Monday, August 17, 2020

बेबस किसानों मज़दूरों व गरीबो का सहारा  राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन ने  जिला व मण्डल पदाधिकारियों का किया गठन


आज दिन सोमवार को लखनऊ कार्यालय में राष्ट्रीय किसान मज़दूर संगठन के प्रेदश महामंत्री  के आदेश निर्देश पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुवे मीटिंग की गई व जिसमे मज़दूरों की हक़ की लड़ाई के लिए हमेशा उनकी हक़ के लिए संगठन  तन मन धन से आगे रहकर काम करने  व किसानों की समस्याओं को उजागर कर उनकी समस्याओं को हल कराने की बात की गई व शासन प्रशासन से किसानों व मज़दूरों की हर छोटी बड़ी समस्या का निस्तारण कराने व सहायता दिलाने की बात की गई
वही प्रदेश महामंत्री नबी अहमद द्वारा जिला व मण्डल के पदाधिकारियो को पद ग्रहण कराया गया जिसमें मण्डल मीडिया प्रभारी  महिला प्रकोष्ट रज़िया अंसारी  (बानो) व मण्डल मीडिया प्रभारी अता खान व  जिला मीडिया प्रभारी  आर.अंसारी व  मण्डल सचिव महिलासभा महक अंसारी एवं सदर तहसील उपाध्यक्ष अश्वनी व जिला  कार्यकारिणी रि्फत आरा और सलमा को जिला महिला सचिव व सलमा बानो को सरोजनी नगर लखनऊ उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ट के पद पर पदाधिकारियों द्वारा माला पहना कर सम्मानित किया गया व आज संगठन से जुड़े तमाम पदाधिकारियों को वरिष्ट पदाधिकारियो द्वारा दुआओ के साथ  मनोनय पत्र देकर सम्मानित किया गया  वही कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि रहे शोएब अंसारी जिलाध्यक्ष हरदोई  व मोहम्मद वक़ार एडवोकेट हाईकोर्ट  ज़िला उपाध्यक्ष हरदोई व अन्य पदाधिकारी  वही जिला नगर सचिव  महिला प्रकोष्ठ की मीना जी व तमाम संगठन के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे
जय जवान जय किसान


Tuesday, August 11, 2020

मशहूर शायर राहत इंदौरी का इंदौर के अस्पताल में निधन, तीन बार आया हार्ट अटैक

 इस वक्त की बड़ी खबर मशहूर शायर राहत इंदौरी का निधन हो गया है। कोरोना के शुरूआती लक्षणों के बाद उन्हें इंदौर के अरबिंदों अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां उनका आज निधन हो गया। राहत इंदौरी ने अस्पताल जाने से पहले खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट करके जानकारी दी कि वह कोरोना के कारण अस्पताल में भर्ती हुए है कृपया मेरे जानने वाले मेरे परिवार मुझे कॉल न करें में में सोशल मीडिया पर सारी अपडेट करता रहूंगा। 




जानकारी के मुताबिक राहत इंदौरी को आज तीन बार हर्टअटैक आया जिसके बाद इंदौरी जी को डॉक्टर्स नहीं बचा पाए। 


 




सात वर्ष आयु में निश्चित होती है वृद्धि जब पेड़ों की शीतल छाया में बसते आप-पंकज पटेल

हाजीपुर( संवाददाता)। पर्यवारण सुरक्षा में निष्ठा दिखाने से आपही की निश्चित प्राकृतिक सुरक्षा होती है। आपकी आयु या आपके साथ निवास करने वाले परिजनों की आयु में सात वर्ष का अतिरिक्त इजाफा हो सकता है,अगर आपके घर के आवासीय क्षेत्र में दस बड़े छायादार या फलदार बड़े वृक्ष हों। क्योंकि एक वैज्ञानिक सत्य है कि एक पेड़ 20 किलो धूल सोखता है,7 सौ किलों प्राण गैस यानी ऑक्सीजन देता है,साथ ही गर्मियों में तो करीब 20 हजार किलो कार्बन डायऑक्साइड का अवशोषण करता है। एक वर्ष में इतने प्राण दायनी स्थिति हमे एक पेड़ प्रदान करता है। इसलिए कहा जाता है कि आयु में अतिरिक्त सात वर्ष की वृद्धि हो जाती है। जो कि हमे पर्यावरण की प्राकृतिक असीम शक्तियों का एहसास कराता है। ये बातें समाजसेवी सह जदयू के प्रदेश संगठन विधानसभा प्रभारी पंकज पटेल ने पृथ्वी दिवस पर पौधरोपण करते हुए कही। वे अपने कुछ समर्थकों व ग्रामीणों के साथ पृथ्वी दिवस पर लोगों को जागरूक कर रहे थे। साथ ही इस क्रम में उन्होंने दो दर्जन के आसपास फलदार पौधे लगाए जो आगे चलकर पर्यावरण सुरक्षा में अपना योगदान करेंगे। मौके पर शिवचन्द्र प्रसाद सिंह,रविशंकर प्रसाद सिंह,शत्रुघ्न कुमार,जयशंकर सिंह,राजीव रंजन लड्डू,भगवान सिंह और संजीव आदि कई उपस्थित रहे। सबों ने पटेल के साथ शोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए पर्यावरण सुरक्षा कार्यक्रम पृथ्वी दिवस पर अपनी प्रकृति के प्रति जवाबदेहियों का निर्वहन किया और जिलेवासियों को बधाई भी दी।


डॉ कफील की रिहाई के लिए लगातार किए जा रहे हैं विरोध




संवाददाता पुष्पेंद्र सिंह।

आज कांग्रेस के ज़िला चेयरमैन मो तौहीद सिद्दीकी नजमी ने अपने हैदरगंज स्थित आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया बीजेपी सरकार अपनी नाकामी छुपाती चली आ रही।

साथ ही बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए नजमी ने यह भी बताया कि जो लोग इनके काले कानून एनआरसी के खिलाफ खड़े होते हैं उनके खिलाफ तुरंत मुकदमा कर उनको जेल भेज दिया जाता है।

यह उनकी बड़ी ना कामयाबी है जो लगातार उजागर हो रही है।

साथ ही नजमी ने कहा कि -डॉ कफील की रिहाई के लिए सड़क से लेकर सदन तक हम आवाज उठाएंगे।

बता दें कि इससे पूर्व भी तौहीद सिद्दीक़ी ने डॉ. कफील खान की रिहाई को ले कर लखनऊ में सिग्नेचर अभियान भी चलाया था,

नजमी ने यह भी कहा कि जितने भी बेगुनाह एनआरसी में गिरफ्तार किए गए हैं उनको भी रिहा किया जाए । 

डॉ कफील की रिहाई के लिए हैदर गंज में की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस।