Saturday, December 26, 2020

डीके ठाकुर राउंड में अपराधी है ग्राउंड में।

पुष्पेंद्र सिंह संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ


लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर के आने के बाद क्राइम लगभग कोने में सिमटता जा रहा है। और क्राइम कंट्रोल बहुत ही  बेहतर होता जा रहा है। चाहे महिला सुरक्षा की बात हो या शातिर अपराधियों की ग्रिफ्तारी का मामला हो। 
लगातार अपराधियों की ग्रिफ्तारी की जा रही है। हमारे संवाददाता के द्वारा जब  फरियादियों और क्षेत्रवाशियों से बात की गई का कहना है। कि फिर चाहे कोई भी थाना हो या कोई भी चौकी सबके दिमाग मे लखनऊ कमिश्नर डीके ठाकुर के नाम का भय लगातार दिखाई दे रहा है। इससे जनता के दिलो में अपनी क्षवी लगभग बना लिया है। इसका प्रत्यक्ष उदाहरण थाना मड़ियांव में कुछ ही घंटों में डबल मर्डर का खुलासा किया गया। और वही एक मामला अभी मड़ियांव थाने में ही एक  महिला पत्रकार का मामला प्रकाश में आया था। उस मामले में 10 दिन तक महिला पत्रकार भटकती रही थी। कोई कार्यवाही नही की जा रही थी। यह मामला डीके ठाकुर के संज्ञान में आते ही महिला पत्रकार का मुकदमा भी दर्ज किया गया। उससे सभी पत्रकारों ने कमिश्नर  डीके का धन्यवाद भी अदा किया था। और भी कई थानों में भी जानकारी की गई वहां भी यही हाल है। मड़ियांव , काकोरी , बन्थरा पुलिस की कार्यशैली में बदलाव से और अच्छे व्यवहार से खुश है।

पूर्व विधायक कैसरगंज राम तेज यादव के नेतृत्व में डेरा डालो अलाव जलाओ का किया गया आयोजन।

सुनील कुमार गुप्ता कैसरगंज


कैसरगंज बहराइच। 288 विधानसभा कैसरगंज पूर्व विधायक कैसरगंज राम तेज यादव के नेतृत्व मे पूरे विधानसभा क्षेत्र कैसरगंज के गांव गांव मे समाजवादी नेता कार्यकर्ता आलाव जलाकर घेरा कार्यक्रम को सफल बना रहे है। फखरपुर ब्लॉक के ग्राम सभा मंझारा तौकली के मजरा शोभापुरवा व बदरौली के कुट्टी मे किसान घेरा कार्यक्रम का आयोजन सतीश यादव एडवोकेट ने किया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि पूर्व विधायक कैसरगंज राम तेज यादव रहे। कार्यक्रम का सचांलन प्रमुख प्रतिनिधि प्रदीप यादव ने किया। पूर्व विधायक ने कहा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी के निर्देश पर आज 25 दिसंबर को प्रदेश के गांव गांव मे समाजवादी नेता समाजवादी किसान कार्यक्रम मे शिरकत कर रहे है और समाजवादी सरकार की नीतियों एवं उपलब्धियों को बता रहे है। आज अखिलेश यादव जी के निर्देश पर कैसरगंज विधानसभा मे मेरे नेतृत्व मे किसान घेरा कार्यक्रम हो रहा है। पूर्व विधायक ने कहा भाजपा सरकार ने जो काला कानून तैयार किया है उसे सरकार वापस ले और किसानों के हित मे कानून बनाये। मै भी किसान हूँ इसलिए किसानों का दर्द समझ रहा हूँ और सरकार किसानों के गन्ना मूल्यों का दाम 450रु प्रति कुन्टल करे और पुराना बकाया वापस करे। और पूर्व विधायक ने कहा की घूरदेवी से लेकर मंझारा तौकली के ग्यारह सो रेती, गोडहिया नंबर 1,2,3,4, नासिरगंज, मतरेपुर जरवल तक मेरे अथक प्रयास से बांध बधने की मंजूरी मिल चुकी है और पैसा भी आवांटती हो चुका है, और कहा की छुट्टा जानवरों से किसानों को निजात दिलाये सरकार।  तत्पश्चात राज्यपाल महोदय को सम्बोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार कैसरगंज को दिया गया। प्रदीप यादव प्रमुख प्रतिनिधि कैसरगंज, सतीश यादव एडवोकेट, फिरोज अख्तर बबलू  अवनीश सिंह, राजेश यादव  आगापुर, रामू यादव फरीद अंसारी अध्यक्ष विधानसभा कैसरगंज, लाल विक्रम महामंत्री कैसरगंज विधानसभा, मनीष यादव प्रतीक एडवोकेट,डां रमेश निषाद, जगदीश यादव, बाबूराम यादव प्रधान, दिनेश यादव आदि बहुत नेताओं ने किसानों को सम्बोधित किया। कार्यक्रम मे शिवपल्टन यादव,गुड्डू यादव,इमरान चिश्ती सदानंद लोधी,इरशाद अहमद, लवलेश मुकेश यादव, देवनारायण, बाल गोविंद निषाद, केशवराम, ठाकुर प्रसाद,राजू निषाद प्रधान, रंगीलाल, राम पाल निषाद, कृपा राम आदि लोग उपस्थित रहे।

बहराइच: ग़रीबों के चेहरे की मुस्कुराहट यह बताती हैं कि इंसानियत अभी ज़िंदा है सी०ओ०सिटी

सब ब्यूरो शिवकुमार गुप्ता

बहराइच में आज शनिवार को। एस०एम०एच सोसाइटी की अगुवाई में ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम द्वारा लखनऊ यूनिट और बहराइच यूनिट ने मिलकर स्टैंडर्ड क्रेसेन्ट स्कूल क़ाज़ीपुरा बहराइच यूपी। में इस बढ़ती ठंड में गरीब व असहाय लोगों में कंबल वितरण किया इस मौके पर मौलाना कौसर नदवी साहब ने कहा इंसान तभी इंसान है जब दूसरे इंसान का काम आए, एक इंसान को दूसरे इंसान से फायदा पहुंचे जो इंसानों के लिए फायदेमंद होता है और नफाबख्श होता है पालनहार उसको हमेशा बाकी रखता है इसी तरह कोई इंसान अगर किसी पर जुलम करता है तो उसके जुलम का बदला या तो उसी को मिलता है या उसकी औलाद को जरूर मिलता है अगर कोई किसी की मदद करता है तो करने वाला भी खुश होता है और उसके दुनिया से जाने के बाद भी खुशियां बाकि रहती है दूसरों के काम आने वाला दूसरों की मदद करने वाला मर के भी अमर रहता है,सी०ओ०सिटी बहराइच श्री० त्रयंबक नाथ दुबे ने कहा कि आज गरीब व असहाय लोगों के चेहरे की मुस्कुराहट यह बता रही है कि इंसानियत अभी जिंदा है ऑल इंडिया इंसानियत फोरम के इस तरह के प्रोग्राम और गरीबों की मदद के कामों में शिरकत कर के अपने आप को सौभाग्य समझता हूं यह बहुत सराहनीय काम है इस तरह के काम आप सब लोग मिलकर करते रहे इस से समाज में मोहब्बत प्रेम और भाईचारे और एकता पैदा होगा मौलाना अरशद अली नदवी साहब ने कहा इंसान और जानवर में यही फर्क है जानवर अपने लिए जीता है और इंसान अपने लिए नहीं बल्कि दूसरों के लिए जीता है अगर हमने सिर्फ अपने लिए जिया तो यह इंसान की जिंदगी नहीं हुई बल्कि जानवर की ज़िंदगी है बहराइच शहर के ज़िम्मेदार और सरपरस्त मौलाना क़ारी ज़ुबेर अहमद कासमी साहब जिन की शोहरत पूरे मुलक में हैं उन्हो ने कहा पयामे इंसानियत वक्त की जरूरत है और वक्त की पुकार है हम पूरी तरह से पयामे इंसानियत के दिलो व जान से साथ हैं और हर तरह जहां जरूरत पड़ेगी मैं साथ खड़े होने का वादा करता हूं इस मौके पर मुफ़्ती अबुल क़ासिम नदवी ने कहा कि पालनहार हम में से हर एक से पूछेगा कि मैं भूखा था मैं प्यासा था मैं नंगा था तो तुम ने मेरा ख़्याल नहीं रखा तो हर शख़्स कहेगा पालनहार तु हि हर इंसान को खाना खिलाता है तू ही पिलाता है तु ही कपड़ा पहनाता है तो तू कैसे भूखा हो सकता है कैसे पियासे हो सकता है कैसे नंगे हो सकता है ‌ पालनहार कहेगा तुम्हारे पड़ोस में भूखा था अगर तू उसको खाना खिला देते उस प्यासे को पानी पिला देता और नंगे को कपड़ा पहना देते तो मुझे पा लेते फिर आज के प्रोग्राम के ज़िम्मेदार और हमारे फोरम के सर गरम नौजवान साथी एस०एम०एच०सोसाइटी के नायब सदर ताहा महमूद साहब ने सी०ओ०सिटी को कश्मीरी शॉल उड़ाके इस्तकबाल किया और तमाम मेहमानों का शुक्रिया अदा किया इस शुभ अवसर पर फाउंडर स्टैंडर्ड क्रेसन्ट स्कूल और एस एम एच सोसाइटी के सदर हाजी नासिर महमूद जी सभासद श्री मोहम्मद अनीस एस०आई० राजेश कुमार दुबे डा० उस्मान ग़नी ,सहाफी सलीम सिद्दीक़ी मुफ़्ती इकरामुद्दीन मुफ़्ती, अबैदुल्लाह कासमी ,मौलाना अहमद ज़ियाउद्दीन, हाजी सिराजुद्दीन ,मोहम्मद मियां मौलाना मसूद अहमद, मौलाना सुफ़ियान अहमद ,मौलाना सुहेल अहमद नदवी, मोहम्मद ज़ीशान, मौलाना अब्दुल अज़ीज़ नदवी, समाजी कारकुन सलीम सिददीकी ,मौलाना वसीउल्लाह क़ासमी,मोहम्मद जायद , ख़्वाजा सऊद अहमद शाह , जुनेद अहमद नूर , हाफिज महफ्जुर रहमान सईद, हाफ़िज़ मेराज, वलीउर रहमान और एलाके के ज़िम्मेदारान मौजूद थे ।

दो शातिर चोर लगे अमीनाबाद पुलिस के हाथ...

पुष्पेंद्र सिंह संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ

थाना अमीनाबाद पुलिस टीम द्वारा चोरी के 11 अदद मोबाइल फोन व 2800 रुपये के साथ दो चोर गिरफ्तार हुए जिनमें एक का नाम जय कृष्णा उर्फ जेके नोनिया है और दूसरे का नाम गौरव रावत है दोनों का हालिया पता लखनऊ का ही हैं। दोनों अभियुक्तों को झंडेवाला पार्क के अंदर बने गोलगुंबद नुमा टीनसेट के नीचे थाना अमीनाबाद लखनऊ से गिरफ्तार किया गया है। मुखबिर खास की सूचना के आधार पर हुई गिरफ्तारी पर जब इनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि इनके पास सैमसंग नीले रंग का मोबाइल एंड्राइड सब्जी मंडी मार्केट महानगर से 4 दिन पहले गौरव ने चुराया था तथा 1 नोकिया प्लस काले रंग का 2 दिन पहले बुक मार्केट अमीनाबाद से जेके ने चुराया था तथा अन्य मोबाइल लखनऊ के भीड़भाड़ वाले बाजारों से इन दोनों ने मिलकर चुराए थे। कुछ दिन पहले अमीनाबाद मार्केट से 4 मोबाइल चोरी हुए थे जिसकी सूचना पुलिस के पास थी इसी तरह से इनके पास से कुल 11 मोबाइल बरामद हुए हैं पूछताछ में उन्होंने यह भी बताया कि बचे हुए मोबाइल भी ये लोग बेचने के लिए ग्राहक की तलाश में थे इससे पहले ही पुलिस ने इन्हें पकड़ लिया अभियुक्तों पर मुकदमा अपराध संख्या 231/2020 धारा 41/441 थाना अमीनाबाद में पंजीकृत करा कर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।