्दारा अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अधिनियम के अंतर्गत पंजीबद्ध प्रकरणों की प्रथम सूचना रिपोर्ट एवं विवेचना मे होने वाली उन गलतियों के बारे मे जानकारी दी जिनका लाभ बचाव पक्ष को मिलाता है । सेमीनार के समापन पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय ने विषय वस्तु पर परिचर्चा की एवं आवश्य निर्देश दिये। 
सेमिनार मे पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल, एसडीओपी श्री सुधीर सिंह कुशवाह, रक्षित निरीक्षक भारत सिंह यादव, थाना प्रभारी आजाक निरी. एचएल प्रजापती, थाना प्रभारी कोतबाली निरी. बादाम सिंह यादव, थाना प्रभारी देहात निरी. सुनील खेमरिया, थाना प्रभारी फिजीकल उनि अंकित उपाध्याय  एवं थानों से आए आरक्षक से उपनिरीक्षक तक के अधिकारी कर्मचारी  उपस्थित रहे ।

साइकिल सवार को मोटरसाइकिल ने मारी टक्कर

दैनिक अयोध्या टाइम संवाददाता हरी शंकर ओझा 

बिहार प्रतापगढ़ 
दिनांक 26 दिसंबर को थाना महेशगंज निवासी अमरनाथ सन ऑफ सुशील कुमार मौर्या उम्र 37 वर्ष अपने बहनोई लकड़ी निवासी उमाशंकर मौर्य के साथ बाइक से संग्रामगढ़ की तरफ से आ रहा था कि लालगंज धारूपुर रोड एक गांव के सामने एक व्यक्ति को साइकिल में टक्कर मारकर आगे बढ़ा रहा था कि गांव वालों ने उन लोगों को दौड़ा लिया गांव वालों से बचने के लिए मोटरसाइकिल की स्पीड बढ़ा कर भागने लगे संग्रामगढ़ थाना अंतर्गत सावरकर गांव के पास खड़ी मैजिक में जाकर पीछे से टक्कर मार दिया मौके पर एक की मौत हो गई दूसरे को सीएससी ले जाते समय रास्ते में मौत हुई मौके पर लालगंज पुलिस पहुंच कर जांच पड़ताल किया तो और जेब में रखे आईडी कार्ड से मृतक की पहचान किया तथा थाना महेशगंज लालगंज थाने को सूचित किया तथा थाने के माध्यम से ही दोनों के परिवारिक जनों को सूचना दी गई मौके पर घर वाले पहुंचे और रोने पीटने लगे दोनों के घर में रो रो कर बुरा हाल है