Saturday, December 26, 2020

कोटेदार ने राशन लेने गए व्यक्ति से की अभद्रता हुई शिकायत

*बाराबंकी* प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने कोटेदार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कोटेदार कार्ड धारकों से अभद्रता करते रहते है 3 महीने से राशन नहीं दे रहे जब इस सम्बन्ध में  कोटेदार से पूछने ग्रामीण पूछने गया तो उसके साथ कोटेदार ने अभद्रता की। दबंग कोटेदार कहते है कि जब चाहूंगा तब बाटूंगा जिसको जो करना कर ले हमारी बहुत लंबी पहुंच है 

ओर आज करीब 10 बजे रमेश राशन लेने गए तो  दबंग कोटेदार ने हद क्रास कर दी जब इसका विरोध जताया तो दबंग कोटेदार खिलाफ विधिक कार्यवाही पीड़ित रमेश  ने हुए पीड़ित ने स्थानीय चौकी पर शिकायत की है मामला असंद्रा थाना क्षेत्र के चौकी दिलावल पुर बेलपुर गांव निवासी रमेश रावत ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि शनिवार सुबह 10 बजे गांव के कोटेदार कमलेश का कोटा चलाने वाले उक्त गांव निवासी जगजीवन प्रसाद दुबे राशन का वितरण कर रहे थे और जब राशन लेने गए तो जगजीवन दुबे द्वारा राशन के डेढ़ सौ रुपए लेकर राशन नहीं दिया गया जब विरोध किया तो राशन ना देने की बात कह कर गाली देने लगे और अमादा पर उतारू हो गए।
 जिससे पीड़ित को राशन न लेकर वापस लौट आया वहीं उक्त गांव निवासी पुष्पा देवी, साधना ,निशा ,गंगा देवी, राम मूर्ति, रामप्रकाश, रामबाबू, सहित 2 दर्जन से अधिक लोगों ने उपजिलाधिकारी को शिकायत कर कोटेदार के द्वारा 3 महीने से राशन ना देने की बात कही है।
इस सम्बंध में जब क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक से दूरभाष पर बात की गई तो उन्होंने ने बताया कि अभी जांच की जा रही है और अगर दोषी पाए जाते है तो उचित कार्यवाही होगी।
ओर जब दिलावलपुर चौकी इंचार्ज से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस सबन्ध में शिकायत मिली है जांचकर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।

जिला कारागार में आयोजित लोक अदालत में 33 मामलें निस्तारित

सहारनपुर दिनांक 26 दिसम्बर 2020(सू0वि0)

जिला जेल में आयोजित लोक अदालत में 33 फौजदारी के वादों का निस्तारण किया गया। आपसी सुलह समझौते के आधार पर वादो का निस्तारण कराया जाता हैं। जेल में निरूद्व बन्दी अपना विचाराधीन फौजदारी वाद जिसमें आपसी सुलह समझौता संभव हो, को जेल लोक अदालत में निस्तारित कराये जाने हेतु सम्बन्धित न्यायालय अथवा जेल प्रशासन को प्रार्थनापत्र प्रस्तुत कर निस्तारित करा सकता है।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव/न्यायिक अधिकारी (वरिष्ठ) श्रीमती सुमिता ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश श्री सर्वेश कुमार के मार्गदर्शन में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार पिछले बृहस्पतिवार को जिला कारागार सहारनपुर में जेल लोक अदालत का आयोजन किया गया। उन्होने बताया कि दीवानी कचहरी परिसर सहारनपुर में संचालित विभिन्न फौजदारी न्यायालयो के कुल 33 वादो का निस्तारण अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री हृषिकेश पाण्डेय एसीजेएम प्रथम ने आपसी सुलह समझौते के आधार पर जेल लोक अदालत में किया। 
श्रीमती सुमिता ने बताया कि प्रत्येक माह में 02 बार जेल लोक अदालत का आयोजन किया जाता है जिसमें आपसी सुलह समझौते के आधार पर वाद का निस्तारण किया जाता है।

अवैध गांजे की तस्करी करते एक गिरफ्तार , मिल एरिया पुलिस ने भेजा जेल

रायबरेली ब्यूरो ।। जिले की मिल एरिया थाना पुलिस ने मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले एक युवक को क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार थाना पुलिस की गश्त के दौरान क्षेत्र के मोहनगंज रोड पर अमावां के शारदा नहर पुल के पास से एक युवक को रोककर तलाशी लेने पर उसके पास लगभग एक किलो और सौ ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। पूछताछ करने पर अभियुक्त का पुराना अपराधिक इतिहास भी सामने आया, जिससे पुलिस को अभियुक्त के विरुद्ग पांच मुक़दमे होने की जानकारी मिली, जिसमे शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा भी शामिल है। अभियुक्त का नाम शिवकुमार यादव पुत्र राम कृष्ण निवासी ग्राम चक दादर थाना मिल एरिया रायबरेली पता चला। पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए जेल भेज है। गिरफ़्तारी की कार्यवाही को उपनिरीक्षक मान सिंह यादव व आरक्षी विनीत ने अंजाम दिया।


खीरों पुलिस ने एक युवक को अवैध तमंचा व कारतूस के साथ किया गिरफ्तार

रायबरेली ब्यूरो ।। खीरों थाना की पुलिस ने अवैध तमंचा के साथ एक युवक को पकड़ने में सफलता हासिल की है। जानकारी के मुताबिक  स्थानीय पुलिस की नियमित चेकिंग के दौरान एक युवक संदिग्ध प्रतीत हुआ जिसको घेराबंदी कर पकड़ा गया। युवक की तलाशी लेने पर उसके पास से एक 12 बोर का तमंचा और दो कारतूस भी बरामद हुए है। पूछताछ में युवक ने अपना नाम हीरा लाल पुत्र सुखराम निवासी दुबहन खेड़ा मजरे हरदी थाना खीरों बताया गया। पुलिस ने युवक पर शस्त्र अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम का नेतृत्व उपनिरीक्षक जगदीश यादव कर रहे थे तथा उनके साथ आरक्षी शैलेश मौर्या व राजकुमार भी थे।