Friday, December 25, 2020

त्रिवेणीगंज थाना में पदस्थापित एक महिला सिपाही को गोली लग गयी

संवाद सूत्र दैनिक अयोध्या टाइम्स।सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज थाना में पदस्थापित एक महिला सिपाही को गोली लग गयी यह घटना उस वक्त हुई जब त्रिवेणीगंज थाना में पदस्थापित महिला सिपाही अपने इस्सास हथियार को साफ कर रही थी इसी दरमियान लोडेड मैगजीन से एक गोली महिला सिपाही के सीने में जा लगी जिससे वो जख्मी होने के उपरांत सदर अस्पताल लाया गया जंहा डॉक्टरों की निगरानी में उसका ईलाज किया जा रहा महिला सिपाही जिसका नाम जुली कुमारी जो गया जिले की रहने वाली बतायी जा रही वही पुलिस कप्तान भी सदर अस्पताल जख्मी को देखने पहुंच गए पुलिस कप्तान ने घटना को एक्सिडेंटल बताते हुए कहा कि जख्मी महिला सिपाही इलाजरत है सवाल यह उठता है मैगजीन इस्सास की सफाई की क्या जरूरत है 

बाह जिला बनाओ अभियान के समर्थन में तहसील भर में दिखा बाजार बंदी का असर


संवादाता हिमांशु गुप्ता 

पिनाहट ।भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती पर बाह  तहसील भर में बंदी का असर नजर आया  । एक तरफ पूरा देश पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे हैं ।  वही तहसील बाह  के बटेश्वर क्षेत्र में लोग सरकार को कोसते  हुए नजर आ रहे हैं। क्षेत्रीय लोगो  का कहना है कि जिस जगह भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई जी का जन्म हुआ ।  जिस क्षेत्र  ने भारत को भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी को दिया। उस गांव में विकास  न्यूनतम है । टीम घनश्याम भारतीय बाह  जिला बनाओ अभियान  के समर्थन में जगह-जगह  क्षेत्रीय लोगो से मिल रही है ।और रैली अभियान चला रही है । तहसील बाह के विभिन्न गांव कस्बा बाजारों में बाह  को जिला बनाने के समर्थन में  लोग सामने आ रहे है ।  तहसील बाह के लोग बाह  जिला बनाओ के समर्थन में अपना सपोर्ट भी कर रहे हैं ।शुक्रवार को 25 दिसंबर के दिन अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती मनाई जा रही है ।भारत के पूर्व प्रधानमंत्री  अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती पर तहसील बाह के लोगो ने अपनी दुकान बंद कर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी जी की जयंती मनाई ।   

पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी जी का मकान खंडरो   में  हुआ तब्दील 
पिनाहट। बाह  जिला बनाओ अभियान में टीम घनश्याम भारतीय के समर्थन में तहसील वर्ग के युवा अपना समर्थन दे रहे हैं । 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी की  जयंती पर बाह तहसील के बाह, जैतपुर, पिनाहट, भदरौली व स्याही पुरा कस्बे के बाजार बंद रखकर दुकानदार व  क्षेत्र वासियों ने अपना समर्थन दिया  । क्षेत्रीय लोग बताते है की जब अटल बिहारी वाजपेई जी की अस्थियां जब विसर्जन के लिए आई थी तब  सरकार ने बटेश्वर में बड़े-बड़े दावे किए थे ।वह सारे वादे फेल  नजर आ रहे हैं ।

किरतपुर में धूमधाम से मनाई गई अटल बिहारी वाजपेई की जयंती


किरतपुर। दैनिक  अयोध्या  टाइम्स  संवाददाता शरीफ / किरतपुर भारतीय जनता पार्टी किरतपुर एवं ग्रामीण मंडल द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का जन्मदिन सुशासन के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर बोलते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व जिला अध्यक्ष एवं भूमि विकास बैंक के डायरेक्टर महेंद्र सिंह धनोरिया ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का कार्यकाल सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा। उनके शासनकाल में समाज का प्रत्येक वर्ग खुशहाल था। उनके नेतृत्व में देश ने जो विकास किया है जनता उसे कभी भुला नहीं पाएगी।

शुक्रवार को डबाकरा हाल किरतपुर में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए  भीष्म सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा अटल जी का जन्मदिन देश के कोने-कोने में बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमें संकल्प लेना चाहिये कि उनके बताए हुए रास्ते पर चलें और पार्टी को मजबूती प्रदान करें।  इससे पूर्व कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम संयोजक एंव भाजपा के वरिष्ठ नेता भीष्म सिंह राजपूत ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कृषि, पशु पालन, मत्स्य, उद्यान, खादी ग्रामोद्योग, ग्राम पंचायत आदि विभागों के स्टालों के साथ ही निजी क्षेत्र के कृषि यन्त्र, बीज एवं दवा विक्रेताओं के स्टालों निरीक्षण किया गया। कार्यक्रम में महेन्द्र धनोरिया, भीषम सिंह, नगर अध्यक्ष योगेन्द्र राजपूत, मनोज बालियान, कृष्ण सिंह ज़िला विकास अधिकारी, कृष्ण मोहन सिंह बीडीओ, रजनी कालरा, आकाश जैन, मयंक अग्रवाल आदि रहे।

इधर भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा द्वारा कृषि उत्पादन मंडी समिति में अटल बिहारी वाजपेई जी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम के मुख्य वक्ता मुख्य वक्ता भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष अवनीश निर्वाण ने कहा कि केंद्रीय सरकार और प्रदेश सरकार ने जनहित में जितने विकास कार्य जनता के लिए कर आए हैं उतना किसी ने आज तक नहीं किया है इस अवसर पर कृषि मंडी समिति के सचिव अर्जुन सिंह द्वारा प्रधानमंत्री किसान आर्थिक सहायता योजना के अंतर्गत तुषार को आर्थिक रूप में 6 लाख रूपये का चेक वे अन्य दो महिलाओं को दो लाख और एक लाख रुपये का चेक प्रदान किया। इस तरह से प्रधानमंत्री आर्थिक योजना के अंतर्गत कुल 9 लाख रूपये दिए गए। इस अवसर पर विजय गोयल, रमेश चौधरी, अतीक आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  के सम्बोधन का भी एलईडी के माध्यम से सजीव प्रसारण किया गया।

क्रिसमस पर मैथन की लौटी रौनक, कुछ पर्यटकों की शिकायत पिकनिक क्षेत्र पर व्यवस्था का भारी अभाव

सालानपुर : 25 दिसंबर शुक्रवार क्रिसमस डे बड़े दिन पर मैथन में लम्बे समय के बाद पर्यटकों के आने से क्षेत्र की वादियों में रौनक लोटी है । कोरोना महामारी की वजह से लम्बे समय से क्षेत्र वीरान पड़ा था । मैथन में पिकनिक फिर से कोरोना के बीच शुरू हुई, पर्त्येक साल की तुलना में पर्यटकों की संख्या में काफी कमी देखने को मिली।

वही बंगाल एंव झारखंड के क्षेत्रों से पिकनिक मनाने आने वाले पर्यटकों के लिए पिकनिक स्थल पर व्यवस्था के नाम पर सलानपुर पंचायत समिति द्वारा पिकनिक पार्किंग शुल्क कर वशूला जा रहा । लेकिन पिकनिक स्थल पर कई व्यवस्था का अभाव दिखा जिसकी कई पर्यटकों ने शिकायत की ।  पूरे क्षेत्र में खुले तौर पर राज्य सरकार की नियमों को ताक पर रख कर प्रतिबन्धित तम्बाकू एंव गुटखा बेचा जा रहा है । एंव पर्यटक बिना मास्क के घूम रहे है । जिससे यह सवाल उठना लाजिमी है कि पिकनिक क्षेत्र में कोरोना संक्रमण नही होगा क्या? वही पर्यटकों की शिकायत है कि पंचायत समिति पार्किंग टिकट पर समिति की कोई मुहर नहीं है, जिसके कारण पर्यटको का मानना है कि ये शुल्क अवैध है । इतने लम्बे लॉकडाउन एंव कोरोना महामारी के बीच पर्यटक घर से बाहर घूमने आकर काफी खुश है । पर्यटकों की शिकायत है कि पिकनिक एंव पार्किंग शुल्क तो लिया जा रहा है परंतु सड़क पर बहुत सारी धूल है, पीने की पानी एंव अन्य सुविधाओं का अभाव है । जिससे पर्यटकों का कहना है अगली बार यहाँ नही आएंगे ।

वही क्षेत्र की सुरक्षा के लिए सुबह  से ही आसनसोल दुर्गापुर डीसी विश्वासजीत महतो, एसीपी एमडी उमर अली मोल्ला, सालानपुर पुलिस थाना प्रभारी पवित्रो कुमार गांगुली एंव कल्याणश्वरी फाड़ी के प्रभारी अमरनाथ दास मौजूद रहे।

इस संदर्भ में डीसी बिस्वजीत महतो ने कहा कि पुलिस तीन मुद्दों पर कड़ी नजर रख रही है, इसके लिए पुलिस बल संख्या को बढ़ाया भी गया है। नावों पर लाइफ जैकेट के उपयोग, शराब का सेवन पूरी तरह से निषिद्ध एंव क्षेत्र की स्वच्छता के अलावा आने वाले पर्यटकों से कोविड19 ले नियमो का पालन करते हुए मास्क एंव सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील लगातार की जा रही है।