दैनिक अयोध्या टाइम्स ब्यूरो जालौन
राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त की जयंती पर सोमवार को गहोई नवयुवक मंडल के जिला अध्यक्ष आकाश गहोई के अध्यक्षता में पौधारोपण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर नवागंतुक पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह और विशिष्ठ अतिथि गौरीशंकर वर्मा सदर विधायक और जिलाध्यक्ष रामेन्द्र सिंह सेंगर बना जी भी पहुचे।कार्यक्रम शहर के माता पुरा मोहल्ला में स्थित मैथिलीशरण गुप्त पार्क में संपन्न हुआ इस दौरान पार्क के संरक्षक अशोक गुप्ता 'महाबली' भी मौजूद रहे । कार्यक्रम की शुरुआत पुलिस अधीक्षक ने पौधारोपण करके की इसके बाद विधायक और जिलाध्यक्ष ने भी पौधा रोपण किए । सभी अतिथियों ने राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त की रचनाओं के विषय में चर्चा की । इस दौरान प्रशांत गुप्ता (बॉबी) राम प्रकाश शर्मा (बबलू काका) नीरज अग्रवाल, विशाल गुप्ता, आदित्य तिवारी, शक्ति गहोई, विधायक प्रतिनिधि प्रशांत तिवारी आदि मौजूद है ।