Saturday, December 26, 2020

किसान और फसल क्रय करने वाले व्यापारी के मध्य अनुबंध प्रपत्र को एसडीएम कार्यालय में सुरक्षित रखा जायेगा

शिवपुरी, 26 दिसम्बर 2020/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि राज्य सरकार ने नये कृषि कानूनों का लाभ आसानी से किसानों तक पहुंचाने के लिये फैसले लिये हैं। अब किसान और फसल क्रय करने वाली कम्पनी, व्यापारी या व्यक्ति के मध्य होने वाले अनुबंध प्रपत्र को अनुविभागीय दण्डाधिकारी राजस्व कार्यालय में दस्तावेज के रूप में सुरक्षित रखा जाएगा। ताकि किसान के साथ किसी भी तरह का धोखा नहीं हो सके।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अनुबंध के लिए राज्य सरकार द्वारा एक प्रोफार्मा तैयार किया जा रहा है। जिसमें किसान और फसल क्रय करने वाली कम्पनी के प्रतिनिधि, व्यापारी या व्यक्ति के हस्ताक्षर होंगे तथा इस प्रपत्र को अनुविभागीय दण्डाधिकारी राजस्व के कार्यालय में सुरक्षित रखा जायेगा।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि राज्य सरकार ने फैसला लिया है कि प्रदेश की सभी 313 जनपद पंचायतों में नये कृषि कानूनों की बारीकियों से कृषकों को अवगत कराने और इन कानूनों का लाभ किसानों तक पहुंचाने के लिए प्रशिक्षण आयोजित होंगे। ताकि नये कृषि कानूनों के हर पहलू से किसान अवगत होकर फायदा प्राप्त कर सकें।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में केन्द्र सरकार द्वारा किसानों के हित में नये कानूनों के लिये की गई पहल के अनुरूप क्रियान्वयन भी प्रारंभ कर दिया गया है। विभिन्न जिलों में किसानों द्वारा मिलों को उत्पादन बेचने के संबंध में लाभकारी मूल्य दिलवाने का कार्य हो रहा है। राज्य सरकार का पूरा प्रयास है कि इनका लाभ अधिकतम किसानों को मिले। किसानों की आय दोगुना करने की प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की मंशा को पूरा किया जाएगा। मध्यप्रदेश के किसान प्रधानमंत्री जी के साथ है। मध्यप्रदेश में इन कानूनो के संबंध में किसानों के मध्य कोई भ्रम की स्थिति नहीं है।

राजापाकर थाना परिसर में भूमि विवाद निवारण शिविर का आयोजन

राजापाकर(संवाद सूत्र) दैनिक अयोध्या टाइम्स। थाना परिसर राजापाकर में शनिवार को  भूमि विवाद निवारण शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर अनेक लोग विभिन्न पंचायतों से अपने-अपने भूमि विवाद को ले शिविर में पहुंचे। शिविर  की अध्यक्षता  अंचलाधिकारी सुश्री प्रभा ने की  व संचालन थानाध्यक्ष नौशाद आलम किया । मौके पर  अंचल निरीक्षक मनोज कुमार व  राजस्व कर्मचारी शिवशंकर सिंह भी मौजूद थे। शिविर में  भूमि विवाद से संबंधित अनेक वादों को देखा गया। अनेक वादो का मौके पर निपटारा किया गया। वही ओमप्रकाश साह पिता दिनेश साह ने अपनी जमीन पर अपने पट्टीदार पर भूमि कब्जा करने की बात कही। मनोज कुमार पिता राजीव कुमार सिंह ने बिहार सरकार की जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया । वहीं  रामप्रकाश राय द्वारा अवैध रूप से जमीन में कब्जा कर लेने की बात कही। धर्मनाथ कुमार द्वारा जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर लेने की शिकायत की जबकि खतियान उनके दादा के नाम पर दर्ज बताया गया है । थानाध्यक्ष व अंचलाधिकारी ने सभी विवादित वादों को देखा तथा अगली तिथि पर दोनों पक्षों को उपस्थित रहने की बात कही। वहीं थानाध्यक्ष द्वारा आपसी विवाद नहीं करने और विवादित स्थल पर  शांति व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया।

दिवंगत शिक्षक के परिजनों को नियोजित शिक्षकों ने आर्थिक सहायता पहुंचाई

राजापाकर(संवाद सूत्र ) दैनिक अयोध्या टाइम्स।सेवा ही परम धर्म है । इस वाक्य को चरितार्थ करते हुए प्रखंड के नियोजित शिक्षकों ने एक नियोजित शिक्षक के असामयिक निधन पर उनके परिजनों को। शनिवार को एक लाख 43 हजार रुपये नकद  सहयोग स्वरूप प्रदान किया। मालूम  हो कि प्रखंड के  नवसृजित प्राथमिक विद्यालय जाफरपट्टी  में विजय कुमार पंडित शिक्षक थे। जिनकी विगत 13 अक्टूबर  को आकस्मिक निधन हो गया था। जिससे उनके परिवार की आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई थी। वे अपने परिवार के एक मात्र सहारा थे। वे अपने भाइयों में सबसे बड़े थे ।उनके दो संतानों  में एक लड़का व एक लड़की है जो सभी अभी नाबालिक हैं एवं पढ़ लिख  रहे हैं। नवसृजित प्राथमिक विद्यालय जाफरपटी के प्रधानाध्यापक विद्याभूषण कुमार के नेतृत्व में शिक्षकों का एक शिष्टमंडल स्वर्गीय विजय पंडित के आवास बालाटांड  में जाकर पत्नी पूजा कुमारी को सहयोग राशि प्रदान किया। मौके पर पंचायत के मुखिया रामनारायण राय भी मौजूद थे । ज्ञात हो कि प्रखंड के शिक्षकों द्वारा पूर्व में भी ऐसी घटना होने पर शिक्षकों के परिजनों को सहायता प्रदान की जाती रही है। मौके पर मौजूद शिक्षकों में राजवीरेंद्र प्रसाद सिंह, वकील राय, रूपेश कुमार, वीरेंद्र प्रसाद, राजकुमार राय, उत्पल कांत, शिव कुमार मुन्ना, राजेश कुमार, मुकेश कुमार रंजन, वीर बहादुर सिंह,रूपेशकुमार ,आमोद आनंद, प्रभात चौधरी ,विद्या भूषण कुमार ,रविंद्र राय, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, संजय कुमार, मोहम्मद इफ्तिखार उर्फ पप्पू, प्रमोद कुमार सहनी, रामजन्म सिंह  राजेश कुमार सहित अनेक शिक्षक मौजूद थे ।

सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी पहुंचे राजापाकर के बिरनालखनसेन

राजापाकर(संवाद सूत्र) दैनिक अयोध्या टाइम्स।बिहार सरकार के पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री मुकेश सहनी पहुंचे शुक्रवार की रात  प्रखंड की  नारायणपुर बुजुर्ग पंचायत की  मुखिया कुमारी रूम झूम के ससुर व पत्रकार रंजन सिन्हा के पिता  के श्राद्ध कार्यक्रम में।मौके पर दर्जनों समर्थकों की भारी भीड़ देखी गई। सर्वप्रथम मुखिया कुमारी रुमझुम के ससुर चंद्रेशवर  प्रसाद सिन्हा  के तैल चित्र पर फूल माला अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की ।मौके पर संवाददाताओं से पूछे जाने पर बताया कि विपक्षी पार्टियां किसान बिल के खिलाफ बेवजह आंदोलन कर रही है । पंजाब सरकार को छोड़ के देश के अन्य  किसी राज्य के किसान इसका विरोध नहीं कर रहे हैं । केंद्र सरकार द्वारा किसानों के हित के लिए यह लाई गई बिल है ।वही प्रखंड पशु टीकाकरमी संघ के कार्यकारी अध्यक्ष विशंभर कुमार नीरज कुमार ने मौके पर उन्हें पशु टीका कर्मियों को विकास मित्र की तरह पशु मित्र प्रत्येक पंचायतों में बहाल करने की मांग की।जिस पर उन्होंने मांगों पर विचार करने की बात कही। वही निषाद द्वार के पास भाजपा मत्स्य जीवी मंच एवं वीआईपी के सैकरो कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया। मौके पर उपस्थित भाजपा मत्स्य जीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिती  सदस्य अभिनंदन सहनी मुखिया प्रतिनिधि पंकज कुमार प्रशांत कुमार  अंशु  रंजन कुमार प्रमोद कुमार सहनी अधिवक्ता उमाशंकर सहनी संजय झा संजय शर्मा सहित दर्जनों लोग शामिल हैं।