Tuesday, August 11, 2020

सात वर्ष आयु में निश्चित होती है वृद्धि जब पेड़ों की शीतल छाया में बसते आप-पंकज पटेल

हाजीपुर( संवाददाता)। पर्यवारण सुरक्षा में निष्ठा दिखाने से आपही की निश्चित प्राकृतिक सुरक्षा होती है। आपकी आयु या आपके साथ निवास करने वाले परिजनों की आयु में सात वर्ष का अतिरिक्त इजाफा हो सकता है,अगर आपके घर के आवासीय क्षेत्र में दस बड़े छायादार या फलदार बड़े वृक्ष हों। क्योंकि एक वैज्ञानिक सत्य है कि एक पेड़ 20 किलो धूल सोखता है,7 सौ किलों प्राण गैस यानी ऑक्सीजन देता है,साथ ही गर्मियों में तो करीब 20 हजार किलो कार्बन डायऑक्साइड का अवशोषण करता है। एक वर्ष में इतने प्राण दायनी स्थिति हमे एक पेड़ प्रदान करता है। इसलिए कहा जाता है कि आयु में अतिरिक्त सात वर्ष की वृद्धि हो जाती है। जो कि हमे पर्यावरण की प्राकृतिक असीम शक्तियों का एहसास कराता है। ये बातें समाजसेवी सह जदयू के प्रदेश संगठन विधानसभा प्रभारी पंकज पटेल ने पृथ्वी दिवस पर पौधरोपण करते हुए कही। वे अपने कुछ समर्थकों व ग्रामीणों के साथ पृथ्वी दिवस पर लोगों को जागरूक कर रहे थे। साथ ही इस क्रम में उन्होंने दो दर्जन के आसपास फलदार पौधे लगाए जो आगे चलकर पर्यावरण सुरक्षा में अपना योगदान करेंगे। मौके पर शिवचन्द्र प्रसाद सिंह,रविशंकर प्रसाद सिंह,शत्रुघ्न कुमार,जयशंकर सिंह,राजीव रंजन लड्डू,भगवान सिंह और संजीव आदि कई उपस्थित रहे। सबों ने पटेल के साथ शोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए पर्यावरण सुरक्षा कार्यक्रम पृथ्वी दिवस पर अपनी प्रकृति के प्रति जवाबदेहियों का निर्वहन किया और जिलेवासियों को बधाई भी दी।


डॉ कफील की रिहाई के लिए लगातार किए जा रहे हैं विरोध




संवाददाता पुष्पेंद्र सिंह।

आज कांग्रेस के ज़िला चेयरमैन मो तौहीद सिद्दीकी नजमी ने अपने हैदरगंज स्थित आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया बीजेपी सरकार अपनी नाकामी छुपाती चली आ रही।

साथ ही बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए नजमी ने यह भी बताया कि जो लोग इनके काले कानून एनआरसी के खिलाफ खड़े होते हैं उनके खिलाफ तुरंत मुकदमा कर उनको जेल भेज दिया जाता है।

यह उनकी बड़ी ना कामयाबी है जो लगातार उजागर हो रही है।

साथ ही नजमी ने कहा कि -डॉ कफील की रिहाई के लिए सड़क से लेकर सदन तक हम आवाज उठाएंगे।

बता दें कि इससे पूर्व भी तौहीद सिद्दीक़ी ने डॉ. कफील खान की रिहाई को ले कर लखनऊ में सिग्नेचर अभियान भी चलाया था,

नजमी ने यह भी कहा कि जितने भी बेगुनाह एनआरसी में गिरफ्तार किए गए हैं उनको भी रिहा किया जाए । 

डॉ कफील की रिहाई के लिए हैदर गंज में की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस।


 

 




Monday, August 10, 2020

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कोरोना वायरस से संक्रमित

नयी दिल्ली। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सोमवार को बताया कि जांच में उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। उन्होंने ट्वीट किया,‘‘ अन्य कारणों से अस्पताल गया था जहां पर आज कोविड-19 जांच में संक्रमित होने की पुष्टि हुई।’’ मुखर्जी ने ट्वीट में कहा कि मैं अनुरोध करता हूं कि जो लोग भी गत एक हफ्ते में मेरे संपर्क में आए हैं, वे खुद पृथक-वास में चले जाएं और अपनी कोविड-19 जांच कराएं। 


पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के कोरोना की चपेट में आने के बाद दुआओं का दौर शुरू हो चुका है। बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रणब मुखर्जी के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा कि कृपया ध्यान रखें सर। हम आपके शीघ्र स्वस्थ होने और अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।


 


Saturday, August 8, 2020

सीने में उठे अचानक दर्द के कारण संजय दत्त अस्पताल में भर्ती

बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त को सीने में तकलीफ के बाद शनिवार शाम लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों ने कहा कि उन्हें एक गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती कराया गया है लेकिन वह स्थिर हैं। संजय दत्त को कोरोना वायरस का भी टेस्ट करवाय है जिसकी रिपोर्ट नेगिटिव आयी हैं। 




दत्त, जिनकी आयु 61 वर्ष है, ने पिछले सप्ताह 29 जुलाई को अपना जन्मदिन मनाया। शनिवार को उन्हें ऑक्सीजन की कमी के स्तर और सीने में तकलीफ का सामना करना पड़ा। उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया जहां कोविद -19 के लिए तेजी से प्रतिजन परीक्षण नकारात्मक आया। चूंकि परीक्षण में कम विशिष्टता है, जिसका अर्थ है कि यह एक सकारात्मक मामले होने की संभावना है।


संजय दत्त का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने कहा कि उन्हें गैर-कोविद वार्ड में भर्ती कराया गया है। उनके इलाज करने वाले डॉक्टर जलील पारकर, जो खुद पिछले महीने कोविद -19 से संक्रमित हुए थे, ने कहा कि उनके मेडिकल मापदंडों और ऑक्सीजन के स्तर में गिरावट क्यों हुई, इसका आकलन करने के लिए कुछ और परीक्षण किए जा रहे हैं। अस्पताल के मुख्य परिचालन अधिकारी डॉ. वी. रविशंकर ने कहा, "वह स्थिर है।"


 


काम के मोर्चे पर, संजय दत्त अगली बार 28 अगस्त को डिज़नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ होने वाली महेश भट्ट की आगामी फिल्म सदक 2 में दिखाई देंगे। यह फिल्म सदक की अगली कड़ी है, जिसमें दत्त ने मुख्य भूमिका निभाई थी।