Friday, December 25, 2020

सुपौल में वार्ड पार्षद के पति की गोली मारकर कर दी हत्या

(संवाद सूत्र) दैनिक अयोध्या टाइम्स सुपौल सदर थाना क्षेत्र के वार्ड नं 28 में सनसनीखेज घटना घटी है जिसमे अपराधियों ने एक वार्ड पार्षद पति की उसके ही  घर में गोली मारकर हत्या कर दि  है। ये घटना वार्ड नं 28 की  है जहां देर शाम हथियार से लैश अपराधियों ने वार्ड नं 28 स्थित वार्ड पार्षद निशा भारती के घर पहुंच वार्ड पार्षद के पति ललित यादव को  गोली  मार दी ।  गोली लगने के बाद घायल वार्ड पार्षद के पति ललित यादव को इलाज के लिए आनन फानन में अस्पताल लाया गया जहां उन्हें मिरत घोषित कर दिया गया।

घटना के बाद परिजनों में कोहराम व   आक्रोश की लहर है फिलहाल ललित यादव का शव सदर अस्पताल में है जहां स्थानीय पुलिस पहुंचकर तफ्तीश में लग गई है ।


 मधेपुरा (संवाद सूत्र मो० मोनाजीर) दैनिक अयोध्या टाइम्स।महिला सशक्तिकरण एवं बाल विवाह दहेज उन्मूलन की दिशा में चलाए जा रहे कार्यक्रम को साकार रूप देने के लिए एक समाजसेवी संस्थान कन्या विवाह एवं महिला जन कल्याण सोसायटी प्रधान कार्यालय ब्लॉक रोड वार्ड नंबर 2मदो डी पटना प्रशासनिक कार्यालय विज्ञान कॉलेज रोड वार्ड नंबर 2 त्रिवेणी गंज सुपौल बिहार संस्था सचिव शैलेश कुमार के सौजन्य से गरीब असहाय कन्याओं को उपहार सरुप विदाई सामग्री जैसे तोसक तकिया ट्रंक रजाई बेड शीट वर वधू वस्त्र सिंगार एवम् अन्य सामग्री का वितरण जिला मधेपुरा संकर पुर प्रखंड में कवियही वार्ड नंबर 12 में संस्था प्रभारी अनिल कुमार आनंद के करकमलों द्वारा संपन्न किया गया साथ अन्य पदाधिकारी संतोष कुमार आदर्श निशांत कुमार यादव अजित कुमार यादव गुरिया कुमारी चंपा कुमारी पूजा कुमारी नूतन कुमारी काजल कुमारी मीनाक्षी देवी महेश कुमार राजकुमार सरदार मनीष मल्होत्रा प्रदीप कुमार राहुल जी नीरज कुमार शंकर जी बबीता राजकुमार प्रिंस कुमार भगवान ठाकुर श्रीराम शर्मा एवम् सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे

त्रिवेणीगंज थाना में पदस्थापित एक महिला सिपाही को गोली लग गयी

संवाद सूत्र दैनिक अयोध्या टाइम्स।सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज थाना में पदस्थापित एक महिला सिपाही को गोली लग गयी यह घटना उस वक्त हुई जब त्रिवेणीगंज थाना में पदस्थापित महिला सिपाही अपने इस्सास हथियार को साफ कर रही थी इसी दरमियान लोडेड मैगजीन से एक गोली महिला सिपाही के सीने में जा लगी जिससे वो जख्मी होने के उपरांत सदर अस्पताल लाया गया जंहा डॉक्टरों की निगरानी में उसका ईलाज किया जा रहा महिला सिपाही जिसका नाम जुली कुमारी जो गया जिले की रहने वाली बतायी जा रही वही पुलिस कप्तान भी सदर अस्पताल जख्मी को देखने पहुंच गए पुलिस कप्तान ने घटना को एक्सिडेंटल बताते हुए कहा कि जख्मी महिला सिपाही इलाजरत है सवाल यह उठता है मैगजीन इस्सास की सफाई की क्या जरूरत है 

बाह जिला बनाओ अभियान के समर्थन में तहसील भर में दिखा बाजार बंदी का असर


संवादाता हिमांशु गुप्ता 

पिनाहट ।भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती पर बाह  तहसील भर में बंदी का असर नजर आया  । एक तरफ पूरा देश पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे हैं ।  वही तहसील बाह  के बटेश्वर क्षेत्र में लोग सरकार को कोसते  हुए नजर आ रहे हैं। क्षेत्रीय लोगो  का कहना है कि जिस जगह भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई जी का जन्म हुआ ।  जिस क्षेत्र  ने भारत को भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी को दिया। उस गांव में विकास  न्यूनतम है । टीम घनश्याम भारतीय बाह  जिला बनाओ अभियान  के समर्थन में जगह-जगह  क्षेत्रीय लोगो से मिल रही है ।और रैली अभियान चला रही है । तहसील बाह के विभिन्न गांव कस्बा बाजारों में बाह  को जिला बनाने के समर्थन में  लोग सामने आ रहे है ।  तहसील बाह के लोग बाह  जिला बनाओ के समर्थन में अपना सपोर्ट भी कर रहे हैं ।शुक्रवार को 25 दिसंबर के दिन अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती मनाई जा रही है ।भारत के पूर्व प्रधानमंत्री  अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती पर तहसील बाह के लोगो ने अपनी दुकान बंद कर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी जी की जयंती मनाई ।   

पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी जी का मकान खंडरो   में  हुआ तब्दील 
पिनाहट। बाह  जिला बनाओ अभियान में टीम घनश्याम भारतीय के समर्थन में तहसील वर्ग के युवा अपना समर्थन दे रहे हैं । 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी की  जयंती पर बाह तहसील के बाह, जैतपुर, पिनाहट, भदरौली व स्याही पुरा कस्बे के बाजार बंद रखकर दुकानदार व  क्षेत्र वासियों ने अपना समर्थन दिया  । क्षेत्रीय लोग बताते है की जब अटल बिहारी वाजपेई जी की अस्थियां जब विसर्जन के लिए आई थी तब  सरकार ने बटेश्वर में बड़े-बड़े दावे किए थे ।वह सारे वादे फेल  नजर आ रहे हैं ।