Friday, December 25, 2020

क्षेत्र की समस्याओं को लेकर सहायता केंद्र पर करेरा विधायक का आंदोलन और धरना प्रदर्शन

शिवपुरी -  जिले की करैरा तहसील में जिसमें किसानों की समस्याओं के आवेदन मौके पर पहुंचे तहसीलदार को देते हुए आम जन की समस्या को जल्द से जल्द सुलझाने की बात कही
और साथ ही में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन करैरा तहसीलदार गौरी शंकर बैरवा जी को सौंपा
करैरा विधायक प्रागी लाल जाटव ने कहा कि मुझे सीधा समझने की भूल मत करना क्योंकि मैं उस अधिकारी को कभी बक्सूंगा नहीं जो हमारी प्यारी जनता का ईमानदारी से काम नहीं करेगा 
इसके ही साथ करैरा एसडीएम और तहसीलदार को हटाने के लिए जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करने की भी बात कही और साथ में धरने में उपस्थित महिलाओं ने भी इशारों में उनका समर्थन किया 
ब्लॉक अध्यक्ष लल्ला रावत जी ने सोन चिरैया अभ्यारण के मामले में बोलते हुए कहा कि हम 32 गांव पर जो बीत रही है वह बात किसी से छिपी नहीं है हम 32 गांवों के लोग ना तो कभी भी अपनी जमीन का अपनी मनमर्जी से उपयोग नहीं कर पाते जिससे हम दुखी है जबकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चुनाव में बादा किया था कि कि कुछ दिनों में अभयारण्य से संबंधित समस्याएं सॉल्व हो जाएगी जो कि अभी तक जस की तस है 
दिनारा ब्लॉक से रूपेंद्र सिंह यादव ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि दिनारा तालाब की सैकड़ों बीघा जमीन पर भू माफियाओं का कब्ज़ा है जो बिना डायवर्सन और रजिस्ट्री की है
उन्होंने बापू जी के दो मंजिले मकान को तोड़ना विपरीत मानसिकता के तहत कार्य बताया
 किसानों की बिजली , खाद,बीज की महगाई आदि समस्याओं के बारे में भी बात की और उन्होंने उपस्थित लोगों को उपभोक्ता संरक्षण के बारे में भी जानकारी दी
धरने में उपस्थित वरिष्ठ कांग्रेसी पूर्व विधायक लाखन सिंह बघेल , ब्लॉक अध्यक्षडीपी श्रीवास्तव, बलराम यादव , वीर सिंह गुर्जर ग्रामीण मंडल, जवाहर सिंह रावत दिहायला, नवाब सिंह बैंसला, दिलीप सिंह यादव, प्रकाश खटीक पूर्व पार्षद, राजेंद्र व्याघ जी, रूपेंद्र सिंह यादव दिनारा, कालूराम कुशवाह नरवर, राजेश पाल, और महिला मोर्चा की पदाधिकारीगण गण उपस्थित रही।

 

तीन दिवसीय शॉर्ट लांग टूर्नामेंट में अमन 11 रहे विजेता


नियामतपुर : आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 19 के ताल पाड़ा विस्वास संघ क्लब की ओर से तीन दिवसीय शॉर्ट लौंग क्रिकेट टूर्नमेंट का आयोजन किया गया।उक्त टूर्नामेंट का फाइनल आसनसोल अमन 11 ने लौहार पाड़ा एम.टिस. को 30 रन से हराकर जीत दर्ज किया। तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नमेंट में 20 टीमों ने हिस्सा लिया था। आसनसोल के विजेता टीम को कप देकर पुरस्कृत किया। भाजपा आसनसोल जिला युवा नेता टिंकू वर्मा, भाजपा जिला सदस्य डॉ अबरार अहमद, जिला नेता बादल पाल मुख्य रूप से उपस्थित थे। उक्त रनर टीम को भी कप देकर पुरस्कृत किया गया। मैन ऑफ द मैच शिबू को काजल दास ने पुरस्कृत कर सम्मानित किया, मैन ऑफ सीरीज़ का पुरस्कार देकर गणेश मोदी को सम्मानित किया भाजपा जिला युवा नेता टिंकू वर्मा ने। तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नमेंट को सफल बनाने में अनुरुद्ध दास, अभिषेक सिंह, सौरव भूमि के साथ क्लब के सब्जी सदस्यों का अहम भूमिका रहा।

बराकर में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की 96 वे जन्मदिवस मनाया गया


बराकर : भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी का 96 वे जन्मदिवस बराकर व आस पास के इलाकों मे भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा धूमधाम से मनाया गया ।बराकर रेलवे स्टेशन परिसर मे भाजपा सदस्यों ने सर्वप्रथम उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण किया तथा दिप जलाने के बाद मिठाइयां बाटी ।इसके बाद बराकर अस्पताल के समीप वरिष्ट नेता डॉ अजय पोद्दार तथा मंडल एक के अध्यक्ष बबलू पटेल तथा महेश सिंह के नेतृत्व मे जन्म दिन मनाया गया ।इस दौरान भाजपा के वरिष्ट नेता डॉ अजय पोद्दार तथा मंडल अध्यक्ष बबलू पटेल ने संयुक्त रूप से बताया कि भाजपा का जो इतना बड़ा विशाल बृक्ष हम लोग देख रहे है वह बृक्ष वास्तव मे स्वर्गीय अटल जी के मेहनत ओर पार्टी के प्रति लगन की भावना से सींचा गया है अतः हम सभी का यह दायित्व है कि उनके बताए हुए रास्ते पर चलकर उनके सपनों को साकार करने मे अपना योगदान दे ।वही जिला नेता बिभाष सिंह ने कहा कि वाजपेयी जी का जन्म दिन बराकर के एक दर्जन से अधिक स्थानों पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने मनाया गया है इसका सीधा मतलब यह है कि भाजपा लोगो के दिलो मे भी पूरी तरह से बस चुकी है ।कार्यक्रम को सफल बनाने वालों मे वरिष्ट नेता महेश सिंह, टीपू सरैया ,खुशी अग्रवाल ,सोनू चौरसिया ,पिंटू हरिजन ,अजय दास समेत अन्य सभी कर्मी मौजूद थे ।कार्यक्रम के पश्चात उपस्थित लोगों मे मिठाइयां बाटी गई ।

लच्छीपुर दूर्बार समिति में बच्चों के साथ क्रिसमस डे मनाया गया

कुल्टी : कुल्टी के लच्छीपुर दुर्बार समिति भवन में स्थानीय बच्चों के साथ आसनसोल मेटियस पेरिस प्रिएस्ट ऑफ सेंट जॉन्स चर्च के पादरी डोल्पी मतायास ने क्रिसमस डे मनाया। पादरी डोलपी ने इस मौके पर बच्चों को केक एवं भोजन दिया। साथ ही बच्चों ने कविता पढ़कर मनोरंजन किया एवं पादरी डोलपी का धन्यवाद किया। मौके पर पादरी डोलपी ने बताया के इस मौके पर ईश्वर से प्रार्थना करते हैं आने वाला नव वर्ष हर किसी के जिंदगी में खुशियों का सौहार्द लाए साथ ही इस करोना काल का समय इसी वर्ष समाप्त हो जाए ईश्वर से यह प्रार्थना करते हैं एवं सभी बच्चों को उनके मंगलमय भविष्य का मैं कामना करता हूं। मौके पर उपस्थित थे दुरबार समिति के सदस्य रवि घोष, गौतम विश्वास, मरजीना बेगम आदि