Friday, December 25, 2020
तीन दिवसीय शॉर्ट लांग टूर्नामेंट में अमन 11 रहे विजेता
नियामतपुर : आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 19 के ताल पाड़ा विस्वास संघ क्लब की ओर से तीन दिवसीय शॉर्ट लौंग क्रिकेट टूर्नमेंट का आयोजन किया गया।उक्त टूर्नामेंट का फाइनल आसनसोल अमन 11 ने लौहार पाड़ा एम.टिस. को 30 रन से हराकर जीत दर्ज किया। तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नमेंट में 20 टीमों ने हिस्सा लिया था। आसनसोल के विजेता टीम को कप देकर पुरस्कृत किया। भाजपा आसनसोल जिला युवा नेता टिंकू वर्मा, भाजपा जिला सदस्य डॉ अबरार अहमद, जिला नेता बादल पाल मुख्य रूप से उपस्थित थे। उक्त रनर टीम को भी कप देकर पुरस्कृत किया गया। मैन ऑफ द मैच शिबू को काजल दास ने पुरस्कृत कर सम्मानित किया, मैन ऑफ सीरीज़ का पुरस्कार देकर गणेश मोदी को सम्मानित किया भाजपा जिला युवा नेता टिंकू वर्मा ने। तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नमेंट को सफल बनाने में अनुरुद्ध दास, अभिषेक सिंह, सौरव भूमि के साथ क्लब के सब्जी सदस्यों का अहम भूमिका रहा।
बराकर में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की 96 वे जन्मदिवस मनाया गया
बराकर : भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी का 96 वे जन्मदिवस बराकर व आस पास के इलाकों मे भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा धूमधाम से मनाया गया ।बराकर रेलवे स्टेशन परिसर मे भाजपा सदस्यों ने सर्वप्रथम उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण किया तथा दिप जलाने के बाद मिठाइयां बाटी ।इसके बाद बराकर अस्पताल के समीप वरिष्ट नेता डॉ अजय पोद्दार तथा मंडल एक के अध्यक्ष बबलू पटेल तथा महेश सिंह के नेतृत्व मे जन्म दिन मनाया गया ।इस दौरान भाजपा के वरिष्ट नेता डॉ अजय पोद्दार तथा मंडल अध्यक्ष बबलू पटेल ने संयुक्त रूप से बताया कि भाजपा का जो इतना बड़ा विशाल बृक्ष हम लोग देख रहे है वह बृक्ष वास्तव मे स्वर्गीय अटल जी के मेहनत ओर पार्टी के प्रति लगन की भावना से सींचा गया है अतः हम सभी का यह दायित्व है कि उनके बताए हुए रास्ते पर चलकर उनके सपनों को साकार करने मे अपना योगदान दे ।वही जिला नेता बिभाष सिंह ने कहा कि वाजपेयी जी का जन्म दिन बराकर के एक दर्जन से अधिक स्थानों पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने मनाया गया है इसका सीधा मतलब यह है कि भाजपा लोगो के दिलो मे भी पूरी तरह से बस चुकी है ।कार्यक्रम को सफल बनाने वालों मे वरिष्ट नेता महेश सिंह, टीपू सरैया ,खुशी अग्रवाल ,सोनू चौरसिया ,पिंटू हरिजन ,अजय दास समेत अन्य सभी कर्मी मौजूद थे ।कार्यक्रम के पश्चात उपस्थित लोगों मे मिठाइयां बाटी गई ।
लच्छीपुर दूर्बार समिति में बच्चों के साथ क्रिसमस डे मनाया गया
कुल्टी : कुल्टी के लच्छीपुर दुर्बार समिति भवन में स्थानीय बच्चों के साथ आसनसोल मेटियस पेरिस प्रिएस्ट ऑफ सेंट जॉन्स चर्च के पादरी डोल्पी मतायास ने क्रिसमस डे मनाया। पादरी डोलपी ने इस मौके पर बच्चों को केक एवं भोजन दिया। साथ ही बच्चों ने कविता पढ़कर मनोरंजन किया एवं पादरी डोलपी का धन्यवाद किया। मौके पर पादरी डोलपी ने बताया के इस मौके पर ईश्वर से प्रार्थना करते हैं आने वाला नव वर्ष हर किसी के जिंदगी में खुशियों का सौहार्द लाए साथ ही इस करोना काल का समय इसी वर्ष समाप्त हो जाए ईश्वर से यह प्रार्थना करते हैं एवं सभी बच्चों को उनके मंगलमय भविष्य का मैं कामना करता हूं। मौके पर उपस्थित थे दुरबार समिति के सदस्य रवि घोष, गौतम विश्वास, मरजीना बेगम आदि
बड़े दिन के अवसर पर रक्तदान शिविर
बराकर : बड़े दिन के शुभ अवसर पर बेगुनिया बराकर व्यवसाय समिति व अनुशीलनी क्लब के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय प्रथम रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।इस रक्तदान शिविर में 50 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन बेगुनिया व्यवसाय समिति के वरिष्ठ रामबाबू भर, शंकर शर्मा, अनुशीलनी क्लब के सदस्यों ने दीपक प्रज्वलित कर किया। इस दौरान कुशल चिकित्सक संजीत चटर्जी, की देख रेख मे उनके सहयोगियों ने रक्तदान करने वालो से रक्त संग्रह किया। कार्यक्रम के पश्चात सभी रक्तदाताओ को पौष्टिक आहार प्रदान करते हुए सभी को सर्टिफिकेट भी दिया गया। व्यवसाय समिति के वरिष्ट सदस्य शंकर शर्मा ने बताया अभी देश बड़े ही नाजुक दौर से गुजर रहा है एसे मे रक्तदान जैसे शिविर का आयोजन बड़ा ही लाभकारी साबित होगा।रक्तदान करने से मनुष्य अन्य किसी जरूरतमंद के प्राण की रक्षा होती है अतः हम सभी को रक्तदान शिविरों मे जुड़कर रक्तदान करते हुए लोगो को जागरूक करना चाहिए। कार्यक्रम को सफल बनाने वालों में सुखदेव गांगुली, तुषार मुखर्जी, देबू अधिकारी, वरुण दत्तो, राम भर, मातादीन जुराका, मुख्य थे। उक्त शिविर के आयोजक सदस्यों मे तपन लाहा, श्री राम सिंह, राजा चौधरी, बाबू कौर, चरण सिंह, उत्तम पोद्दार, रिंकू सिंह, संजीव लाहा, सुमन पाल, सुभाष घोष सहित सभी सदस्यों की भूमिका सराहनीय रहा।