Monday, August 3, 2020

निचावडी़ में सरकारी हैंड पंप खराब पड़े गांव के लोग परेशान

माधौगढ़ विकास खण्ड के ग्राम पंचायत कुटरा के गांव निचावडी़  मे गर्मी का मौसम हो या बारिश वहाँ पर पीने के पानी का कोई प्रबंध ही नहीं है। जो प्रबंध है वह केवल दिखावा  है  गांव में सरकारी हैंड पंप है गांव के लोग पानी की बूंद बूंद के लिए तरसते हैं गांव की यह समस्या चंद दिनों की नहीं है जानकारी अनुसार यह समस्या पिछले कई महीनों से बनी हुई है पर ग्राम प्रधान सत्यवीर व सचिव का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है। और पिछले लंबे समय से चली आ रही इस समस्या का हल करने के लिए प्रशासन द्वारा कोई भी कदम नहीं उठाया गया। यह समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। यह नहीं कि प्रशासन के पास साधन नहीं है। गांव में नल होने के बावजूद कई महीनों से बंद पड़े हुआ है । सरकारी हैंड पंप सफेद हाथी बनकर रह गया है और उसकी मरम्मत करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया। ग्राम प्रधान व सचिव को भलीभांति समस्या का पता है लेकिन क्योंकि यदि यह पानी की सुविधा सुचारु ढंग से चले तो जनता को तो राहत मिल जाएगी लोग परेशान है पर समस्या का हल नहीं हो रहा


लंबे उम्र की कामना के साथ भाइओं की कलाई पर बहनों ने बांधी राखी

दैनिक अयोध्या टाइम्स ब्यूरो जालौन ।भाई-बहन के अटूट प्रेम व आस्था का पर्व रक्षाबंधन सोमवार को धूमधाम से मनाया गया। बहनों ने अपने भाईयों की कलाई पर राखी बांध कर जीवन भर रक्षा का वचन लिया, भाईयों का मूंह मीठा किया और भाईयों से नेग भी ली। नगर सहित पूरे देश में रक्षाबंधन श्रावण पूर्णिमा को मनाया जाता है। सुबह से ही बहनें स्नान कर, नए कपड़े पहन भाईयों को राखी बांधने की तैयारी में जुट गई। रक्षाबंधन को लेकर घरों में भी उत्सवी माहौल रहा। सुबह से ही मिठाईयों की दुकानों पर लोगों की भीड़ जुटी रही। रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त लगभग पूरे दिन रहा। मौसम ने भी पूरा साथ दिया। घरों व बाजारों में राखी के गीत बजते रहे और उल्लास के माहौल में लोगों ने रक्षाबंधन मनाया। इसी के साथ ही सनातन धर्म में पवित्र माना जाने वाला सावन मास भी संपन्न हो गया। मंगलवार से भादव मास के कृष्ण पक्ष की शुरूआत है। इसी पक्ष में अष्टमी को पूरा देश कृष्ण जन्माष्टमी भी मनाता हैं।


मैथिलीशरण गुप्त पार्क में गहोई नवयुवक मंडल के जिलाध्यक्ष आकाश  गहोई की अध्यक्षता में हुआ पौधारोपण का कार्यक्रम

दैनिक अयोध्या टाइम्स ब्यूरो जालौन


 राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त की जयंती पर  सोमवार को  गहोई नवयुवक मंडल के जिला अध्यक्ष आकाश गहोई के अध्यक्षता में पौधारोपण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर नवागंतुक पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह और विशिष्ठ अतिथि  गौरीशंकर वर्मा सदर विधायक और जिलाध्यक्ष रामेन्द्र सिंह सेंगर  बना जी भी पहुचे।कार्यक्रम शहर के माता पुरा मोहल्ला में स्थित मैथिलीशरण गुप्त पार्क में संपन्न हुआ इस दौरान पार्क के संरक्षक अशोक गुप्ता 'महाबली' भी मौजूद रहे । कार्यक्रम की शुरुआत पुलिस अधीक्षक ने पौधारोपण करके की इसके बाद विधायक और जिलाध्यक्ष ने भी पौधा रोपण किए । सभी अतिथियों ने  राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त  की रचनाओं के विषय में चर्चा की । इस दौरान प्रशांत गुप्ता (बॉबी) राम प्रकाश शर्मा (बबलू काका) नीरज अग्रवाल, विशाल गुप्ता, आदित्य तिवारी, शक्ति गहोई, विधायक प्रतिनिधि प्रशांत तिवारी आदि मौजूद है ।


रक्षाबन्धन के दिन टूटे पुल से गिरी बाइक दो भाई डूबे



दैनिक अयोध्या टाइम्स जिला संवाददाता देवेश कटियार कन्नौज।    सुरसा(हरदोई) जिले के ऐंचामऊ के पुल पर त्यौहार के दिन बड़ा हादसा हो गया। यहाँ टूटे पुल से एक मोटरसाईकिल नहर में जा गिरी।जिससे बाइक सवार दो सगे भाई नहर में गोते लगाते हुए डूब गए ।गोताखोरों की मदद से  दो भाइयों की तलाश जारी रही। कबर लिखे जाने तक दोनों भाइयों का कुछ पता नही चल सका। जानकारी के अनुसार सुरसा थाना क्षेत्र सुजौरा गाँव निवासी चंद्रपाल व् सौरभ पुत्रगण धरम गज रक्षाबंधन का त्यौहार मनाने बाइक से जा रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक ऐंचा मऊ पुल पर पहुंची तो पुल टूटा होने के कारण उनकी बाइक नहर में जा गिरी। हादसा होते ही पास के लोगों ने दौड़कर बचाने का  प्रयास किया।मामले की सूचना थाना  पुलिस को दी गई। कुछ देर बाद गोताखोरों को बुलाकर नहर में डूबे भाइयों की खोजबीन करायी गयी लेकिन काफी प्रयास के वाबजूद खबर लिखे जाने तक कुछ भी पता न चल सका।