Monday, August 3, 2020

अयोध्या शिलान्यास कार्यक्रम में प्रधानमंत्री की भागीदारी असंवैधानिक - जेड0के0 फैज़ान

संविधान की संरचना लोकतांत्रिक व धर्मनिरपेक्ष व्यवस्था पर आधारित है।


खेतासराय(जौनपुर):- पीपुल्स अवेयरनेस फोरम के जनरल सिकरेट्री व सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता जेड0के0 ने पत्रकारों से वार्तालाप के दौरान देश के संवैधानिक मूल्यों के खिलाफ सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों पर टिप्पणी करतते हुए कहा कि अयोध्या शिलान्यास कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी की भागीदारी असंवैधानिक है संविधान की संरचना धर्मनिरपेक्षता पर आधारित है। और धर्मनिरपेक्षता शब्द स्पष्ट रूप से इसके शुरुआती शब्दों में लिखा गया है। जिसे प्रधानमंत्री द्वारा शपथ ली गई है। 


उन्होंने कहा कि यह सच है कि अतीत में मोदी जी आरएसएस के सदस्य रहे   उन्होंने मस्जिद को शहीद करने और उसके स्थान पर मंदिर बनाने के संघर्ष में भाग लिया। लेकिन अब वह इस देश के प्रधानमंत्री हैं और प्रधानमंत्री किसी एक वर्ग या धर्म के नहीं हैं। ऐसे में उन्होंने अयोध्या जाकर मन्दिर बनवना और एक मन्दिर की आधारशिला रखना, सरकार की पूरी लोकतांत्रिक और धर्मनिरपेक्ष व्यवस्था के खिलाफ है। 


उन्होंने अफसोस जताते हुए कहा कि लेकिन यहां सांप्रदायिकता आंखें मूंदे हुए है इसलिए मोदी जी को नफरत फैलाने के अलावा कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है।श्री फैज़ान ने याद किया कि स्वर्गीय हेमवती नंदन बहुगुणा जी जब वह मुंबई में एक सरकारी भवन के उद्घाटन के अवसर पर केंद्र सरकार में संचार मंत्री थे, उन्होंने धार्मिक संस्कारों के अनुसार मौके पर नारियल जलाने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है, या तो इस इमारत का उद्घाटन सभी धर्मों के धार्मिक संस्कारों से होगा या किसी के अनुसार नहीं होगा।
                
5 अगस्त को शिलान्यास कार्यक्रम पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यह एक धार्मिक मुद्दा है। लेकिन अब यह सवाल पूछा जाना चाहिए कि मंदिर बनाने का तरीका स्पष्ट है। इस शिलान्यास का आग्रह क्या था। कोरोना महामारी समाप्त होने के बाद भी काम किया जा सकता था। उन्होंने कहा कि एक तरफ लॉकडाउन इतना गंभीर था कि मुसलमानों को ईद के मौके पर एक बार में पांच से अधिक लोगों को नमाज अदा करने की अनुमति नहीं थी। दूसरी ओर अयोध्या में एक भीड़ इकट्ठा हो रही है। जिसमें देश के प्रधानमंत्री भी भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि वास्तव में केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण आज देश में करोड़ों लोग बेरोजगार हो गए हैं। 


सरकार लोगों की नाराजगी से बचने के लिए इस तरह की चालाक रणनीति का सहारा ले रही है। देश की आर्थिक व्यवस्था अराजक हो गई है। उन्होंने कहा कि पहले तब्लीगी जमात, फिर सरकार पाकिस्तान और चीन और अब अयोध्या में शालीनता जैसे मुद्दों का प्रचार करके लोगों का ध्यान वास्तविक मुद्दे से हटाने की कोशिश कर रही है। यह सबसे बड़ी शर्म की बात है। मुद्दा यह है कि पिछले एक पखवाड़े से मीडिया उसी चीज और प्रसारण में व्यस्त है। जैसे कि मुसलमान अभी भी इसे बाधित करने में सक्रिय हैं। उन्होंने चिंता व्यक्त की कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ऐसे कार्यक्रमों का एक नियमित हिस्सा है। प्रसारण जो मुसलमानों के जख्मों को सलाम कर रहा है और यह आपसी भाईचारे और देश के हित में नहीं है


मां की बरसी पर शारदा में स्नान करने व जल लेने गए दो भाई शारदा मे डूवे एक को ग्रामीणों की मदद से निकाला दुसरे की तलाश जारी

ठा. अमित सिंह
दैनिक अयोध्या टाइम्स क्राईम रिपोर्टर पीलीभीत


तहसील कलीनगर क्षेत्र के गांव नौजलिया नकटहा के रहने वाला युवक सुशांत वैद्य पुत्र समरेश वैद्य अपने मामा और भाई के साथ अपने मां की बरसी पर पर शारदा में स्नान करने व जल लाने गए थे वही अचानक शारदा में स्नान करने के दौरान युवक सुशांत व उसके भाई का पैर फिसल गया पैर फिसलने के बाद युवक शारदा में डूबने लगे मौके पर मैजूद ग्रामीणों ने एक युवक को वहार निकाल लिया और दुसरा युवक नदी में वहाव अधिक होने के चलते कुछ पता नहीं लग सका ग्रामीणों ने इसकी जानकारी SSB व पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस व SSB लगातार शारदा नदी में दुसरे युवक की तलाश कर रही है रम नगरा चौकी इंचार्ज संजय सिंह यादव भी मौके पर खोजबीन पर आ रहे हैं


अमरिया दबंग व्यक्तियों ने पैसे के लेनदेन पर पत्रकार व उसके परिजनों से घर मे घुसकर अबैध हथियारों के साथ की मारपीट

ठा. अमित सिंह दैनिक अयोध्या टाइम्स क्राईम रिपोर्टर पीलीभीत


पीलीभीत थाना अमरिया क्षेत्र के ग्राम भौनी का मामला जहां भौनी निवासी दबंग मंसूर अली पर भौनी निवासी पत्रकार ज़ाहिद अली के 20000 रु आ रहे थे जिसका काफी समय से उससे कहा जा रहा था वह टाल मटोल करता रहा जब दूसरे लोगों से कहा कि पैसे दिलवा दो तब दबंग मंसूर अली बौखला कर अपने लड़को ब भाइयों को लेकर अवैध हथियारों के साथ घर पर आ गया और गंदी गंदी गालियां देने के साथ घर के लोगों के साथ व घर की औरतों के साथ मारपीट की जिसमे उसके भाई मोइन अली, व मोहम्मद नईम,और उसके पुत्र अरबाज अली,शहबाज अली,व उसका साथी मोहम्मद आसिम पुत्र कासिम अली व कुछ अन्य लोग थे रात के समय मे जिनकी पहचान नही हो सकी। दबंग मंसूर अली आये दिन गांव में भी लोगों को गालियाँ देता रहता है कोई भी उसके मुंह नही लगता है क्योंकि ये दबंग है व उसके छः भाई हैं और उसके छः लड़के है सब गाँव मे अपनी दबंगई दिखाते रहते हैं ये गांव में साम्प्रदायिक रंग भी देने की कोशिश करता रहता है ये पहले रोड होल्डअप की घटना को भी अंजाम दे चुका है इसके संपर्क हिस्ट्रीशीटरों से रहते हैं जिनका इसके घर आना जाना लगा रहता है उसके अलावा ये अभी गौकशी के मामले में संलिप्त पाया गया था जिसकी शिकायत पर एक वार इसके घर पर डायल 112 पुलिस भी आई थी लेकिन इसने पुलिस के आने पर दरवाजा बंद करके सारा माल ठिकाने लगा दिया और काफी समय मे दरवाजा खोला जिसपर पुलिस को गुमराह करके बोला मैं नहा रहा था अगर ये नहा रहा था तो इसके बच्चे व औरते सब घर पर थे किसी ने दरवाजा क्यों नही खोला ये ऐसे ही बच निकलता है गांव में कोई भी इसके मुंह नही लगता है इसकी दबंगई की बजह से अगर कोई भी पुलिस को खवर करने को कहता है तब ये उसे जानमाल की धमकी देता है इसलिए कोई भी इसकी शिकायत नही करता है आज भी इसने मारपीट के बाद ये धमकी देता हुआ गया है कि अगर कुछ किया मेरा तो समझ लेना एक एक को काटकर फेंक दूँगा जिसकी सूचना पीड़ित ने डायल 112 को दी जो मौके पर पहुंची और उसके बाद पीड़ित ने थाना अमरिया जाकर इसकी लिखित तहरीर देकर पुलिस से कार्यवाही की मांग की है पीड़ित व उसके परिवार को दबंग मंसूर अली पुत्र मकसूद अली,से जान माल का खतरा है और ये गांव की एक बदचलन औरत से झूंठे मुकदमे में फ़साने की धमकी देता है यूपी सरकार की इतनी सख्ती के बाबजूद भी दबंग अपनी दबंगई से बाज नही आ रहे हैं अगर समय रहते ऐसे लोगों पर कार्यवाही नही की जाती है तो ऐसे लोग समाज के लिए खतरा वन सकते हैं और किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं।ऐसे लोगों पर सख्त कार्यवाही करके समाज को सुरक्षित किया जाये


रक्षाबंधन के त्यौहार पर सेहरामऊउत्तरी  पुलिस पूरी तरीके से निभा रही है अपनी ड्यूटी

ठा. अमित सिंह दैनिक अयोध्या टाइम्स क्राईम रिपोर्टर पीलीभीत


 पीलीभीत पूरनपुर थाना सेहरामऊ उत्तरी के ग्राम जोगराजपुर से जहां सेहरामऊ उत्तरी की पुलिस पूरी तरीके से मुस्तैद वा सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सभी को रहने की सलाह दी बा वहां से आने जाने वाले लोगों को मार्केट में बिना मास्क लगाए जाने वाले लोगों को मास्क लगाकर रहने को आगाह किया कोरोना जैसी महामारी के चलते पूरे देश में  मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है जिसको देखते हुए थाना सेहरामऊ उत्तरी की पुलिस पूरी तरीके से अपनी ड्यूटी का निर्वाहन कर रही है