Monday, August 10, 2020

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कोरोना वायरस से संक्रमित

नयी दिल्ली। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सोमवार को बताया कि जांच में उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। उन्होंने ट्वीट किया,‘‘ अन्य कारणों से अस्पताल गया था जहां पर आज कोविड-19 जांच में संक्रमित होने की पुष्टि हुई।’’ मुखर्जी ने ट्वीट में कहा कि मैं अनुरोध करता हूं कि जो लोग भी गत एक हफ्ते में मेरे संपर्क में आए हैं, वे खुद पृथक-वास में चले जाएं और अपनी कोविड-19 जांच कराएं। 


पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के कोरोना की चपेट में आने के बाद दुआओं का दौर शुरू हो चुका है। बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रणब मुखर्जी के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा कि कृपया ध्यान रखें सर। हम आपके शीघ्र स्वस्थ होने और अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।


 


Saturday, August 8, 2020

सीने में उठे अचानक दर्द के कारण संजय दत्त अस्पताल में भर्ती

बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त को सीने में तकलीफ के बाद शनिवार शाम लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों ने कहा कि उन्हें एक गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती कराया गया है लेकिन वह स्थिर हैं। संजय दत्त को कोरोना वायरस का भी टेस्ट करवाय है जिसकी रिपोर्ट नेगिटिव आयी हैं। 




दत्त, जिनकी आयु 61 वर्ष है, ने पिछले सप्ताह 29 जुलाई को अपना जन्मदिन मनाया। शनिवार को उन्हें ऑक्सीजन की कमी के स्तर और सीने में तकलीफ का सामना करना पड़ा। उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया जहां कोविद -19 के लिए तेजी से प्रतिजन परीक्षण नकारात्मक आया। चूंकि परीक्षण में कम विशिष्टता है, जिसका अर्थ है कि यह एक सकारात्मक मामले होने की संभावना है।


संजय दत्त का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने कहा कि उन्हें गैर-कोविद वार्ड में भर्ती कराया गया है। उनके इलाज करने वाले डॉक्टर जलील पारकर, जो खुद पिछले महीने कोविद -19 से संक्रमित हुए थे, ने कहा कि उनके मेडिकल मापदंडों और ऑक्सीजन के स्तर में गिरावट क्यों हुई, इसका आकलन करने के लिए कुछ और परीक्षण किए जा रहे हैं। अस्पताल के मुख्य परिचालन अधिकारी डॉ. वी. रविशंकर ने कहा, "वह स्थिर है।"


 


काम के मोर्चे पर, संजय दत्त अगली बार 28 अगस्त को डिज़नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ होने वाली महेश भट्ट की आगामी फिल्म सदक 2 में दिखाई देंगे। यह फिल्म सदक की अगली कड़ी है, जिसमें दत्त ने मुख्य भूमिका निभाई थी।


 


 


 


 




*हुसैनिविचार मंच की चेयरमैन रुखसाना नक़वी ने देवा शरीफ में वितरित किए मास्क और सेनेटाइजर




 

रुखसाना नकवी एवं हुसैनी मंच के पदाधिकारी फैय्याज वारसी अब्बास मुखर्जी साहिल जावेद वारसी  गुलज़ार वारसी अरबाज़ शारिक  द्वारा आज देवा में लोगों को सेनेटाइजर एवं मास्क वितरित किया गया साथ ही हज़रत वारिस पाक की दरगाह की जियारत कि, चादर पेश की गई।

देशव्यापी लॉक डाउन में ज़रूरतमंदों की लगातार मदद कर रही हैं रुखसाना नक़वी विषम परिस्थिति में मास्क पहनकर एवं उचित दूरी बनाकर एक दूसरे का सहयोग करती रहती हैं।

हुसैनिविचार मंच की चेयरमैन व (भा.ज.पा)अवध क्षेत्र मीडिया प्रभारी रुखसाना नक़वी कोरोना कि इस वैश्विक महामारी में लोगों के बीच अक्सर उनकी मसीहा बन कर लोगों तक जरूरत का सामान पहुंचाते नज़र आती है,

इससे पूर्व भी रुखसाना नकवी द्वारा अवध क्षेत्र कार्यालय पर कोरोना से बचाव हेतु ऑटोमेटिक सैनिटाइजेशन मशीन लगाई गई थी।

बिना किसी वेद भाव के रुखसाना नकवी द्वारा किया जाता है समाज सेवा का कार्य,

उनका मानना है कि मानव सेवा से बढ़कर इस संसार में कोई धर्म नहीं है, मानव सेवा से उनके मन को जो सुकून मिलता है वह किसी तीर्थ किसी दर्शन से नहीं प्राप्त होता।


 

 




Friday, August 7, 2020

केरल में बड़ा विमान हादसा, दो हिस्सों में बंटा एयर इंडिया का विमान, अब तक 16 लोगों की मौत

एअर इंडिया एक्सप्रेस का एक विमान यहां कोझीकोड हवाईअड्डे की हवाईपट्टी पर फिसलकर करीब 50 फीट गहरी खाई में गिरकर दो हिस्सों में टूट गया। नागरिक विमानन मंत्रालय ने कहा कि विमान में 174 यात्री, 10 बच्चे, दो पायलट और पांच केबिन क्रू सवार थे। दुबई-कालीकट एअर इंडिया एक्सप्रेस विमान हादसे में पुलिस सूत्रों के मुताबिक मृतकों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है।यह विमान दुबई से आ रहा था और इसमें 191 यात्री सवार थे। डीजीसीए ने कोझिकोड में एयर इंडिया के विमान हादसे की विस्तृत जांच के आदेश दिए।


कई लोगों को पास के अस्पतालों में पहुंचाया गया है और इनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) को मौके पर जाने के निर्देश दिये हैं। शाह ने ट्वीट किया, “केरल के कोझीकोड में एअर इंडिया एक्सप्रेस विमान की दुर्घटना के बारे में जानकर व्यथित हूं। एनडीआरएफ को यथाशीघ्र मौके पर पहुंचकर राहत अभियान में सहायता का निर्देश दिया है।”


डीजीसीए के बयान में कहा गया कि हवाईपट्टी-10 पर उतरने के बाद विमान रुका नहीं और हवाईपट्टी के अंत तक पहुंचकर खाई में गिरने के बाद दो हिस्सों में टूट गया। यात्रियों में 10 नवजात, दो पायलट और चालक दल के चार सदस्य भी शामिल हैं। विमान शाम करीब सात बजकर 40 मिनट पर हवाईपट्टी पर उतरा। विमानन कंपनी के एक प्रव्कात ने कहा कि विमान संभवत: हवाईपट्टी से फिसल गया। बचाव अभियान जारी है। हादसे के वक्त वहां भारी बारिश हो रही थी। मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि पुलिस और दमकल कर्मियों को राहत और बचाव अभियान के लिये सभी कदम उठाने को कहा गया है। 


प्रधानमंत्री मोदी ने विमान हादसे पर शोक जताया


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोझिकोड में एअर इंडिया एक्सप्रेस विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने पर शुक्रवार को शोक जताते हुए कहा कि प्रशासन मौके पर है और सभी प्रभावितों को सहायता मुहैया करा रहा है। उन्होंने इस संबंध में केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से भी बात की। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘कोझिकोड में हुए विमान हादसे से शोकाकुल हूं। मेरी संवेदनाएं अपने प्रियजनों को खोने वालों के साथ हैं। घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हो।’’ मोदी ने लिखा है कि प्रशासन मौके पर है और सभी प्रभावितों को हर प्रकार की सहायता मुहैया करा रहा है।