ठा. अमित सिंह दैनिक अयोध्या टाइम्स क्राईम रिपोर्टर पीलीभीत
पीलीभीत थाना अमरिया क्षेत्र के ग्राम भौनी का मामला जहां भौनी निवासी दबंग मंसूर अली पर भौनी निवासी पत्रकार ज़ाहिद अली के 20000 रु आ रहे थे जिसका काफी समय से उससे कहा जा रहा था वह टाल मटोल करता रहा जब दूसरे लोगों से कहा कि पैसे दिलवा दो तब दबंग मंसूर अली बौखला कर अपने लड़को ब भाइयों को लेकर अवैध हथियारों के साथ घर पर आ गया और गंदी गंदी गालियां देने के साथ घर के लोगों के साथ व घर की औरतों के साथ मारपीट की जिसमे उसके भाई मोइन अली, व मोहम्मद नईम,और उसके पुत्र अरबाज अली,शहबाज अली,व उसका साथी मोहम्मद आसिम पुत्र कासिम अली व कुछ अन्य लोग थे रात के समय मे जिनकी पहचान नही हो सकी। दबंग मंसूर अली आये दिन गांव में भी लोगों को गालियाँ देता रहता है कोई भी उसके मुंह नही लगता है क्योंकि ये दबंग है व उसके छः भाई हैं और उसके छः लड़के है सब गाँव मे अपनी दबंगई दिखाते रहते हैं ये गांव में साम्प्रदायिक रंग भी देने की कोशिश करता रहता है ये पहले रोड होल्डअप की घटना को भी अंजाम दे चुका है इसके संपर्क हिस्ट्रीशीटरों से रहते हैं जिनका इसके घर आना जाना लगा रहता है उसके अलावा ये अभी गौकशी के मामले में संलिप्त पाया गया था जिसकी शिकायत पर एक वार इसके घर पर डायल 112 पुलिस भी आई थी लेकिन इसने पुलिस के आने पर दरवाजा बंद करके सारा माल ठिकाने लगा दिया और काफी समय मे दरवाजा खोला जिसपर पुलिस को गुमराह करके बोला मैं नहा रहा था अगर ये नहा रहा था तो इसके बच्चे व औरते सब घर पर थे किसी ने दरवाजा क्यों नही खोला ये ऐसे ही बच निकलता है गांव में कोई भी इसके मुंह नही लगता है इसकी दबंगई की बजह से अगर कोई भी पुलिस को खवर करने को कहता है तब ये उसे जानमाल की धमकी देता है इसलिए कोई भी इसकी शिकायत नही करता है आज भी इसने मारपीट के बाद ये धमकी देता हुआ गया है कि अगर कुछ किया मेरा तो समझ लेना एक एक को काटकर फेंक दूँगा जिसकी सूचना पीड़ित ने डायल 112 को दी जो मौके पर पहुंची और उसके बाद पीड़ित ने थाना अमरिया जाकर इसकी लिखित तहरीर देकर पुलिस से कार्यवाही की मांग की है पीड़ित व उसके परिवार को दबंग मंसूर अली पुत्र मकसूद अली,से जान माल का खतरा है और ये गांव की एक बदचलन औरत से झूंठे मुकदमे में फ़साने की धमकी देता है यूपी सरकार की इतनी सख्ती के बाबजूद भी दबंग अपनी दबंगई से बाज नही आ रहे हैं अगर समय रहते ऐसे लोगों पर कार्यवाही नही की जाती है तो ऐसे लोग समाज के लिए खतरा वन सकते हैं और किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं।ऐसे लोगों पर सख्त कार्यवाही करके समाज को सुरक्षित किया जाये