Monday, August 3, 2020

अमरिया दबंग व्यक्तियों ने पैसे के लेनदेन पर पत्रकार व उसके परिजनों से घर मे घुसकर अबैध हथियारों के साथ की मारपीट

ठा. अमित सिंह दैनिक अयोध्या टाइम्स क्राईम रिपोर्टर पीलीभीत


पीलीभीत थाना अमरिया क्षेत्र के ग्राम भौनी का मामला जहां भौनी निवासी दबंग मंसूर अली पर भौनी निवासी पत्रकार ज़ाहिद अली के 20000 रु आ रहे थे जिसका काफी समय से उससे कहा जा रहा था वह टाल मटोल करता रहा जब दूसरे लोगों से कहा कि पैसे दिलवा दो तब दबंग मंसूर अली बौखला कर अपने लड़को ब भाइयों को लेकर अवैध हथियारों के साथ घर पर आ गया और गंदी गंदी गालियां देने के साथ घर के लोगों के साथ व घर की औरतों के साथ मारपीट की जिसमे उसके भाई मोइन अली, व मोहम्मद नईम,और उसके पुत्र अरबाज अली,शहबाज अली,व उसका साथी मोहम्मद आसिम पुत्र कासिम अली व कुछ अन्य लोग थे रात के समय मे जिनकी पहचान नही हो सकी। दबंग मंसूर अली आये दिन गांव में भी लोगों को गालियाँ देता रहता है कोई भी उसके मुंह नही लगता है क्योंकि ये दबंग है व उसके छः भाई हैं और उसके छः लड़के है सब गाँव मे अपनी दबंगई दिखाते रहते हैं ये गांव में साम्प्रदायिक रंग भी देने की कोशिश करता रहता है ये पहले रोड होल्डअप की घटना को भी अंजाम दे चुका है इसके संपर्क हिस्ट्रीशीटरों से रहते हैं जिनका इसके घर आना जाना लगा रहता है उसके अलावा ये अभी गौकशी के मामले में संलिप्त पाया गया था जिसकी शिकायत पर एक वार इसके घर पर डायल 112 पुलिस भी आई थी लेकिन इसने पुलिस के आने पर दरवाजा बंद करके सारा माल ठिकाने लगा दिया और काफी समय मे दरवाजा खोला जिसपर पुलिस को गुमराह करके बोला मैं नहा रहा था अगर ये नहा रहा था तो इसके बच्चे व औरते सब घर पर थे किसी ने दरवाजा क्यों नही खोला ये ऐसे ही बच निकलता है गांव में कोई भी इसके मुंह नही लगता है इसकी दबंगई की बजह से अगर कोई भी पुलिस को खवर करने को कहता है तब ये उसे जानमाल की धमकी देता है इसलिए कोई भी इसकी शिकायत नही करता है आज भी इसने मारपीट के बाद ये धमकी देता हुआ गया है कि अगर कुछ किया मेरा तो समझ लेना एक एक को काटकर फेंक दूँगा जिसकी सूचना पीड़ित ने डायल 112 को दी जो मौके पर पहुंची और उसके बाद पीड़ित ने थाना अमरिया जाकर इसकी लिखित तहरीर देकर पुलिस से कार्यवाही की मांग की है पीड़ित व उसके परिवार को दबंग मंसूर अली पुत्र मकसूद अली,से जान माल का खतरा है और ये गांव की एक बदचलन औरत से झूंठे मुकदमे में फ़साने की धमकी देता है यूपी सरकार की इतनी सख्ती के बाबजूद भी दबंग अपनी दबंगई से बाज नही आ रहे हैं अगर समय रहते ऐसे लोगों पर कार्यवाही नही की जाती है तो ऐसे लोग समाज के लिए खतरा वन सकते हैं और किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं।ऐसे लोगों पर सख्त कार्यवाही करके समाज को सुरक्षित किया जाये


रक्षाबंधन के त्यौहार पर सेहरामऊउत्तरी  पुलिस पूरी तरीके से निभा रही है अपनी ड्यूटी

ठा. अमित सिंह दैनिक अयोध्या टाइम्स क्राईम रिपोर्टर पीलीभीत


 पीलीभीत पूरनपुर थाना सेहरामऊ उत्तरी के ग्राम जोगराजपुर से जहां सेहरामऊ उत्तरी की पुलिस पूरी तरीके से मुस्तैद वा सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सभी को रहने की सलाह दी बा वहां से आने जाने वाले लोगों को मार्केट में बिना मास्क लगाए जाने वाले लोगों को मास्क लगाकर रहने को आगाह किया कोरोना जैसी महामारी के चलते पूरे देश में  मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है जिसको देखते हुए थाना सेहरामऊ उत्तरी की पुलिस पूरी तरीके से अपनी ड्यूटी का निर्वाहन कर रही है


भाई-बहन के अटूट बंधन का प्रतीक है रक्षा बंधन दो पहिया वाहन वालो को नहीं था आज चालान का डर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया त्योहार

ठा. अमित सिंह दैनिक अयोध्या टाइम्स क्राईम रिपोर्टर पीलीभीत


पीलीभीत में आज रक्षाबंधन के पर्व को लेकर बाजार गुलजार हो गया है। वही मिठाइयां की दुकानें भी सजी रही पवित्र धागों के इस त्योहार में बदलते समय के साथ-साथ कई तब्दीलियां देखने को मिल रही हैं। समय के साथ राखी का परिवर्तित स्वरूप बाजार में अलग-अलग रूप और रंगों में उपलब्ध है। वहीं ऑनलाइन भी राखियों की रेंज उपलब्ध है। परंपरागत रूप से बहनें अपने भाई को रेशम का एक धागा बांधकर इस पर्व को मनाती रही हैं, लेकिन अब इनकी जगह नए डिजाइन वाली आकर्षक राखियों ने ले ली है। शहर के बाजार में इस समय रक्षाबंधन का रंग तेजी से चढ़ रहा है। बाजारों में एक से बढ़कर एक सुंदर राखियां अलग-अलग दामों में उपलब्ध है। इन राखियों को बहनें दूर दराज रहने वाले अपने भाइयों को पोस्ट कर रही हैं। इसके अलावा सरहद पर तैनात जवानों को भी पहले से राखी भेजना शुरू कर दी हैं! ताकि उन तक समय से पहले पहुंच सके
ऐसे में पर्व को यादगार बनाने में बहन और भाई दोनों पूरी तैयारी में जुट गए हैं। एक ओर जहां बहनें भाइयों की कलाई सजाने के लिए राखियों की खरीदारी में जुट चुकी हैं! तो भाई भी बहनों को उपहार स्वरूप देने के लिए गिफ्ट आइटमों की खरीददारी करने में लगे हुए हैं। कुछ लोग तो मोटरसकिल पर अपने परिवार को ले जाते दिखे जिन्हें न ही चालान का डर था नहीं दुर्घटना का बस अपनी मस्ती में जाते दिखे।


सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक गंदी फोटो बनाकर अभद्र टिप्पणी करने वाला हुआ गिरफ्तार

दैनिक अयोध्या टाइम्स क्राईम रिपोर्टर पीलीभीत ठा. अमित सिंह


 पीलीभीत पुरनपुर थाना प्रभारी सेहरामऊ उत्तरी पुष्कर सिंह ने तत्काल प्रभाव से मामला संज्ञान में लेकर आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।  प्रधानमंत्री पर अभद्र टिप्पणी करने वाला व्यक्ति 129 विधानसभा पूरनपुर की ग्राम पंचायत सुल्तानपुर का रहने वाला है। जो कि अन्य समुदाय से आता है भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को जानकारी लगने के बाद प्रभारी निरीक्षक को जानकारी दी प्रभारी निरीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए चौकी इंचार्ज को कार्रवाई के निर्देश दिए इसके फलस्वरूप आरोपी व्यक्ति को तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार कर लिया गया जो कि क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है
जगह जगह पुलिस की अच्छी कार्यशैली की चर्चाएं हो रही हैं।भारतीय जनता के पदाधिकारियों ने प्रभारी निरीक्षक पुष्कर सिंह के कार्य की सराहना की है वहीं भारतीय जनता पार्टी के सुल्तानपुर मंडल अध्यक्ष एडवोकेट नितिन दीक्षित  बा  आशुतोष शर्मा ने कहा जिस तरह से सेहरामऊ उत्तरी पुलिस एवं प्रभारी निरीक्षक पुष्कर सिंह ने आरोपी को गिरफ्तार किया है उत्तर प्रदेश पुलिस के हर पुलिसकर्मी को इसी प्रकार से कार्य करना चाहिए। प्रभारी निरीक्षक ने आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर आज दिनांक 3 अगस्त 2020 को थाना हाजा पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 136/2020 धारा 153ए/295a/504/505 आईपीसी 67 आईटी एक्ट के अभियुक्त गण 1-रईस मोहम्मद उर्फ गुड्डू पुत्र मुबारक निवासी ग्राम सुल्तानपुर थाना सेहरामऊ उत्तरी जनपद पीलीभीत 2-सईम पुत्र अब्दुल अहमद निवासी ग्राम गोरा थाना सेहरामऊ उत्तरी जनपद पीलीभीत को गिरफ्तार कर चालान कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने हेतु रवाना किया गया ।