पुलिलस ने इस तरह पकड़ा कातिल
प्रभारी निरीक्षक हरेंद्र मिश्र ने बताया कि रामपुर राजा गांव स्थित गन्ने के खेत में शुक्रवार को 30 वर्षीय एक महिला का शव मिला। वह गुरुवार की रात से गायब थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला की मौत गला दबाकर किए जाने की बात सामने आई। मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने विवेचना शुरू की। इस दौरान महिला के पट्टीदार संदीप चौहान की भूमिका संदिग्ध पाई गई। घटना वाली रात महिला के मोबाइल पर उसने कई बार फोन किया था। पुलिस संदीप की तलाश में जब उसके घर गई तो वह गायब मिला। उसका मोबाइल भी बंद बता रहा था। सोमवार को सुबह लगभग 10 बजे तमकुहीराज स्थित ओवरब्रिज के समीप उसके होने की सूचना पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
महिला बनाने लगी थी दूरी
पूछताछ में उसने बताया कि महिला का पति बाहर रह कर मजदूरी करता है। पड़ोसी व पट्टीदार होने के कारण उसका महिला के घर आना-जाना था। दोनों के बीच संबंध थे। इस बात की जानकारी गांव के लोगों को होने पर महिला अब दूरी बनाने लगी थी। इससे परेशान होकर उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई। तय योजना के तहत घटना वाली रात उसे फोन कर गांव के बाहर बुलाया पर वह नहीं आई। कई बार फोन करने के बाद वह अाई। बातचीत करते हुए उसे कुछ दूर ले गया। माैका देख गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और शव को बगल स्थित गन्ने के खेत में फेंक फरार हो गया। प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि आरोपित को अदालत ले जाया गया, वहां से उसे जेल भेज दिया गया।