Wednesday, August 5, 2020

रामलला के अस्थायी मंदिर में पीएम मोदी ने की पूजा-अर्चना

रामलला के अस्थायी मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूजा-अर्चना की। यहां पीएम मोदी ने परिसर की परिक्रमा की औरसाष्टांग दंडवत प्रणाम किया। जिसके बाद पीएम मोदी ने पारिजात के पौधे का रोपन किया। पारिजात के पौधे का भी अपना एक विशेष महत्व है। पारिजात के फूल को भगवान हरि के श्रृंगार और पूजन में प्रयोग किया जाता है, इसलिए इस मनमोहक और सुगंधित पुष्प को हरसिंगार के नाम से भी जाना जाता है।



हनुमान पूजन के साथ शुरू हुआ अनुष्ठान, मोदी ने राम के काज के लिए ली अनुमति

हनुमानगढ़ी में नरेंद्र मोदी पहुंचे और सबसे पहले शीश नवाजा। उन्होंने आरती उतारी और पूजा अर्चना की और मंदिर की परिक्रमा की। यही से शुरुआत होती है भगवान की भक्ति की प्रभु राम की पूजा की। वहां पर पीएम मोदी को एक पगड़ी पहनाई गई जिसपर एक मुकुट भी बंधा हुआ है। कार्यक्रम अच्छी तरह से संपन्न हो इसके लिए अनुमति ली जाती है, भगवान के सेवक हनुमान से। कहा जाता है कि लंका विजय करने के बाद हनुमान यहां एक गुफा में रहते थे और राम जन्मभूमि और रामकोट की रक्षा करते थे। इसी कारण इसका नाम हनुमानगढ़ या हनुमान कोट पड़ा। इसे ही हनुमानजी का घर भी कहा गया।



शिलान्यास के लिए होगा चांदी के फावड़े और कन्नी का इस्तेमाल

अयोध्या. राम मंदिर के भूमि पूजन का कार्यक्रम कुछ देर में शुरू होने वाला है. 12:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूमिपूजन कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे. इसके कुछ ही देर बाद पीएम मोदी के करकमलों से राम मंदिर की आधारशिला की स्थापना होगी. खास बात है कि मंदिर की नींव खोदने के लिए चांदी का फावड़े का इस्तेमाल किया जाएगा जबकि नींव की ईंट पर सीमेंट लगाने के लिए चांदी की कन्नी का भी प्रयोग किया जाएगा. पीएम मोदी नींव खोदने के लिए चांदी के इसी फावड़े का इस्तेमाल करेंगे.


मेहमानों को चांदी का सिक्का
इसके अलावा इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले हर मेहमान को लड्डू के साथ-साथ चांदी का एक सिक्का भी दिया जाएगा. चांदी के सिक्के के एक तरफ राम दरबार की छवि है जिसमें भगवान राम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान हैं और दूसरी तरफ ट्रस्ट का प्रतीक चिह्न है.


 


हरे और भगवा रंग वस्त्र में रामलला ने मन मोहा
रामलला को जो वस्त्र पहनाए गए हैं उनकी पहली झलक सामने आ चुकी है. रामलला को हरे और भगवा रंग के वस्त्र पहनाए गए हैं. इन वस्त्रों में रामलला की छटा देखते ही बन रही है. बतादें कि रामलला के वस्त्र मखमल के कपड़े से बने हैं. इन वस्त्रों पर 9 तरह के रत्नों को लगाया गया है.


हनुमान गढ़ी पहुंचे पीएम मोदी, सोशल डिस्टेंसिंग का रखा जा रहा है खास ख्याल

अयोध्या. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर के भूमिपूजन लिए अयोध्या पहुंच गए हैं. आजाद भारत में मोदी राम जन्मभूमि जाने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं. अयोध्या पहुंचकर पीएम ने हनुमान गढ़ी के दर्शन किए. मोदी का विशेष विमान 10:35 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर लैंड हुआ था, इसके बाद 10:45 बजे अयोध्या के लिए प्रस्थान किया. करीब 11:30 बजे मोदी का हैलीकॉप्टर अयोध्या के साकेत कॉलेज पहुंचा. यूपी सीएम ने उनका स्वागत किया. 2 गज की दूरी से मोदी और योगी ने एक दूसरे को नमस्कार किया.



पीएम मोदी के हाथों होगा भूमि पूजन
करीब 12 बजे तक पीएम नरेंद्र मोदी राम जन्मभूमि परिसर में पहुंचेंगे. यहां रामलला परिसर में 12:15 बजे पीएम मोदी पारिजात के पौधे का रोपण करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी 12:30 बजे भूमिपूजन कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे. ठीक 12:40 बजे पीएम नरेंद्र मोदी के करकमलों से राम मंदिर की आधारशिला की स्थापना होगी. 1.10 बजे पीएम मोदी नृत्यगोपाल दास वेदांती जी सहित राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट कमेटी के लोगों से मुलाकात करेंगे. इस मुलाकात के बाद करीब 2:05 बजे पीएम मोदी साकेत कॉलेज के हेलीपैड के लिये रवाना होंगे. इसके बाद करीब 2:20 बजे पीएम मोदी का हेलिकॉप्टर वापस लखनऊ के लिए उड़ान भरेगा.