Saturday, December 26, 2020

महामना मालवीय जी की 159वी जायंती मनाई गयीं।

सब ब्यूरो शिवकुमार गुप्ता

बहराइच 26 दिसम्बर 20, महामना मालवीय मिशन उत्तरप्रदेश के तत्वाधान में लखनऊ नगर स्थित मालवीय मिशन इंटर कॉलेज सभागार में महामना मालवीय जी की 159 जयन्ती श्रद्धा एवं आस्था के साथ मनाई गई।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय कुलपति बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय प्रोफेसर डॉ जी सी त्रिपाठी ने मालवीय जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को महानतम बताते हुए उपस्थित जनसमूह से महामना के विचारों को ह्रदय से आत्मसात करने का आह्वाहन किया। मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. प्रभु नारायण जी ने महामना के जीवन चरित्र को समूचे विश्व का आदर्श बताते हुए कहा कि मालवीय मिशन के माध्यम से सम्पूर्ण देश में सेवा कार्य चलाया जा रहा है साथ ही बेहतर शिक्षा एवं उत्तम स्वास्थ्य हेतु जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है। आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जनपद बहराइच के संगठन द्वारा चलाए जा रहे पर्यावरण संरक्षण एवं नशा उन्मूलन महाअभियान की सराहना करते हुए मिशन अध्यक्ष बहराइच (अवध) संजीव श्रीवास्तव (अधिवक्ता),उपाध्यक्ष शशांक सिन्हा, मिहींपुरवा तहसील संयोजक सुरेश वर्मा, समाजसेवी रोहित गुप्ता,थारू जनजाति समाज की प्रतिनिधि राजकुमारी,विद्यावती को सम्मनित किया। बहराइच संगठन की ओर से मुख्य अतिथि व राष्ट्रीय अध्यक्ष को भारत माता का चित्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय सचिव गोविंद नारायण जी, समाजसेवी सुधाकर जी, वरिष्ठ प्रचारक सुरेंद्र जी,एडिशनल डायरेक्टर(कृषि)डॉ आनन्द त्रिपाठी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे, समापन अवसर उपस्थित लोगों ने सामूहिक रूपसे महामना मालवीय जी को महामानव बताते हुए उनके पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया।

आदर्श समाज सेवा समिति जनवरी से चलाएगी मतदाता जागरूकता अभियान

अयोध्या टाइम्स बहराइच जिला संवाददाता सूरज कुमार त्रिवेदी



*समिति की बैठक में हुआ निर्णय*

बहराइच। आगामी माह जनवरी से न्याय पंचायतवार मददाता जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। आगामी पंचायत चुनाव को देखते हुए निष्पक्ष व निर्भीक मतदान हेतु मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा। उक्त बातें आदर्श समाज सेवा समिति कार्यालय बाबागंज पर अयोजित एक बैठक को संबोधित करते हुए समिति प्रवक्ता बनारस गिरी ने कही। उन्होंने कहा कि आदर्श समाज सेवा समिति समाज सुधार की दिशा में सदैव तत्पर है एवं स्वस्थ समाज की स्थापन हेतु निरंतर प्रयासरत है। समिति कार्यालय पर आयोजित इस बैठक में होने वाले आगामी अन्य कार्यक्रमो पर भी चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए संगठन मंत्री बद्री सिंह ने कहा कि सभी पदाधिकारी सक्रियता के साथ कार्य करें। आने वाले समय में होने वाले समिति के सभी कार्यक्रमों की तैयारी भी ईमानदारी से करते रहें। बैठक में मुख्य रूप से समिति महामंत्री जगराम वर्मा, सलाहकार राम बचन आर्य, कोषाध्यक्ष सरोज मिश्र, जिला अध्यक्ष विनोद गिरि, ब्लॉक अध्यक्ष रामदीन गौतम, राम सूरत यादव, पूर्व प्रधान इरशाद अली, वकील अहमद, मोहम्मद अकील, अबू तालिब अंसारी, मोहम्मद कौसर, रामबरन, अशोक कुमार, धीरेंद्र कुमार, आलोक, नीरज पाठक, आशुतोष मिश्रा सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

जिला स्तरीय दस्तक अभियान एवं एनीमिया मुक्त भारत कार्यशाला सम्पन्न

शिवपुरी, 26 दिसम्बर 2020/ आगामी 11 जनवरी से 13 फरवरी तक जिले में दस्तक अभियान चलाया जायेगा। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य 05 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में प्रमुख रूप से होने वाली बीमारियों को सामुदायिक स्तर पर पहचान कर तुरन्त उसका प्रबंधन करना है जिससे बाल मृत्यु दर में वांछित कमी लाई जा सके।

दस्तक अभियान की पूर्व तैयारियों एवं एनीमिया मुक्त भारत के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय बैठक उन्मुखीकरण में जिला शिक्षा अधिकारी श्री दीपक कुमार पाण्डे, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री देवेन्द्र कुमार सुंदरियाल, डीपीसी श्री डी.आर.कर्ण, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.संजय ऋषीश्वर, डीपीएम डॉ शीतल व्यास, डिस्ट्रिक कोडिनेटर श्री ऋषीकांत पाण्डे, एमएण्डडीओ श्री जिनेन्द्र जैन भी उपस्थित रहे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ए.एल. शर्मा द्वारा बताया गया कि दस्तक अभियान के दौरान बीमार नवजातों और बच्चों की पहचान प्रबंधन एवं रैफरल तथा बाल्यकालीन निमोनिया की तुरन्त पहचान, प्रबंधन एवं रैफरल, गंभीर कुपोषित बच्चों की सक्रिय पहचान बच्चों में दस्त रोग के नियंत्रण हेतु ओआरएस एवं जिंक के उपयोग संबंधी सामुदायिक जागरूकता को बढ़ावा देना तथा प्रत्येक घर में गृहभेंट के दौरान ओआरएस पहुंचाना। विटामिन ‘ए’ अनुपूरण, जन्मजात विकृतियों की पहचान, बाल आहार पूर्ति संबंधी समझाईश देना। एनआरसी से छुट्टी प्राप्त बच्चों में बीमारी की स्क्रीनिंग तथा फॉलोअप को प्रोत्साहन, गृहभेंट के दौरान आंशिक रूप से टीकाकृत एवं छूटे हुये बच्चों की टीकाकरण स्थिति की जानकारी लेना। आशा द्वारा प्रतिदिन नवजात शिशुओं की गृहभेंट दस्तक अभियान के साथ ही एनीमिया मुक्त भारत रणनीति के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के समन्वय से 06 माह से 19 बर्ष तक के बच्चों में आईएफए अनुपूरण का क्रियान्वयन भी किया जायेगा। वर्तमान में यह और अधिक मायने रखता कि समस्त बच्चों एवं किशोरवय में निरंतर आईएफए अनुपूरण जारी रखा जाये, जिससे उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि की जा सके। उन्हें अन्य बीमारियों के संक्रमण से बचाया जा सके।

जिला स्तरीय युवा उत्सव हेतु निर्णायक समिति गठित

युवा उत्सव कार्यक्रम में भाग लेने हेतु कलाकार 30 दिसम्बर तक संपर्क करें  

कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल के मार्गदर्शन में शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के कलाकारों को देश की विभिन्न पारंपरिक एवं सांस्कृतिक विधाओं के माध्यम से युवाओं को राष्ट्र की मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। युवा उत्सव में ग्रामीण व शहरी युवक एवं युवतियां कलाकार जिनकी आयु जनवरी 2021 को 15 से 29 वर्ष के मध्य हो वे ही भाग ले सकते है।
संभागीय खेल और युवा कल्याण अधिकारी श्री एम.के. धौलपुरी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष कोविड-19 संकमण के कारण शासन द्वारा युवा उत्सव वर्चुअल के माध्यम से आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया है। उक्त विधाओं में चयनित कलाकार संभाग स्तर पर आयोजित वर्चुअल के माध्यम से सहभागिता कर सकते है। कलाकारों को अपनी कला का प्रदर्शन करने हेतु अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता करने हेतु अपील की है। अधिक जानकारी के लिए कलाकार मोबाईल नं.- 9425136372, 9131710577, 8966964822 पर संपर्क कर सकते है।
संपूर्ण कार्यक्रम के लिए एक निर्णायक समिति गठित की गई है। निर्णायक समिति के सदस्य श्री अहमद वारसी, श्री आत्मानंद, श्री अशोक मोहिते, श्रीमती ज्योत्सना सक्सेना, श्री गिरीश मिश्रा द्वारा 31 दिसम्बर को परिणाम घोषित होने पर आपको दूरभाष पर सूचित किया जाएगा। जिन प्रतिभागियों ने पूर्व में राष्ट्रीय युवा उत्सव प्रतियोगिता में प्रतिभागिता की है, वह इस वर्ष युवा उत्सव में प्रतिभागिता के लिये पात्र नहीं माने जायेंगे।
इस वर्ष कोविड-19 संकमण के कारण युवा उत्सव वर्चुअल के माध्यम से आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया है। इस वर्ष युवा उत्सव में 08 विधाओं को शामिल किया गया है जिसमें तबला वादन, गिटार वादन, हारमोनियम वादन, सितार वादन, बांसुरी वादन, कत्थक नृत्य, भरत नाट्यम एवं शास्त्रीय गायन हिन्दुस्तान शैली को शामिल किया गया है। इस वर्ष वर्चुअल युवा उत्सव में कलाकारों को नियम एवं दिशा निर्देशानुसार समय-सीमा में अपने प्रदर्शन का वीडियों बनाकर प्रस्तुत करना होगा। तबलावादन 10 मिनिट, बांसुरी 15, सितार 15 मिनिट, गिटार 10 मिनिट, हारमोनियम 10 मिनिट, भरतनाटयम 15 मिनिट, शास्त्रीय संगीत हिन्दुस्तान शैली, कत्थक 15 मिनिट का तैयार कर पेन ड्राईव, सी.डी. में 30 दिसम्बर तक या इससे पूर्व भी कार्यालयीन समय में श्रीमंत माधवराव सिंधिया, जिला खेल परिसर (स्टेडियम) शिवपुरी में जमा करा सकते है।