नैनी, प्रयागराज। माँ माधुरी वेलफेयर फाउण्डेशन के तत्वाधान में वर्चुअल बैठक फाउण्डेशन के अध्यक्ष देवाशीष श्रीवास्तव (देवा) की अध्यक्षता में हुई थी। जिसमें सर्वसम्मति से फैसला लेते हुए रक्षाबंधन का पवित्र त्योहार क्षेत्र के थानों एवम सार्वजनिक न मानने की घोषणा की गई थी।
आपको बतादें की विगत 6 वर्षों से फाउण्डेशन से जुड़ी बहने रक्षाबंधन के पवित्र त्योहार पर थानों पर जा कर कोतवाल समेत पुलिसकर्मी भाइयो को रक्षासूत्र बांध कर उनकी लम्बी उम्र एवं प्रदेश में महिलाओं की रक्षा हेतु सपथ दिलाती है। किन्तु इस वर्ष कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ते कोविड-19 को देखते हुए कार्यक्रम को रद्द करने का एलान हो गया था। जिसे देखते हुए पावन त्योहार को फाउण्डेशन से जुड़ी महिलाओं ने अपने घर पर ही मनाया और सामाजिक दूरी का भी ध्यान दिया साथ ही माक्स और सेनिटाइजर भी रक्षासूत्र बांधने के बाद भाई को भेंट किया गया।
Monday, August 3, 2020
सामूहिक आयोजन रद्द, घर पर ही मनाया गया रक्षाबन्धान का त्योहार
चोरी की मोटर साइकिल तथा तमन्चे व कारतूस सहित एक गिरफ्तार
दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता मोहम्मद कलीम अंसारी
सहारनपुर थाना फतेहपुर पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए वाहन चैकिंग के दोरान एक शातिर चोर को फर्जी नम्बर प्लेट लगी चोरी की मोटर साइकिल एवम देशी तमन्चा व कारतूस सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की हे।छुटमलपुर से गिरफ्तार इस शातिर चोर दिलीप उर्फ होलू पुञ किशन उर्फ कृष्णा निवासी आदर्श कालोनी 23 बटालियन के पीछे मुरादाबाद के कब्जे से पुलिस को चोरी की मोटर साइकिल सहित एक देशी तमन्चा तथा कारतूस भी मिले।पुलिस का कहना है,कि पकड़े गये बदमाश पर पन्द्रह हजार का इनाम था।इतना ही नही इस पर संगीन मामले भी दर्ज है।पुलिस द्वारा इसका चालान कर जेल भेज दिया है।इसके अलावा गंगोह एवम थाना मिर्जापुर पुलिस ने आज दो अभियुक्तों को शराब सहित पकडा।गंगोह पुलिस ने अतर सिंह पुञ मान सिंह को अवैध शराब सहित पकड़ा तथा थाना मिर्जापुर पुलिस ने अभियुक्त बनारसी पुञ फुला को 32 पव्वे शराब सहित गिरफ्तार किया।इन दोनों का चालान कर जेल भेज दिया है।
निचावडी़ में सरकारी हैंड पंप खराब पड़े गांव के लोग परेशान
माधौगढ़ विकास खण्ड के ग्राम पंचायत कुटरा के गांव निचावडी़ मे गर्मी का मौसम हो या बारिश वहाँ पर पीने के पानी का कोई प्रबंध ही नहीं है। जो प्रबंध है वह केवल दिखावा है गांव में सरकारी हैंड पंप है गांव के लोग पानी की बूंद बूंद के लिए तरसते हैं गांव की यह समस्या चंद दिनों की नहीं है जानकारी अनुसार यह समस्या पिछले कई महीनों से बनी हुई है पर ग्राम प्रधान सत्यवीर व सचिव का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है। और पिछले लंबे समय से चली आ रही इस समस्या का हल करने के लिए प्रशासन द्वारा कोई भी कदम नहीं उठाया गया। यह समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। यह नहीं कि प्रशासन के पास साधन नहीं है। गांव में नल होने के बावजूद कई महीनों से बंद पड़े हुआ है । सरकारी हैंड पंप सफेद हाथी बनकर रह गया है और उसकी मरम्मत करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया। ग्राम प्रधान व सचिव को भलीभांति समस्या का पता है लेकिन क्योंकि यदि यह पानी की सुविधा सुचारु ढंग से चले तो जनता को तो राहत मिल जाएगी लोग परेशान है पर समस्या का हल नहीं हो रहा
लंबे उम्र की कामना के साथ भाइओं की कलाई पर बहनों ने बांधी राखी
दैनिक अयोध्या टाइम्स ब्यूरो जालौन ।भाई-बहन के अटूट प्रेम व आस्था का पर्व रक्षाबंधन सोमवार को धूमधाम से मनाया गया। बहनों ने अपने भाईयों की कलाई पर राखी बांध कर जीवन भर रक्षा का वचन लिया, भाईयों का मूंह मीठा किया और भाईयों से नेग भी ली। नगर सहित पूरे देश में रक्षाबंधन श्रावण पूर्णिमा को मनाया जाता है। सुबह से ही बहनें स्नान कर, नए कपड़े पहन भाईयों को राखी बांधने की तैयारी में जुट गई। रक्षाबंधन को लेकर घरों में भी उत्सवी माहौल रहा। सुबह से ही मिठाईयों की दुकानों पर लोगों की भीड़ जुटी रही। रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त लगभग पूरे दिन रहा। मौसम ने भी पूरा साथ दिया। घरों व बाजारों में राखी के गीत बजते रहे और उल्लास के माहौल में लोगों ने रक्षाबंधन मनाया। इसी के साथ ही सनातन धर्म में पवित्र माना जाने वाला सावन मास भी संपन्न हो गया। मंगलवार से भादव मास के कृष्ण पक्ष की शुरूआत है। इसी पक्ष में अष्टमी को पूरा देश कृष्ण जन्माष्टमी भी मनाता हैं।