हिमांशु प्रताप सिंह ब्यूरो पीलीभीत
भाइयों ने बहनों को रक्षा सूत्र बांधने के बाद रक्षा का दिया वचन।
पूरनपुर।रक्षाबंधन का पर्व नगर व देहात क्षेत्रों में धूमधाम के साथ मनाया गया। बहनों ने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर रक्षा का संकल्प दिलाया। भाई बहनों के घर जाने के लिए सुबह से ही घर से निकल पड़े मौसम खराब होने के चलते भी सड़कों पर वाहन दौड़ते रहे मौसम भी भाइयों को बहनों के घर जाने से नहीं रोक सका। बरसात होने के बाद भी सड़कों पर आवाजाही होती रही। रक्षाबंधन का त्यौहार सोमवार को धूमधाम के साथ मनाया गया आज सुबह तैयार हो कर कलाई पर राखी बांधने से पहले बहनों ने भाइयों का मुंह मीठा किया और तिलक लगाया। भाइयों ने बहनों की रक्षा का संकल्प लिया शहर से लेकर देहात तक मिठाई की दुकानें पर काफी भीड़ देखी गई। बहनों ने मिठाई और राखी की दुकान पर जमकर की खरीदारी और सुबह खुशी से बाइक से बहने भाई के घर पहुची कहीं-कहीं भाइयों ने बहन के घर जाकर राखी बंधबाई पूरे दिन रक्षा का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया बच्चों में भी रक्षाबंधन का उल्लास देखने को मिला बहनो ने भाईयो की लंबी उम्र के लिए दुआ मांगी रक्षाबंधन का त्यौहार।घुघचाईं, दिलावरपुर सिमरिया बंजारीया कासगंज गुलड़िया बलरामपुर आदि गांव में रक्षाबंधन पर बहन से राखी बंधबाने के बाद लोगों ने खीर पुरी आदि परंपरागत पकवानों को छककर खाया।